Coronavirus Covid-19 Tracker India HIGHLIGHTS: भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में भी हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 1699 नए केस आए हैं, जो कि एक दिन में नए संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है, दूसरी तरफ कर्नाटक में एक दिन में 5619 केस मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1.50 लाख के पार पहुंच गया है।

दूसरी तरफ संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब पीड़ितों की संख्या 4.50 लाख के पार पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही राज्य में 10 हजार नए केस दर्ज हुए हैं। यह पांच दिनों कोरोना के केसों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इससे पहले 31 जुलाई को 10 हजार 320 केस आए थे। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 334 लोगों की जान गई है, जो कि मृतकों की संख्या में एक दिन का सबसे बड़ा उछाल है।

वहीं, बुधवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 140232 हो गई है। वहीं कोरोना के चलते 11 लोगों की मौत हुई है जिससे  मरने वालों का आंकड़ा 4044 हो गया है। तमिलनाडु में कोविड-19 से एक दिन में सबसे ज्यादा 119 लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,461 हुई जबकि संक्रमण के 5,175 और मामले मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.73 लाख हुई।

वहीं इस बीच राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। देश में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 67.19 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्यु दर में भी गिरावट आई है यह घटकर 2.09 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी।

देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में चार अगस्त तक कुल 2.21 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी थी, जिनमें से 6 लाख 64 हजार नमूनों की जांच बुधवार से गुरुवार के बीच हुई है।

Live Blog

12:10 (IST)06 Aug 2020
बिहार: एक दिन में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए, 2701 संक्रमित मिले

बिहार में पिछले 24 घंटे में 51924 सैंपल की जांच की गई। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में 50 हजार से अधिक संदिग्धों के सैंपल की जांच गई गई हो। जांच में कोरोना के 2701 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64732 हो गई है।

11:35 (IST)06 Aug 2020
कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति कोरोना से संक्रमित, हाउस अरेस्ट में रखे गए थे

कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति एलवैरो यूरीब कोरोना से संक्रमित मिले हैं। उन्हें मंगलवार को पहले ही सबूतों से छेड़छाछ़ करने के एक मामले में हाउस अरेस्ट किया गया था। उनकी डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी के प्रवक्ता गैब्रियल वेलास्को ने बुधवार को कहा- यूरीब की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, उनका स्वास्थ्य ठीक है। उनमें कोई ज्यादा लक्षण नजर नहीं आ रहे। न ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

10:59 (IST)06 Aug 2020
चीन में अब नया संक्रमण, 7 की मौत, 60 पीड़ित

चीन में अब कोरोनावायरस की जगह एक नई संक्रामक बीमारी सामने आई है। इस नई महामारी से अब तक 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि 60 लोग संक्रमित हुए हैं। ग्लोबल टाइम्स अखबार के मुताबिक, इस बीमारी से पीड़ित एक महिला को बुखार और कफ जैसी समस्याएं हुई। इसके अलावा उसके शरीर में मौजूद ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या भी काफी गिर गई। हालांकि, करीब एक महीने तक चले इलाज के बाद उसे बचा लिया गया।

10:25 (IST)06 Aug 2020
भारत में कोरोना के 56 हजार नए केस, 904 मौतें

भारत में कोरोनावायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 56 हजार 282 नए केस दर्ज हुए हैं, वहीं 904 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में संक्रमितों की संख्या अब 19 लाख 64 हजार 537 पर पहुंच गई है, जबकि 40 हजार 699 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मृतकों की संख्या के लिहाज से भारत अभी दुनिया में कोरोना से मौतों के मामले में पांचवें स्थान पर है। चौंकाने वाली बात यह है कि भारत में आधी मौतें यानी करीब 20 हजार मृतक पिछले 30 दिनों में ही बढ़ गए हैं। हालांकि, देश में मृत्यु दर नीचे आते-आते अब 2 फीसदी रह गई है।

09:51 (IST)06 Aug 2020
कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या 1.50 लाख के पार, केरल में भी 30 हजार तक पहुंची

भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 5619 नए केस मिले, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1.50 लाख के पार पहुंच गया। वहीं, कुल 100 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या भी 2804 हो गई। दूसरी तरफ केरल में भी एक दिन में 1195 नए केस आए हैं। यहां भी संक्रमितों की संख्या 30 हजार के करीब है।

09:19 (IST)06 Aug 2020
भारत में 24 घंटे में 6.64 लाख टेस्ट हुए, अब तक 2.21 करोड़ से ज्यादा सैंपल्स जांचे गए

देश में 24 घंटे में कोरोना के 6.64 लाख टेस्ट हुए हैं। भारत में कोरोना के बढ़ते केसों के साथ ही सरकार जल्दी से जल्दी टेस्टिंग तेज करने में जुटी है। आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कुल 2 करोड़ 21 लाख 49 हजार 949 सैंपल्स टेस्ट हुए हैं। हालांकि, भारत का टेस्ट पॉजटिविटी रेट अब 10 फीसदी के करीब पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट 67 फीसदी के करीब है। बता दें कि भारत में पिछले हफ्ते शुक्रवार को पहली बार कोरोना के 6 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए थे।

08:44 (IST)06 Aug 2020
यूपीः मुरादाबाद में खुले जिम, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 5 अगस्त से जिम खोल दिए गए। अनलॉक-3 की गाइडलाइंस के तहत केंद्र ने इस बार जिमों को खोलने की छूट दी थी। हालांकि, अभी जिम आने वालों की संख्या काफी कम है। सरकार ने साफ किया है कि जिम खोलने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। साथ ही सैनिटाइजेशन की भी पूर्ण व्यवस्था रखने की बात कही गई है।

08:03 (IST)06 Aug 2020
असमः कोरोना के 2284 नए मामले आए, संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार

असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां 6 अगस्त तक कोरोना के 2284 नए मामले आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 50,445 पर पहुंच गई। इनमें 34 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। वहीं 15,900 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक 121 लोगों की कोरोना से जान भी जा चुकी है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने इसकी जानकारी दी।

07:35 (IST)06 Aug 2020
झारखंडः लालू प्रसाद यादव रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट, उनका वॉर्ड डेडिकेटेड कोरोना वॉर्ड बना

झारखंड के रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बुधवार को अस्पताल के वॉर्ड से निदेशक बंगले में शिफ्ट किया गया। दरअसल, कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से रिम्स ने बिरसा मुंडा जेल प्रशासन को लालू को शिफ्ट करने के संबंध में पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था कि लालू के वॉर्ड को कोरोना के डेडिकेटेड वॉर्ड में बदला जा रहा है। इसे बाद में मंजूरी मिल गई।

21:54 (IST)05 Aug 2020
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की विकट चुनौती से निपटने में सरकारी और गैर-सरकारी कार्मिकों का तन-मन-धन से जो सहयोग सरकार को मिला है उसी का परिणाम है कि राजस्थान कोरोना की जंग में देश में सबसे आगे खड़ा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई अभी लंबी चलेगी, लेकिन आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाना जरूरी है इसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी समर्पण भाव से कार्य करें।

21:14 (IST)05 Aug 2020
ओडिशा में अभी तक 25 कोरोना योद्धाओं की मौत हुई : अधिकारी

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ते हुए अभी तक 25 कोरोना योद्धाओं की मौत हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जिन कोरोना योद्धाओं की मौत हुई है वे कोविड-19 के लिए समर्पित अस्पतालों, कोविड देखभाल केन्द्रों, अस्थाई मेडिकल शिविरों और कोविड देखभाल गृहों में तैनात थे। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक 225 मौतें हुई हैं जिनमें से 11.11 प्रतिशत (25) कोरोना योद्धा हैं।

20:24 (IST)05 Aug 2020
तमिलनाडु में कोविड-19 से एक दिन में 119 लोगों की मौत

तमिलनाडु में कोविड-19 से एक दिन में सबसे ज्यादा 119 लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,461 हुई जबकि संक्रमण के 5,175 और मामले मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.73 लाख हुई।

20:12 (IST)05 Aug 2020
5,86,244 मरीजों का चल रहा इलाज

आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर देश में 67.19 फीसदी है वहीं दूसरी ओर मृतक दर में गिरावट दर्ज की गई है और अब यह 2.09 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार कुल मामलों में से 5,86,244 मरीजों का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 30.72 फीसदी है। कुल मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

20:10 (IST)05 Aug 2020
केरल में कोरोना के 1195 नए मामले

केरल में कोरोना के 1195 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 29145 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 94 हो गई है।

19:00 (IST)05 Aug 2020
दिल्ली में कोरोना के 1076 नए मामले

बुधवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 140232 हो गई है। वहीं कोरोना के चलते 11 लोगों की मौत हुई है जिससे  मरने वालों का आंकड़ा 4044 हो गया है।

17:54 (IST)05 Aug 2020
तमिलनाडु सरकार ने दी जिम खोलने की अनुमति

कोरोना संकट के बीच तमिलनाडु़ सरकार ने राज्य में जिम दोबारा खोलने की अनुमति दे दी है। राज्य में 10 अगस्त से जिम खोले जाएंगे। यह फैसला अनलॉक-3 के तहत लिया गया है। हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के तहत जिम और अन्य कई संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गई थी।

17:07 (IST)05 Aug 2020
कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 67.19 प्रतिशत हुई, मृत्यु दर घटकर 2.09 प्रतिशत -स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 67.19 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्यु दर में भी गिरावट आई है यह घटकर 2.09 प्रतिश हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी।

15:52 (IST)05 Aug 2020
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 32 नए मरीज मिले

अरुणाचल प्रदेश में भी बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मरीज मिले हैं जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,790 हो गई। नए मामलों मामलों में सुरक्षा बल के 13 जवान भी शामिल हैं। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने कहा कि 32 नए मामलों में से आठ लोहित जिले से है। इसके अलवा लोअर सियांग से सात, पूर्वी सियांग से चार, पश्चिमी कामेंग और कैपिटल काम्प्लेक्स से तीन-तीन मामले आए हैं। इसके अलावा छांगलांग, तिरप और पापुमपारे से दो-दो मामले सामने आए है और एक मामला पूर्वी कामेंग जिले से सामने आए हैं। उन्होंने बताया, ‘केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के 13 जवान भी संक्रमित हैं। इनमें से आठ लोहित में, पश्चिम कामेंग में तीन, दो पापुमपारे से हैं।’ उन्होंने बताया कि छह को छोड़कर किसी भी मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। जाम्पा ने कहा, ‘15 जुलाई से अब तक 960 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1,402 नए मामले इस अवधि में आए हैं।

15:33 (IST)05 Aug 2020
ओडिशा में 1337 नए मामलों की पुष्टि

ओडिशा में 1,337 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को 39,018 से अधिक हो गई है। राज्य में संक्रमण से अब तक 225 रोगियों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले 28 जिलों से सामने आए हैं। अधिकारी ने कहा कि 815 लोग पृथक केंद्रों में संक्रमित पाए गए हैं जबकि 553 लोग संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान संक्रमित मिले। उन्होंने कहा कि ओडिशा में कोविड-19 के हॉटस्पॉट गंजाम जिले में सबसे अधिक 201 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा खुर्द में 196, कटक में 168, सुंदरगढ़ में 83, क्योंझर में 80, गजपति में 75, पुरी में 72 और नयागढ़ में 60 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 20 अन्य जिलों में प्रति जिले में 60 से कम मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने कहा राज्य में नौ और रोगियों की मौत हुई है, जिनमें से पांच की मौत गंजाम जिले में हुई। इसके अलावा गजपति, क्योंझार, खुर्दा और सुंदरगढ़ जिलों में एक-एक रोगी की जान गई है।

15:29 (IST)05 Aug 2020
लुपिन ने भारत में कोविड- 19 की दवा ‘कोविहाल्ट’ को बाजार में उतारा, 49 रुपए की एक गोली

दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लुपिन ने बुधवार को कोविड- 19 के हल्के और कम गंभीर रोगियों के इलाज के लिये दवा फेविपिराविर को ‘कोविहाल्ट’ ब्रांड नाम के साथ बाजार में उतारा है। इसकी एक गोली का मूल्य 49 रुपये रखा गया है। लुपिन ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय जानकारी में कहा है कि फेविपिराविर को आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए भारत के औषधि महा नियंत्रक से अनुमति मिल गई है। इसमें कहा गया है कि कोविहाल्ट में दवा की मात्रा को प्रशासन की सुविधा को ध्यान में रखते हुये विकसित किया गया है। उसने कहा कि यह दवा 200 मिलीग्राम की गोली के रूप में 10 गोलियों की स्ट्रिप के रूप में उपलब्ध होगी। प्रत्येक गोली का दाम 49 रुपये रखा गया है।

15:28 (IST)05 Aug 2020
कोरोना से किस राज्य में कितनी मौतें, जानिए

देश में अब तक कुल 39,795 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे अधिक 16,142 लोग महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 4,349, दिल्ली में 4,033 , कर्नाटक में 2,704, गुजरात में 2,533, उत्तर प्रदेश में 1,817, पश्चिम बंगाल में 1,785, आंध्र प्रदेश में 1,604 और मध्य प्रदेश में 962 लोगों की मौत हुई। वहीं राजस्थान में 732, तेलंगाना में 576, पंजाब में 462, हरियाणा में 448, जम्मू-कश्मीर में 417, बिहार में 347, ओडिशा में 216, झारखंड में 128, असम में 115, उत्तराखंड में 95 और केरल में 87 लोगों की मौत हुई। छत्तीसगढ़ में 69, पुडुचेरी में 58 , गोवा में 60, त्रिपुरा में 30, चंडीगढ़ में 20, हिमाचल प्रदेश में 14, अंडमान-निकोबार द्वीपसमहू में 12, लद्दाख और मणिपुर में सात-सात, मेघालय और नगलैंड में पांच-पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा-नगर हवेली तथा दमन-दीव में दो और सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई।

14:53 (IST)05 Aug 2020
यूपी के कानून मंत्री कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर बोले- संपर्क में आए खुद को क्वारंटाइन कर लें

उत्तर प्रदेश सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्होंने आज सुबह ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अतः विगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर जांच कराने का कष्ट करें। इससे पहले राज्य के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह को संक्रमण की पुष्टि हुई। योगी सरकार के अब तक आठ मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

14:07 (IST)05 Aug 2020
गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नए मामले

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे के अंदर 60 मरीज ठीक हो चुके हैं । जनपद में मरने वालों का आंकड़ा 43 पर पहुंच गया है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही जनपद में अब तक 5,644 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। कश्यप ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 60 लोगों को सफल उपचार के बाद स्पताल से छुट्टी दी गयी है और अबतक 4,658 मरीज ठीक हो कर अपने अपने घर जा चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि जिले में 932 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जनपद गौतम बुध नगर में कोरोनावायरस की वजह से 43 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

13:18 (IST)05 Aug 2020
पिछले चौबीस घंटे में इन राज्यों में सबसे अधिक लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में जिन 857 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 300 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके बाद कर्नाटक के 110, तमिलनाडु के 108, आंध्र प्रदेश के 67, पश्चिम बंगाल के 54, उत्तर प्रदेश के 39, गुजरात के 25, पंजाब के 20, राजस्थान तथा बिहार के 17-17, तेलंगाना के 13, मध्य प्रदेश तथा दिल्ली के 12-12, जम्मू-कश्मीर के 10, ओडिशा के नौ, छत्तीसगढ़ तथा हरियाणा के आठ-आठ, असम के छह, उत्तराखंड के पांच, गोवा के चार, केरल तथा झारखंड के तीन-तीन, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, पुडुचेरी तथा त्रिपुरा के दो-दो, चंडीगढ़ का एक व्यक्ति था।

12:13 (IST)05 Aug 2020
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अस्पताल से छुट्टी

मध्य प्रदेश के एक अस्पताल में पिछले 11 दिन से कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करवा रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधवार को छुट्टी दे दी गई है। वह 25 जुलाई को इस अस्पताल में भर्ती हुए थे। अस्पताल ने इसकी जानकारी दी । ठीक होने के बाद अपने घर के लिए रवाना होने से पहले चौहान ने अस्पताल के कोरोना योद्धाओं से कहा, ‘‘मैं सभी मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। बीमारी से बचने के लिए सावधानी रखें। चौहान ने कहा कि हम हर संभव इलाज का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘सात दिन घर में ही पृथक-वास में रहूंगा और काम करता रहूंगा।’ चौहान ने बताया, ‘कोरोना वायरस लाइलाज बीमारी नहीं है। हमारा संकल्प है - हम लड़ेंगे और जीतेंगे।’

11:53 (IST)05 Aug 2020
दिल्ली में फिलहाल नहीं खुलेंगे जिम और योग सेंटर

राजधानी दिल्ली में  जिम और योगा संस्थान दोबारा खुलने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों के लिए निराशा भरी खबर है। ताजा जानकारी के मुताबिक जिम और योग सेंटर फिलहाल दिल्ली में नहीं खुलेंगे। इस बात की पुष्टि दिल्ली आपदा प्रबंधक प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है। केंद्र सरकार के अनलॉक तीन के तहत पांच अगस्त से देश भर में जिम और योग सेंटरों को खोलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन दिल्ली के उप राज्यपाल ने इस संबंध में कोई आदेश नहीं पारित किया है।

10:55 (IST)05 Aug 2020
कोरोना से ठीक हुए एमपी के सीएम शिवराज चौहान

कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आए थे। अस्पताल ने उन्हें घर पर खुद को आइसोलेट करने और अगले 7 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने की सलाह दी है।

10:09 (IST)05 Aug 2020
भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 19 लाख पार पहुंचा

देशभर में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है। भारत इस बीमारी से प्रभावित देशों की सूची में विश्व में तीसरे स्थान पर है। वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बुधवार (5 अगस्त, 2020) को 19 लाख का आंकड़ा पार कई गई है और मौत का आंकड़ा चालीस हजार के करीब पहुंच गया। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में संक्रमितों की संख्या 19,06,613 है और 39,820 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अच्छी बात ये है कि देश में इस बीमारी से 12,81,660 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक्टिव केस की संख्या 5,85,133 है।

09:51 (IST)05 Aug 2020
यूपी में कोरोना का कहर, कैबिनेट मंत्री संक्रमित

कानून मंत्री बृजेश पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ दिन पहले ही बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद पूरा परिवार होम क्वारंटाइन हो गया था।

09:05 (IST)05 Aug 2020
पटना के एम्स में कोरोना से छह लोगों की मौत

पटना के एम्स में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वालों में जीएसटी के सुप्रीटेंडेंट मुकेश कुमार भी शामिल है। एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शास्त्री नगर पटना के 68 वर्षीय वृद्ध, नासरीगंज पटना के 55 वर्षीय अधेड़, समनपुरा पटना की 54 वर्षीया महिला, पाटलिपुत्रा के 70 वर्षीय वृद्ध और आशियाना मोड़ के 29 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई।

08:14 (IST)05 Aug 2020
सूरत की स्थिति हुई बद से बदतर- कोरोना पर रूपाणी सरकार, सूरत प्रशासन की खिंचाई कर बोला गुजरात HC

गुजरात हाई कोर्ट ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में 'देरी से प्रतिक्रिया' पर राज्य सरकार और सूरत प्रशासन की खिंचाई की है। हाई कोर्ट ने ये टिप्पणी तब की जब चीफ जस्टिस (HC) विक्रम नाथ और जस्टिस जेबी पादरीवाल की खंडपीठ राज्य में कोविड-19 की स्थिति से संबंधित जनहित याचिकाओं (पीआईएल) पर सुनवाई कर रही थी। सूरत में पिछले एक महीने से कोरोना के अधिक से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर

07:25 (IST)05 Aug 2020
कोरोना के सबसे अधिक मामले में भारत में

भारत में लगातार दूसरे दिन दुनिया में सबसे अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में 52050 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 48622 कोरोना केस के साथ अमेरिका इस मामले में दूसरे नंबर पर है जबकि 17988 केस के साथ ब्राजील तीसरे नंबर पर रहा। बता दें कि भारत में 18.55 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।

06:37 (IST)05 Aug 2020
मुजफ्फरनगर में 25 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए: जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को कोविड-19 के 25 नये मामले सामने आये। इन नये मामलों में संक्रमित पाये गए 16 कैदी भी शामिल हैं। इससे जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 203 हो गई। मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी जे ने बताया कि मंगलवार को 25 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 10 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 675 हो गई। सूत्रों ने बताया कि कुल 120 कैदी अभी तक कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं जिसमें से 93 अस्थायी जेलों में थे। सूत्रों ने बताया कि हालांकि कुछ कैदी ठीक हो गए हैं।

05:31 (IST)05 Aug 2020
कोविड-19 के स्वदेश विकसित टीके का मानव पर परीक्षण दूसरे चरण में पहुंचा: आईसीएमआर

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के स्वदेश विकसित दो टीके का मानव पर परीक्षण का प्रथम चरण पूरा हो गया है और यह दूसरे चरण में प्रवेश कर गया है। इन टीकों को भारत बायोटेक द्वारा आईसीएमआर और जायडस कैडिला लिमिटेड के साथ मिल कर विकसित किया गया है। भार्गव ने प्रेस वार्ता में कहा कि सुरक्षित और कारगर टीका विकसित हो जाने पर, मुख्य ध्यान इसकी प्राथमिकता तय करने और इसके निष्पक्ष वितरण, इसे पेश करने और कोल्ड चेन की व्यवस्था, भंडारण तथा टीका लगाने के लिये लोगों को प्रशिक्षित करने पर होना चाहिए।

03:48 (IST)05 Aug 2020
हरियाणा में कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत, 623 नये मामले सामने आए

हरियाणा में मंगलवार को कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 448 लोग इस महमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 623 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलकार अबतक राज्य में 37,796 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, जिन आठ लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है उनमें तीन सिरसा जिले के हैं जबकि एक-एक मरीज फरीदाबाद, रोहतक, झज्जर, कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद जिले का है।

02:09 (IST)05 Aug 2020
गुजरात में कोविड-19 के 1,020 नए मामले; 25 की मौत, 898 ठीक हुए

गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,020 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 65,704 तक पहुंच गये। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी। विभाग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण के कारण 25 और रोगियों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की कुल संख्या 2,534 हो गयी। इसमें कहा गया कि मंगलवार को 898 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 48,359 पहुंच गई। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में वर्तमान में 14,811 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 87 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है, जबकि शेष 14,724 की हालत स्थिर है।

00:56 (IST)05 Aug 2020
तमिलनाडु में कोविड-19 से मरीजों के ठीक होने की दर 77.8 प्रतिशत पहुंची

तमिलनाडु में कोविड-19 से मरीजों के ठीक होने की दर 77.8 प्रतिशत पहुंच गई है और चेन्नई में संक्रमण के मामले दोगुने होने की अवधि सुधरकर 65 दिनों तक पहुंच गई। राज्य में मंगलवार को 5,063 नए मामले सामने आये, जिससे संक्रमण की कुल संख्या 2.68 लाख हो गई। सरकार ने एक बुलेटिन में कहा कि संक्रमण से 108 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,349 हो गई, राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 55,152 हो गई और 6,501 रोगियों को मंगलवार को छुट्टी दे दी गई।

23:35 (IST)04 Aug 2020
आगरा में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए

आगरा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1928 हो गयी। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक 1531 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जबकि 100 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी 297 मरीज इस वायरस से संक्रमित हैं।

21:58 (IST)04 Aug 2020
धर्मेंद्र प्रधान कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक और मंत्री कोरोना की चपेट में आ गए हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, कोरोना के लक्षण दिखने के बाद मैंने जांच कराई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर की सलाह के बाद मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। धर्मेंद्र प्रधान के कई कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

20:20 (IST)04 Aug 2020
भारत में और देशों के मुकाबले टेस्टिंग रेट स्लो: सौम्या स्वामीनाथन

WHO की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि भारत कुछ अन्य देशों की तुलना में कोरोना की जांच कम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जर्मनी, ताइवानस साउथ कोरिया और जापान के मुकाबले भारत में कोरोना की टेस्टिंग रेट स्लो है।