Cororna Virus: कोरोना वायरस के संकट के बीच महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में रह रहे प्रवासी लोगों को बड़ी राहत दी है। महाराष्ट्र राज्य आवास विभाग ने शुक्रवार को मकान मालिकों से कम से कम तीन महीने तक किरायेदारों से किराया वसूली को टालने के लिए कहा है। तीन महीने के किराया ना देने पर भी मकान मालिक  उन्हें मकान से खाली करने के लिए नहीं कह सकते हैं। अगर मकान मालिक ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में फंसे मजदूरों को देखते हुए यह कदम उठाया है। राज्य में मौजूद भारी संख्या में मजदूरों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं किराया ना देने पर मकान मालिक उन्हें घर से बेदखल ना कर दें।

वहीं दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को सभी प्रभारी मंत्रियों से कहा कि वे लॉकडाउन के दौरान गरीबों को सुचारू रूप से अनाज वितरण सुनिश्चित करें ताकि सरकार को अनावश्यक रूप से कोई बदनामी नहीं झेलनी पड़े। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य के वित्त मंत्री पवार ने प्रभारी मंत्रियों को पत्र लिखकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लाभार्थियों की शिकायतों को तुरंत हल करने की हिदायत दी है।

Corona Virus in India Live Updates 

मंत्रियों को लिखे पत्र में पवार ने कहा कि पीडीएस के तहत खाद्य भंडार 3.87 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 7.74 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि 1.52 लाख मीट्रिक टन अनाज जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराया गया है।पवार ने पत्र में कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि गरीबों को पर्याप्त मात्रा में अनाज मिले और उन्हें सुव्यवस्थित तरीके से वितरित किया जाए ताकि कोई भी भूखा नहीं रहे।’’

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले तीन हजार को पार कर चुके हैं। इनमें एक हजार से ज्यादा मामले अकेले राजधानी मुंबई से थे। मुंबई के धारावी में भी कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां अब तक 86 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?