आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार हुए हैं। आशुतोष ने अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी के एक बयान को लेकर उनके संस्कार पर सवाल उठाए हैं। आशुतोष ने ट्वीट कर नक़वी का एक बयान शेयर किया है जिसमें वे राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर टिप्पणी कर रहे हैं। जैसे ही आशुतोष ने यह ट्वीट किया लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
आशुतोष ने ट्वीट में लिखा “ये है बीजेपी के कैबिनेट मिनिस्टर का भाषा संस्कार !!!” उसके यह ट्वीट करते ही ट्रोल्स ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा “ये हैं पूर्व पत्रकार, पूर्व आप नेता कलुतोष, अब शायद कांग्रेस में जाना चाहते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा “आशुतोष अपने बारे में भी दो शब्द कह दे। वैसे मेरे हिसाब से तू पत्रकार नहीं बल्कि कांग्रेस का प्रवक्ता बन गया है।” एक ने लिखा “लो अब सोनिया गांधी को राहुल की अम्मी भी नहीं बोल सकते, आप ही बताओ क्या नाम ले के पुकारना है।”
ये हैं पूर्व पत्रकार, पूर्व आप नेता कलुतोष, अब शायद कोंग्रेस में जाना चाहते हैं।
— Fighting Against Chinese Viruses (@sBHm1) May 10, 2020
आशुतोष अपने बारे में भी दो शब्द कह दे। वैसे मेरे हिसाब से तू पत्रकार नहीं बल्कि कांग्रेस का प्रवक्ता बन गया है।
— Sanjeev kumar (@Sanjeev_k1234) May 10, 2020
लो अब सोनिया गांधी को राहुल की अम्मी भी नहीं बोल सकते
आप ही बताओ क्या नाम ले के पुकारना है— Ravina % follow back (@Ravinapatel27) May 10, 2020
कोरोना को लेकर कांग्रेस पार्टी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार से लगातार सवाल पूछ रहे हैं। इसपर मुख़्तार अब्बास नक़वी ने राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा था कि वह अपनी मम्मी के पीएमओ और मोदी के पीएमओ में अंतर समझें। केंद्रीय मंत्री ने कहा “‘मुझे लगता है कि राहुल बाबा को मम्मी जी का पीएमओ याद आ रहा है मोदी जी का पीएमओ समझ नहीं आ रहा है। उनकी मम्मी जी के पीएमओ और मोदी जी के पीएमओ में जमीन आसमान का फर्क है।”
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।

