दिल्ली में कोविड-19 के 1061 नए मामले आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या 1.62 लाख से ज्यादा हो गयी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत हो गयी । शहर में संक्रमण से मृतकों की संख्या 4,313 हो गयी है। पिछले सप्ताह से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बारे में सवाल पूछे जाने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि शहर में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से नीचे है।

बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कुल 11,910 जांच की गयी है । इनमें आरटी-पीसीआर, सीबीनेट, ट्रूनेट विधि से 3,826 नमूनों की जांच की गयी जबकि 8,084 जांच रैपिड एंटीजन पद्धति से की गयी। दिल्ली में कुल 14,43,004 जांच हो चुकी है । इसी बीच, तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 5967 नए मामले आए तथा 97 और मरीजों की मौत हो गयी । राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,85,352 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 6614 हो गयी है ।

चेन्नई से 1278, चेंगलपेट से 306, कांचीपुरम से 226, तिरूवल्लूर से 320 मामले आए । बाकी मामले राज्य के अन्य जिलों से आए । राज्य में 25 जुलाई को संक्रमितों की संख्या दो लाख पार कर गयी थी। सोमवार को 70,023 नमूनों की जांच की गयी । राज्य में अब तक कुल 42,76,640 नमूनों की जांच हो चुकी है । राज्य में 53,282 मरीजों का उपचार चल रहा है औ

उधर, यूपी के प्रयागराज में सोमवार को 260 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इससे यहां अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 7477 पहुंच गई। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कोरोना से संक्रमित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जिससे यहां अभी तक संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 123 पहुंच गई है।

वहीं, एक सितंबर से शुरू हो रहे लॉकडाउन में छूट के चौथे चरण ‘अनलॉक 4’ में मेट्रो ट्रेन सेवाओं को परिचालन की अनुमति दिये जाने की संभावना है लेकिन स्कूलों और कॉलेजों के निकट भविष्य में खुलने की संभावना नहीं है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, बारों को भी अपने काउंटर पर शराब बेचने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन यह इजाजत ग्राहकों द्वारा उसे घर लाने के लिए होगी। अब तक बारों को खुलने की अनुमति नहीं दी गयी है।

एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस लॉकडाउन में क्रमिक छूट के चौथे चरण ‘अनलॉक 4’ की जब शुरुआत होगी तब एक सितंबर से मेट्रो रेल सेवाओं को परिचालन की अनुमति दी जा सकती है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मार्च में मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गयी थी। इस महामारी की वजह से देश में अब तक 31 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।

देश में कोविड-19 के 23 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में जितने मरीज हैं उससे तीन गुना लोग ठीक हो चुके हैं और मृत्यु दर घटकर 1.85 प्रतिशत पर आ गयी है। ये जानकारियां देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि एक दिन में 57,469 मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक कुल 23,38,035 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं । ठीक होने की दर भी 75.27 प्रतिशत हो गयी है ।

Live Blog

06:13 (IST)25 Aug 2020
सिक्किम में 43 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि

सिक्किम में सोमवार को 43 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,446 हो गई है। सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण अधिकारी सोनम भूटिया ने बताया कि 42 नये मामले अकेले पूर्वी सिक्किम जिले में आए हैं जबकि पश्चिम जिले में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

05:50 (IST)25 Aug 2020
कर्नाटक में कोविड-19 के 5,851 नये मामले सामने आए, और 130 की मौत

कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 5,851 नये मरीज आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,83,665 हो गई। हालांकि, इस अवधि में 8,016 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस से 130 और लोगों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 4,810 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

03:20 (IST)25 Aug 2020
पुडुचेरी में 3753 एक्टिव केस

पुडुचेरी में कोरोना के कुल मामले 10,859 हो गए हैं। 3753 एक्टिव केस हैं और 6942 मरीज रिकवर हो गए हैं। राज्य में 164 मरीजों की मौत हुई है।

02:15 (IST)25 Aug 2020
महाराष्ट्र पुलिस के 139 जवानों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी

महाराष्ट्र पुलिस में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 120 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक पुलिसकर्मी की संक्रमण के चलते मौत हो गई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र पुलिस में अब कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 13716 हो गया है। राहत की बात ये है कि इनमें से 2528 मरीज ही एक्टिव हैं और बाकी 11049 पुलिसकर्मी रिकवर हो चुके हैं। महाराष्ट्र पुलिस के 139 जवानों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है।

22:42 (IST)24 Aug 2020
कोरोना महामारी के बाद अभ्यास बहाल करने वाला कोलकाता का पहला फुटबॉल क्लब बना मोहम्मडन स्पोर्टिंग

कोरोना वायरस महामारी के बाद अभ्यास बहाल करने वाला मोहम्मडन स्पोर्टिंग कोलकाता का पहला फुटबॉल क्लब बन गया । उसके खिलाड़ियों ने कोच यान लॉ के साथ अभ्यास शुरू किया । शुरूआती सत्र में नये खिलाड़ियों की मौजूदा सदस्यों से पहचान कराई गई जिसके बाद फिटनेस सत्र हुआ । मोहम्मडन स्पोर्टिंग और भवानीपुर एससी दूसरी श्रेणी के क्वालीफायर में भाग ले रहे हैं । उन्होंने पिछले सप्ताह प्रदेश के खेलमंत्री अरूप बिस्वास से मुलाकात की जिसके बाद अभ्यास की अनुमति दी गई ।

21:32 (IST)24 Aug 2020
हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर कोरोना वायरस से संक्रमित

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए । खट्टर ने छह दिन पहले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया था। शेखावत भी संक्रमित पाए गए थे। खट्टर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आज जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं । मेरी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है । ’’ उन्होंने अपने सहयोगियों और संबद्ध लोगों से अपील की है, ‘‘पिछले सप्ताह से मेरे संपर्क में आए लोग जांच करा लें। मैं करीबी संपर्क में आए सभी लोगों से तुरंत पृथक-वास में चले जाने का अनुरोध करता हूं।’’ नयी दिल्ली में सतलुज यमुना लिंक नहर मुद्दे पर शेखावत के साथ बैठक के बाद खट्टर ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 की जांच करायी थी लेकिन संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी।

21:17 (IST)24 Aug 2020
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 11,015 नये मरीज सामने आए, पांच लाख ठीक हुए

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 11,015 नये मरीज सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या सात लाख के करीब यानी 6,93,398 हो गई है। महाराष्ट्र में 17 अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या छह लाख के पार चली गई थी और मंगलवार को महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या सात लाख के पार होने के आसार हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से 212 और लोगों की मौत दर्ज की गई है जिन्हें मिलाकर महाराष्ट्र में अबतक 22,465 लोग अपनी जान इस महामारी में गंवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 14,219 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या पांच लाख के पार यानी 5,02,490 तक पहुंच गई है। अधिकारी के मुताबिक इस समय राज्य में 1,68,126 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को राजधानी मुंबई में 743 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 20 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई।

20:16 (IST)24 Aug 2020
कोविड-19 से संक्रमित पार्श्वगायक एस पी बालासुब्रमण्यम जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं: अस्पताल

कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे लोकप्रिय पार्श्वगायक एस पी बालासुब्रमण्यम जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। यहां उनका इलाज कर रहे अस्पताल ने सोमवार को यह जानकारी दी। एमजीएम हेल्थकेयर की सहायक निर्देशक डॉ. अनुराधा भाष्करण ने बताया कि प्रख्यात गायक ‘ सघन चिकित्सा कक्ष में जीवनरक्षक प्रणाली और इसीएमओ (एक्स्ट्राकोरपोरेरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजिनेशन) पर बने हुए हैं। उन्होंने एक बुलेटिन में कहा कि बालासुब्रमण्यम की ‘वर्तमान चिकित्सकीय दशा स्थिर है और बहुविषयक क्लीनिकल टीम उनपर लगातार नजर बनायी हुई है।’ अपने पिता के वायरस संक्रमण से मुक्त होने और उनकी स्थिति स्थिर होने का बयान जारी करने के बाद गायक के बेटे चारण ने बाद में वीडियो संदेश में सफाई दी। 

19:26 (IST)24 Aug 2020
नोएडा में 20,000 प्रवासी श्रमिकों के रहने की व्यवस्था कर रहे हैं सोनू सूद

अभिनेता सोनू सूद ने सोमवार को कहा कि वह नोएडा में बीस हजार प्रवासी श्रमिकों के रहने की व्यवस्था कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके घर भेजने में सहायता करने को लेकर प्रशंसा पाने वाले सूद ने यह खबर इंस्टाग्राम पर साझा की। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पहल ‘प्रवासी रोजगार’ के तहत इन श्रमिकों को नोएडा के कपड़ा कारखानों में रोजगार भी दिलाया गया है।

सूद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मुझे खुशी है कि अब 20,000 प्रवासी श्रमिकों के रहने की व्यवस्था कर रहा हूं। इन श्रमिकों को प्रवासी रोजगार के तहत नोएडा के वस्त्र कारखानों में रोजगार भी दिलाया गया है। एनएईसी अध्यक्ष श्री ललित ठकराल की सहायता से हम सब मिलकर चौबीस घंटे प्रवासी रोजगार के लिए काम कर रहे हैं।” सूद ने यह भी आश्वासन दिया कि श्रमिकों को स्वच्छ आवासीय सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। सूद ने देश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार हासिल करने में मदद के लिए हाल ही में एक ऐप भी जारी किया था।

18:54 (IST)24 Aug 2020
कोविड-19ः देश में अब तक लगभग 3.59 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी

भारत में अब तक कुल 3.59 करोड़ लोगों की कोविड-19 जांच हो चुकी है और जांच की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में दस लाख की आबादी पर परीक्षण की संख्या बढ़कर 26,016 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत समय पर कोविड-19 रोगियों की पहचान और तेज जांच के बल पर महामारी से निपट रहा है।

देश में संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 23 लाख से अधिक हो गई है, जिसके बाद ठीक होने की दर 75 प्रतिशत से अधिक हो गई है। जबकि मृत्युदर में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है और अब यह 1.85 प्रतिशत रह गई है।

17:49 (IST)24 Aug 2020
महाराष्ट्र पुलिस में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 120 नए मामले

महाराष्ट्र पुलिस में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 120 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक पुलिसकर्मी की संक्रमण के चलते मौत हो गई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र पुलिस में अब कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 13716 हो गया है। राहत की बात ये है कि इनमें से 2528 मरीज ही एक्टिव हैं और बाकी 11049 पुलिसकर्मी रिकवर हो चुके हैं। महाराष्ट्र पुलिस के 139 जवानों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है।

17:06 (IST)24 Aug 2020
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष, दो विधायकों और छह कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने से दो दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और भाजपा के दो विधायकों की जांच में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा के छह कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। विज ने पीटीआई-भाषा से कहा, “विधानसभा अध्यक्ष (गुप्ता) तथा विधायक असीम गोयल और राम कुमार की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।”

16:25 (IST)24 Aug 2020
कोविड-19: बेंगलुरु में होटलों की प्रति कमरा आय में बड़ी गिरावट

कोविड-19 महामारी की वजह से प्रमुख शहरों में होटलों की ‘प्रति उपलब्ध कक्ष आय’ में सबसे अधिक गिरावट बेंगलुरु में आई है। संपत्ति परामर्श कंपनी जेएलएल इंडिया की सोमवार को जारी होटल रिकवरी गाइड-बेंगलुरु के अनुसार, वर्ष से तारीख, जुलाई-2020 (जनवरी से जुलाई) के दौरान सालाना आधार पर होटलों की आरईवीपीएआर (प्रति उपलब्ध कक्ष आय) 59 प्रतिशत घटी है। रिपोर्ट में हालांकि कहा गया है कि 2020 की चौथी तिमाही से प्रति उपलब्ध कमरे पर आय में सुधार होगा क्योंकि सरकार धीरे-धीरे लॉकडाउन अंकुशों को हटा रही है और घरेलू यात्रा की स्थिति सुधर रही है।

16:19 (IST)24 Aug 2020
त्रिपुरा में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 8,920 हुई

त्रिपुरा में 200 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,920 हो गई है। इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 73 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को यहां अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज में 73 वर्षीय रोगी की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब भी 2,488 लोग इलाजरत हैं। वहीं, 6,341 लोग स्वस्थ हो गए हैं। 73 रोगियों की मौत हो चुकी है। 18 रोगी दूसरे राज्यों में चले गए हैं।

15:33 (IST)24 Aug 2020
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी डीप कोमा में, हालत स्थिर

नई दिल्ली के सैन्य अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी डीप कोमा और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनकी हालत में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, उनके जरूरी पैरामीटर स्थिर हैं। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति ने बीती 10 अगस्त को सैन्य अस्पताल में मस्तिष्क में क्लॉट की सर्जरी करायी थी। पूर्व राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे।

14:16 (IST)24 Aug 2020
पुडुचेरी में कोरोना के 10859 मामले

पुडुचेरी में कोरोना के कुल मामले 10,859 हो गए हैं। 3753 एक्टिव केस हैं और 6942 मरीज रिकवर हो गए हैं। राज्य में 164 मरीजों की मौत हुई है।

14:13 (IST)24 Aug 2020
पीएम केयर्स फंड के पैसे से बिहार में बनेंगे कोरोना अस्पताल

पीएमओ इंडिया ने ट्वीट कर बताया है कि पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने बिहार में अस्थायी कोरोना अस्पताल बनाने के लिए फंड जारी करने का फैसला किया है। इस फंड से पटना और मुजफ्फरपुर में 500 बेड के अस्थायी अस्पताल बनाए जाएंगे। इन अस्पतालों को डीआरडीओ द्वारा बनाया जाएगा। जिससे राज्य में कोरोना मरीजों के इलाज की स्थिति और बेहतर होगी।

13:36 (IST)24 Aug 2020
हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5022 हुआ

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 21 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीज 5022 हो गए हैं। इनमें से 1485 एक्टिव और 3461 रिकवर केस हैं। राज्य में अब तक 27 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।

13:36 (IST)24 Aug 2020
तेलंगाना में कोरोना के 1842 नए मामले

तेलंगाना में कोरोना के 1842 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 6 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। हालांकि राहत की बात ये है कि 1825 मरीज ठीक भी हो गए हैं। राज्य में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,091 हो गई है। इनमें से एक्टिव केस की संख्या 22919 है। राज्य में अब तक कुल 761 लोगों की जान कोरोना के चलते गई है।

13:16 (IST)24 Aug 2020
केरल विधानसभा का सत्र शुरू, फेस शील्ड मास्क के साथ ही दी गई विधायकों को एंट्री

कोरोना माहमारी के बाद केरल विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए विधायकों को फेस शील्ड मास्क दिए गए। इसके साथ ही सभी विधायकों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट भी कराया गया।

13:12 (IST)24 Aug 2020
देश में मई के मुकाबले 10 गुना बढ़े कोरोना मरीज, फिर भी दो तिहाई बेड खाली

देश के कई राज्यों में कोरोना मरीज मई के मुकाबले करीब 10 गुना तक बढ़ गए हैं लेकिन राहत की बात ये है कि अस्पतालों में अभी भी दो तिहाई बेड खाली पड़े हैं। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर आशंका जतायी जा रही थी कि इससे अस्पतालों के सभी बेड भर जाएंगे, जिससे काफी परेशानी हो सकती है लेकिन सरकार द्वारा युद्धस्तर पर की गई तैयारियों के कारण अभी भी अस्पतालों में दो तिहाई बेड खाली पड़े हैं।

12:30 (IST)24 Aug 2020
अरुणाचल प्रदेश में 17 सुरक्षाकर्मियों समेत 40 नए कोरोना मरीज मिले

अरुणाचल प्रदेश में आज 17 सुरक्षाकर्मियों समेत कुल 40 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3263 हो गया है।

12:25 (IST)24 Aug 2020
दिल्ली के अस्पतालों में 74 फीसदी बेड खाली पड़े

दिल्ली की बात करें तो यहां करीब 74 फीसदी बेड खाली पड़े हैं। दरअसल कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने के बजाय होम आइसोलेशन में ज्यादा रखा जा रहा है। यूपी-बिहार जैसे राज्यों में तो 85 फीसदी कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं। हिन्दुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में 69, बिहार में 93, गुरुग्राम में 75, फरीदाबाद में 74, गाजियाबाद में 75 फीसदी बेड खाली पड़े हैं।

11:22 (IST)24 Aug 2020
महाराष्ट्र में कुल मरीजों का आंकड़ा 7 लाख के करीब पहुंचा

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,82,383 हो गई है। वहीं राज्य में माहमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,253 हो गई है। राज्य में इस समय कुल 1,71,542 मरीजों का इलाज चल रहा है और 4,88,271 मरीज ठीक हो चुके हैं।

10:57 (IST)24 Aug 2020
राजस्थान में कोरोना के 585 नए मामले, 6 की मौत

राजस्थान में कोरोना के आज 585 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 71194 हो गई है। वहीं कुल 961 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 55443 मरीज रिकवर हो चुके हैं और 14790 एक्टिव मरीज हैं।

09:57 (IST)24 Aug 2020
सीरम इंस्टीट्यूट को मिली वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविड-19 के संभावित टीके के दूसरे और तीसरे चरण का मानवीय क्लीनिकल परीक्षण करने की अनुमति दे दी गई है। यह अगले सप्ताह परीक्षण शुरू कर सकती है। इस बीच, आईसीएमआर भारत तथा विदेशों में कोविड-19 के टीके के विकास के बारे में जानकारी देने के लिए एक पोर्टल बना रहा है, जिस पर अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में जानकारी दी जाएगी।

09:56 (IST)24 Aug 2020
देश में निर्मित कोरोना के दो टीकों का पहला मानवीय चरण पूरा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारत को नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम वाला टीका इस वर्ष के अंत तक मिल जाएगा। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने हाल ही में बताया था कि कोविड-19 के दो स्वदेशी टीकों के मानवीय क्लीनिकल परीक्षण का पहला चरण पूरा हो गया है और परीक्षण दूसरे चरण में पहुंच चुका है। इनमें से एक टीके को भारत बायोटेक ने आईसीएमआर के साथ मिलकर विकसित किया है और दूसरा टीका जाइडस कैडिला लिमिटेड ने तैयार किया है।

09:10 (IST)24 Aug 2020
यूपी में कोरोना से 59 लोगों की मौत

यूपी में कोरोना से रविवार को 59 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से लखनऊ में 10 मरीजों की मौत हुई है। कानपुर में 8, प्रयागराज में 5 मरीजों की मौत हुई है।

07:42 (IST)24 Aug 2020
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हुए कोरोना संक्रमित

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं। इसी बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि दिल्ली में फिलहाल कोरोना पर हालात काबू में हैं।

07:41 (IST)24 Aug 2020
राजस्थान में कोरोना वायरस से 11 और मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या 955 हो गई है । राज्य में संक्रमण के 1345 नये मामलों के साथ संक्रमितों आंकड़ा 70609 पर पहुंच गया है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 11 और संक्रमितों की मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि राजधानी जयपुर में तीन जबकि बाड़मेर भरतपुर बीकानेर जालौर कोटा नागौर पाली टोंक में एक—एक मरीजों की मौत हुी है।

07:40 (IST)24 Aug 2020
बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 600 के पार

बिहार में नौ और मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 610 हो गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या बढकर 122156 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार के समस्तीपुर में छह, कटिहार में दो तथा पूर्णिया जिले में एक व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतक संख्या रविवार को बढ़कर 610 हो गयी।

06:18 (IST)24 Aug 2020
प्रयागराज में 238 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, चार व्यक्तियों की मृत्यु

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को 276 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इससे यहां अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 7217 पहुंच गई। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि रविवार को कोरोना से संक्रमित चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जिससे यहां अभी तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 120 हो गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को 51 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 2946 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं 1811 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में कोरोना का इलाज चल रहा है।

06:02 (IST)24 Aug 2020
कोविड-19 मरीज ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाने का प्रयास किया, अस्पताल कर्मचारियों ने बचाया

कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करवा रहे मानसिक रूप से अस्वस्थ 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने जबलपुर अस्पताल इमारत की तीसरी मंजिल से रविवार को कूदने का प्रयास किया, लेकिन वहां मुस्तैद कर्मचारियों ने उसे बचा लिया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कुलसचिव डॉ पी के कसार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदने ही वाला था कि अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे देख लिया और उसके प्रयास को नाकाम कर दिया।

05:46 (IST)24 Aug 2020
ब्रिटेन के चिकित्सा प्रमुखों ने स्कूलों को फिर से खोले जाने का समर्थन किया

ब्रिटेन के शीर्ष मुख्य चिकित्सा प्रमुखों ने रविवार को कहा कि स्कूली पढ़ाई से वंचित रह जाना कोविड-19 की तुलना में बच्चों के लिए ज्यादा जोखिम भरा है । उन्होंने अगले महीने से स्कूलों को फिर से खोलने की सरकार की योजना का जोरदार समर्थन किया है। इंग्लैंड के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) प्रोफेसर क्रिस व्हिटी ने स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के अपने समकक्षों के साथ सहमति जताते हुए कहा कि ंिजदगी का कोई भी पहलू जोखिम से मुक्त नहीं है। लंबे समय तक स्कूल से वंचित रहन्

03:44 (IST)24 Aug 2020
उत्तराखंड में कोविड-19 के 495 नये मामले सामने आये, पांच और मरीजों की मौत

उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 के 495 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर पन्द्रह हजार से अधिक हो गई। वहीं संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गई।

02:23 (IST)24 Aug 2020
दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1.61 लाख

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1,450 नए मामले सामने आए जिससे महानगर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.61 लाख से अधिक हो गयी। शहर में अबतक 4,300 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

01:35 (IST)24 Aug 2020
आंध्र प्रदेश में रविवार को 93 संक्रमितों की मौत

आंध्र प्रदेश में रविवार को 93 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में, रविवार सुबह नौ बजे तक संक्रमण से 7,449 लोग उबर गए जिसके साथ स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2.60 लाख हो गई। 

01:27 (IST)24 Aug 2020
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और मौत, 1345 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 11 और लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या 955 हो गई है । राज्य में संक्रमण के 1345 नये मामलों के साथ संक्रमितों आंकड़ा 70609 पर पहुंच गया है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 11 और संक्रमितों की मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि राजधानी जयपुर में तीन जबकि बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, जालौर, कोटा, नागौर, पाली, टोंक में एक-एक मरीजों की मौत हुई है।

23:00 (IST)23 Aug 2020
चीन ने कोविड-19 के टीके के आपात उपयोग की मंजूरी दी

चीन ने कुछ चुनिंदा घरेलू कंपनियों द्वारा विकसित कोविड-19 के टीकों के आपात उपयोग की आधिकारिक अनुमति दी है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। चीनी टीका प्रबंधन कानून पर आधारित आपात स्थिति उपयोग गैर मंजूर टीके को उन लोगों पर उपयोग करने की अनुमति देता है जिनके एक निश्चित अवधि में संक्रमित होने का अधिक खतरा है। चीन के कोरोना वायरस टीका विकास कार्य बल के प्रमुख झेंग झोंगवेई ने सरकारी सीसीटीवी से शनिवार को कहा , ‘‘हमने कई योजना पैकेज बनाये हैं जिनमें मेडिकल सहमति फॉर्म, निगरानी योजना के दुष्प्रभाव, बचाव योजना, मुआवजा योजना शामिल हैं। इनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आपात उपयोग का भलीभांति नियमन हो और इसकी निगरानी हो। ’’

22:50 (IST)23 Aug 2020
फिल्म, टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग बहाल करने के लिए जारी एसओपी का एकता, बोनी कपूर ने किया स्वागत

सिनेमा और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग बहाल करने के लिये केंद्र द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की घोषणा किए जाने का रविवार को एकता कपूर, बोनी कपूर और अशोक पंडित सहित अन्य फिल्म निर्माताओं ने सराहना की। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया प्रोडक्शन के लिये एसओपी एवं एहतियाती उपायों को दिशानिर्देशित करने वाले सिद्धांतों की घोषणा की है, ताकि कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोका जा सके। इसके तहत कैमरे के सामने आने वाले कलाकारों को छोड़ कर शेष लोगों के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना और मास्क पहनना जैसे नियमों का पालन करना शामिल है। एकता कपूर के टीवी कार्यक्रम जैसे ''कसौटी जिंदगी की'' और ''कुमकुम भाग्य'' की शूटिंग हाल ही में दोबारा शुरू की गई है। एकता ने कहा कि महामारी के बीच सामान्य कामकाज की ओर लौटने के मद्देनजर एसओपी एक महत्वपूर्ण कदम है।