देश में कोरोना वायरस बेहद तेजी से फैल रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़े दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए वायरस की जांच के लिए सरकार ने रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया था। लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने फिलहाल इनके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने सोमवार को बताया कि यह किट सही से काम नहीं कर रही हैं और इसे सप्लायर्स को वापस कर देना चाहिए।
क्या है रैपिड टेस्ट –
रैपिड टेस्टिंग कोरोना के संक्रमण की जांच करने वाला एक ऐसा टेस्ट है जो ज्यादा समय नहीं लेता। आरटी-पीसीआर टेस्ट जो कोरोना के परीक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाता है वह टेस्ट का परिणाम देने में 8 से 9 घंटे का समय लेता है। लेकिन रैपिड टेस्टिंग किट यह काम मात्र 30 मिनट से भी कम समय में कर देती है। भारत ने ये किट चीन से इम्पोर्ट किए थे। लेकिन अब रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट की एक्यूरेसी में गड़बड़ी पाई गई है और इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।
Coronavirus in India Live Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े सभी लाइव अपडेट….
आरटी-पीसीआर और सेरोलॉजिकल टेस्ट में अंतर –
दो प्रक्रियाओं के बीच अंतर यह है कि आरटी-पीसीआर परीक्षण रोगी के नाक या गले से वायरस को खोजता है। वहीं सेरोलॉजिकल टेस्ट जिसे रैपिड टेस्ट भी कहा जाता है। आमतौर पर रक्त में एंटीबॉडी की तलाश करता है, जो शरीर में वायरस से लड़ने के लिए विकसित होता है। रक्त में दो घटक होते हैं, रक्त कोशिकाएं और मैट्रिक्स जिसे प्लाज्मा भी कहते है। प्लाज्मा पूरे रक्त के घटकों को घाटा देता है जिसके कारण थक्के बन जाते है, इसे सीरम कहते हैं। इसी सीरम का परीक्षण सेरोलॉजिकल टेस्ट में किया जाता है।
पीसीआर-आधारित परीक्षण में क्यों लगते हैं 9 घंटे –
सेरोलॉजिकल टेस्ट तेजी से होता है। इसमें 30 मिनट से कम समय लगता है। जबकि पीसीआर-आधारित परीक्षण में नौ घंटे लगते हैं। इस टेस्ट में इतना समय इसलिए लगता है क्योंकि यह पता लगाने के लिए कि वायरस किस परिवार का है नाक या गले का परीक्षण पहले एक स्क्रीनिंग टेस्ट के अधीन किया जाता है। यदि यह परीक्षण पुष्टि करता है कि यह एक कोरोनावायरस है, तब दूसरा टेस्ट किया जाता है। जिसके माध्यम से पता लगाया जाता है कि क्या यह नॉवल कोरोनावायरस SARS-CoV2 है।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?