Coronavirus 25 April 2020 Highlights: देश में कोरोनावायरस से मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 57 नई मौतों के साथ कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 775 पहुंच गया। इसके अलावा देशभर में कोरोना के कुल मामले 24,506 हो गए हैं। इनमें 18,668 एक्टिव केस हैं। इस बीच गृह मंत्रालय के रिहायशी और ग्रामीण इलाकों में दुकानें खोले जाने के आदेश पर आज असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, गृह मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी कर बताया कि ग्रामीण इलाकों में सभी दुकानें और रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स खुलेंगे, जबकि शहरी इलाकों में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह दुकानें खुलेंगी।
गृह मंत्रालय की जॉइंट सेक्रेटरी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि सैलून लोगों को सेवा देते हैं, जबकि हमारा आदेश सिर्फ सामान की बिकवाली शुरू करने से जुड़ा है। अभी सैलून और शराब की दुकानें खोलने पर कोई आदेश नहीं है। इसके अलावा किसी भी रेस्त्रां को भी नहीं खोला जाना है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हजार के आंकड़े को पार कर गई। जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के 1429 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 57 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। इस बीच खबर है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल का स्टाफ संक्रमित पाया गया है। इस पर दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यहां संक्रमण के कुछ मामले सामने आए हैं। हालांकि, उन्होंने इसके आगे जानकारी नहीं दी।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
केंद्र सरकार की टीम पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के हालात जानने में जुटी है। शनिवार को टीम ने कलिमपोंग में संक्रमण से जान गंवाने वाली महिला के घर का दौरा किया।
कर्नाटक के मैसूर में प्रशासन ने एक सरकारी बस को मोबाइल फीवर क्लिनिक में बदल दिया है। जिन भी लोगों में फ्लू जैसे लक्षण हैं, उनका ब में इलाज किया जा सकेगा।
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, शनिवार से रिहायशी इलाकों में दुकानें खुल सकती हैं। हालांकि कंटेनमेंट जोन में अभी ऐसी छूट नहीं दी गई हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अभी लॉकडाउन नहीं खुलेगा। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि यहां अब तक जो सिस्टम माना जाता रहा है, आगे भी उसी का पालन होगा।
कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से लेकर आज दोपहर 12 बजे तक कोरोनावायरस के 15 नए मामले सामने आए। यहां अब तक 489 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। वहीं 18 लोगों की मौत हुई है और 153 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 61 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में पीड़ितों का आंकड़ा 1016 पहुंच गया। राज्य में अब तक 31 मौतें हुई हैं और 171 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 जून तक सार्वजनिक और निजी जगहों पर लोगों के जुटने पर रोक लगा दी। सीएम ने कहा कि आगे स्थितियों की समीक्षा के बाद इस आदेश में छूट देने पर फैसला किया जाएगा।
कर्नाटक में प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना संक्रमितों के इलाज का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने बेंगलुरु के बीएमसी विक्टोरिया अस्पताल में ट्रायल के पहले फेज का उद्घाटन किया।
बिहार में आज कोरोनावायरस के 2 नए मामले सामने आए। यहां अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 225 पहुंच गई है। बिहार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि नए मामले बिहार के नया भोजपुर और बक्सर से आए हैं।
तमिलनाजु के चेन्नई में लॉकडाउन का समय बढ़ाने के ऐलान के साथ ही सब्जी मंडियों में भारी संख्या में भीड़ जुटी है। न तो लोग यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क ही लगा रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को देशभर में दुकानें खोलने के फैसले पर स्थिति साफ की। मंत्रालय ने कहा कि गाइडलाइंस के मुताबिक, रिहायशी इलाकों और गांव में कॉम्प्लेक्स खोलने की इजाजत दी गई है। लेकिन कंटेनमेंट जोन में दुकानें नहीं खुलेंगी, चाहे इलाका ग्रामीण हो या शहरी।
दिल्लीः जहांगीरपुरी इलाके में कोरना संक्रमित मिलेदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में स्टाफ के कोरोना संक्रमित मिलने की खबरों पर कहा कि जहांगीरपुरी इलाके में कुछ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अस्पताल भी इसी इलाके में मौजूद है और वहां से भी कुछ संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में शनिवार को 25 का इजाफा हुआ। इसी के साथ राज्य में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 2059 हो गया है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज सबसे ज्यादा 8 मामले अजमेर से, झालावाड़ और जोधपुर से 5-5 मामले, कोटा से 4 और धौलपुर से 2 और डुंगरपुर से 1 नया केस दर्ज हुआ।
नोएडा के सेक्टर-22 में शनिवार को आम खऱीद की दुकानें नहीं खोली गईं। दरअसल, यह इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसलिए गृह मंत्रालय की ओर से दुकानों को खोलने से जुड़ा आदेश यहां लागू नहीं है।
Covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 390, गुजरात में 191, दिल्ली में 138, तमिलनाडु में 72, उत्तरप्रदेश में 111, राजस्थान में 44, बिहार में 53 और ओडिशा में एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दिल्ली की दरियागंज सब्जी मंडी में हर दिन की तरह शनिवार को भी भीड़ दिखी। हालांकि, पुलिस भी एहतियात के तौर पर अपने साथ थर्मामीटर लेकर घूमती रही और संदिग्धों की जांच में जुटी रही।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार को इन हालात में सरकारी कर्मचारियों और सैन्यबल के कर्मियों पर बोझ बढ़ाने की जरूरत नहीं थी। मनमोहन सिंह ने सरकार के डीए और डीआर काटने के फैसले पर यह बात कही। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 तक के लिए केंद्रीय कर्मियों का डियरनेस अलाउंस और रिलीफ काटने का फैसला किया है।
कोरोनावायरस संकट के बीच जारी लॉकडाउन का पालन रमजान में भी जारी है। आज रमजान शुरू होने के बाद जामा मस्जिद में सुबह की नमाज के लिए भीड़ नहीं जुटी। यहां लॉकडाउन के बीच सड़कें बिल्कुल खाली रहीं।
केरल के मुन्नार में लॉकडाउन के बीच खाली पड़ी सड़कों पर शुक्रवार को एक हाथी उतर आया।
जम्मू कश्मीर के कठुआ में कोरोनावायरस से लड़ाई में महिलाएं अहम भूमिका निभा रही हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं एक एनजीओ सेंटर में साथ जुटकर मास्क बना रही हैं। हर महिला अपने दिन के 2 घंटे मास्क सिलने में दे रही है। हर दिन करीब 1000 मास्क तैयार हो रहे हैं। अब तक सेंटर में 15 हजार मास्कों की खेप बन चुकी है।
महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित बायकुला सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस की कड़ी निगरानी में लोगों की लाइन लगवाई गई और बारी-बारी उन्हें सामान लेने मार्केट भेजा गया।
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि निगम क्षेत्रों से बाहर वाले इलाके में स्थित बाजार परिसरों की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है लेकिन इन दुकानों में सिर्फ 50 फीसदी ही कर्मचारी काम करेंगे और मास्क पहनने से लेकर सामाजिक दूरी समेत सभी तय दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। हालांकि, इस छूट में बहु और एकल ब्रांड की मॉल वाली दुकानें शामिल नहीं हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने एक आदेश में कहा कि नगर निगमों के दायरे और उसके पड़ोस में स्थित सभी एकल दुकानों को बंद के दौरान खोले जाने की अनुमति होगी। हालांकि, नगर निगम के दायरे में स्थित बाजार वाले स्थानों की दुकानें तीन मई तक बंद रहेंगी। यह छूट संक्रमण के अति प्रभावित इलाकों में नहीं दी गई है।
केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से पैदा हुई स्थिति अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई सहित बड़े या उभरते हॉटस्पॉट इलाकों में ‘‘खास तौर पर गंभीर’’ है। सरकार ने इन शहरों में हालात की निगरानी करने के लिये अंतर-मंत्रालयी टीमें भी भेजी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह आकलन ऐसे दिन किया है, जब अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने कहा कि यदि मामलों के दुगुनी होने की मौजूदा चार दिनों की अवधि वाली दर जारी रहती है, तो गुजरात के इस शहर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या मई के अंत तक बढ़ कर आठ लाख हो सकती है अब तक अहमदाबाद शहर में 1,638 मामले सामने आये हैं जो गुजरात में सर्वाधिक है। राज्य में संक्रमण के 2,800 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन दिशानिर्देशों का उल्लंघन पाया जाना लोगों के स्वास्थ्य के लिये एक गंभीर खतरा है और इसकी वजह से कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर तीन फीसदी है और इससे स्वस्थ होने वालों की दर 20 फीसदी से ज्यादा है। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए राज्यों की तारीफ की। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य और केंद्रशासित क्षेत्रों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक में वर्धन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनकी भूमिका की प्रशंसा की। यह बैठक देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई और कदमों की समीक्षा के लिए थी।त्वरित एंटीबॉडी जांच के मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस पर पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसकी सत्यता पर टिप्पणी नहीं की है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद भी इसकी क्षमता की जांच कर रहा है और इस संबंध में जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन को एक महीना पूरा हो गया और चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि भारत ने सही समय पर सही फैसला लेकर खुद को अमेरिका और यूरोप जैसी स्थिति में पहुंचने से बचा लिया... वहीं कुछ की राय में बड़ी परीक्षा अभी बाकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 मार्च की रात आठ बजे देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो उसी दिन आधी रात को लागू हो गया था। भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था और ठीक 54 दिन बाद 25 मार्च को देश में कोरोना वायरस के 519 पुष्ट मामले थे और 11 लोगों की इससे जान जा चुकी थी। 25 मार्च को देश में लॉकडाउन लग चुका था, जो कोविड-19 से निपटने की लड़ाई में भारत का सबसे बड़ा हथियार साबित हुआ है। इस बीच, सरकार ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा करना समय पर उठाया गया कदम था और अगर यह फैसला नहीं लिया गया होता तो भारत में अब तक कोविड-19 के एक लाख मामले होते।
अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा में पदस्थ एक सहायक पुलिस आयुक्त कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अब तक शहर के 46 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उनमें से 11 ठीक हो चुके हैं। एहतियाती तौर करीब 200 पुलिसकर्मियों को उनके घर पर पृथक-वास में रखा गया है। पुलिस उपायुक्त, नियंत्रण कक्ष विजय पटेल ने कहा, ‘‘महिला एसीपी से पहले अहमदाबाद के पुराने इलाके के खादिया पुलिस थाने के एक पुलिस निरीक्षक संक्रमित पाए गए थे।’’ उन्होंने कहा कि संक्रमित एसीपी शहर की अपराध शाखा के तहत आने वाले महिला पुलिस थाने की प्रमुख हैं। उनमें संक्रमण की पुष्टि आज हुई और उन्हें एसवीपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।’’ पुराने शहर में संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं और वहां करीब दो हफ्ते का कर्फ्यू लगाया गया है। एसीपी संभवत: इसी इलाके में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुईं।
दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संकट के बीच रमजान की नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अपने पड़ोसियों को नमाज के लिए अपने घर ना बुलाएं। इसके अलावा घर में भी नमाज के दौरान एक कमरे में तीन से अधिक लोग मौजूद ना हो। उन्होंने कहा कि एकजुटता के जरिए ही कोरोना वायरस को हराया जा सकता है।
राष्ट्रीय राजधानी में 22 अप्रैल को जिन 160 मीडिया कर्मियों की कोविड-19 संक्रमण को लेकर जांच की गई थी उनमें से कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारीी दी। दिल्ली सरकार के अनुसार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों, फोटोग्राफर और कैमरामैन सहित 160 मीडियाकर्मियों के 22 अप्रैल को नमूने लिए गए थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘ इनमें से किसी को भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है।’’ यह जानकारी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, '' मैं आपकी सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी के मीडियाकर्मियों के लिए एक कोविड-19 परीक्षण केन्द्र की स्थापना की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सप्ताह की शुरुआत में मीडियाकर्मियों के लिए कोविड-19 परीक्षण केन्द्र की स्थापना करने की घोषणा करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस से निपटने की लड़ाई में वे भी अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं। मुम्बई में 53 पत्रकारों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह घोषणा की गई थी।
गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले चार दिन में दोगुना होने की गति बरकरार रही तो मई के अंत तक यहां कोविड-19 के करीब आठ लाख मरीज हो सकते हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 394 मामले सामने आए हैं। जिसके चलते राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6817 हो गई है।
वसुंधरा एंक्लेव स्थित मनसारा अपार्टमेंट्स में कोरोना वायरस के नए मामले नहीं पाए जाने के बाद इस इलाके को डिकंटेन कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस इलाके से नए मामले सामने नहीं आने के बाद इलाके को डिकंटेन किया जा रहा है। लोगों की मदद के चलते इस इलाके में ऑपरेशन शिल्ड कामयाब रहा।
बीएमसी के मुताबिक मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद इस इलाके में कोरोना वायरस के कुल 220 मामले हो गए हैं। वहीं कोरोना के चलते धारावी में अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोरोना के कुल 23452 मामले हो गए हैं। इनमें 17915 एक्टिव केस हैं जबकि 4813 लोग ठीक हो चुके हैं या फिर देश से जा चुके हैं। वहीं,मरने वालों की कुछ संख्या 724 हो गई है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 20.57% है।
केंद्र सरकार की ‘स्टैंड-अप इंडिया स्कीम’ के जरिए जमीनी स्तर पर एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन मुहैया करा रही है। योजना का उद्देश्य रोजगार के अवसरों और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। स्टैंड अप इंडिया योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
बजाज फिनसर्व की कंपनियों और उनके कर्मचारियों ने मिलकर कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम-केयर्स कोष में 10.15 करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा की है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि बजाज फिनसर्व की सहायक कंपनियों- बजाज फाइनेंस, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस, बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनसर्व डायरेक्ट और बजाज फिनसर्व हेल्थ - के 32,000 कर्मचारियों ने कोष में 5.07 करोड़ रुपये का योगदान किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि अन्य राज्यों में 14 दिन का पृथक-वास पूरा कर चुके उत्तर प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों तथा मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाया जाएगा। योगी ने यहां अपने आवास पर आहूत बैठकों में कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा, ''उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों में 14 दिन का क्वारेंटाइन (पृथक-वास) पूरा कर चुके अपने प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों तथा मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाएगा।''
इस संबंध में कार्य योजना तैयार करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एक सूची तैयार की जाए, जिसमें संबंधित राज्यों में मौजूद प्रदेश के मजदूरों का पूरा विवरण दर्ज हो। उन्होंने कहा, ''ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग (जांच) कराने के बाद संबंधित राज्य सरकारों को उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया प्रारम्भ करनी होगी। संबंधित राज्य सरकारों द्वारा उन्हें राज्य की सीमा तक पहुंचाए जाने के बाद वहां से इन लोगों को बसों से उनके गृह जिला भेजा जाएगा।’’
महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में कोरोना वायरस ने जहां भय की स्थिति उत्पन्न कर रखी है, वहीं राज्य के लिए अच्छी बात यह है कि इसके तीन जिलों-वर्धा, भंडारा और गढ़चिरौली में इस महामारी का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है।
प्रशासन के अधिकारी इन तीनों जिलों में कोविड-19 का एक भी मामला न होने का श्रेय शुरुआत में ही एहतियाती कदम उठाने, भौतिक दूरी के सख्त अनुपालन और विदेशों तथा राज्य के अन्य हिस्सों से इन क्षेत्रों में प्रवेश करने वालों का पता लगाने एवं उन्हें पृथक रखने जैसे उपायों और लोगों के सहयोग को देते हैं।
विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछे जाने पर वर्धा के जिला कलेक्टर विवेक भिमानवार ने कहा कि अधिकारी मार्च के शुरू में ही हरकत में आ गए थे और शैक्षिक संस्थानों, तरणतालों और क्लबों को तुरंत बंद कर दिया गया तथा जिले की सीमाओं को सख्ती से सील कर दिया गया।
चार महिला पुलिसकर्मियों सहित सात पुलिसकर्मियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि के बाद पोदनुर पुलिस थाने को बंद करना पड़ा। पुलिस आयुक्त सुमित सारन ने बताया कि ये सभी इसी थाने में तैनात थे। सभी का एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा और उसे संक्रमण मुक्त किया जाएगा। तब तक एक बारात घर से थाने के सभी कामों को अंजाम दिया जाएगा।
मुम्बई के अंधेरी स्थित सरकारी अस्पताल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो संदिग्ध कोरोना वायरस संक्रमितों के शव कई घंटे तक पृथक वार्ड में पड़े रहे और किसी ने उनकी कोई खबर नहीं ली। इस दौरान वार्ड में अन्य मरीज मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार संक्रमित होने के डर से अस्पताल कर्मी उनके शवों को वहां से हटाने को तैयार नहीं थे। इस पूरे प्रकरण के बाद अस्पताल प्रशासन ने आखिरकार बृहस्पतिवार शाम चार बजे रिश्तेदारों को उनके शव सौंपे।
घटना डॉ. आर. एन. कूपर म्यूनिसिपल जनरल हॉस्पिटल की है। सूत्रों ने कहा, ‘‘ अस्पताल कर्मी शवों को बांधने को तैयार नहीं थे। इनमें से एक शव करीब 20 घंटे पृथक वार्ड में पड़ा रहा, वहीं दूसरा करीब 10 घंटे। इस दौरान कई अन्य मरीज वार्ड में मौजूद थे।’’
नागपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया। जिला सूचना कार्यालय के अनुसार दोनों मरीज पहले से पृथक-वास में थे लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आयी। वे पूर्व में संक्रमित हुए व्यक्तियों के संपर्क में आए थे। इसके साथ ही नागपुर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 98 से बढ़कर 100 हो गई। अब तक 15 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा रखी है। कई जगहों पर प्रशासन को संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से सख्ती बरतनी पड़ रही है। साथी ही हर राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। 1 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक देश में संक्रमण से प्रभावित जिलों की संख्या 211 से दोगुनी बढ़कर 429 पहुंच गई।
हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिन 19 हजार केसों का ब्योरा दिया है, उनमें से 50 फीसदी से ज्यादा देश के 12 जिलों से ही हैं। डेटा के मुताबिक, देश के इन 12 जिलों में प्रत्येक में संक्रमण के 200 से ज्यादा मामले हैं, जबकि 24 में 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस हैं। इसके अलावा 223 अन्य जिलों में 10 से भी कम संक्रमित पाए गए हैं।