केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 69,921 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 819 मरीजों की मौत हो गई है। इसके बाद भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 36,91,167 हो गई है। जिनमें से 7,85,996 एक्टिव केस हैं। वहीं 28,39,883 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 65,288 मरीजों की मौत हुई है।
एशियाई देशों में भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। स्थिति ये है कि दुनिया भर में हर रोज मिलने वाले नए कोरोना मरीजों में से 30 फीसदी अकेले भारत में मिलते हैं। साथ ही हर रोज कोरोना से दुनियाभर में मरने वाले मरीजों में से 20 फीसदी भारतीय होते हैं। चिंताजनक बात ये है कि विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में अभी भी कोरोना संक्रमण का राष्ट्रव्यापी चरम नहीं आया है। यानि कि अभी हालात इससे भी ज्यादा खराब हो सकते हैं। इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है।
बीते कई माह से पूरी दुनिया में अपना आतंक फैलाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, अब 50 लाख संक्रमण के मामले आने में ज्यादा दिन लग रहे हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पहले 50 लाख से एक करोड़ कोरोना के केस होने में 39 दिन का समय लगा था। इसके बाद एक से डेढ़ करोड़ होने में 24 और डेढ़ से दो करोड़ होने में सिर्फ 19 दिन का समय लगा। अब दो से ढाई करोड़ होने में 22 दिन का समय लगा है।
देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 76.62 फीसदी हो गई है और रोजाना 60 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में 89 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं बिहार में 87 फीसदी, तमिलनाडु में 86 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 82 फीसदी, हरियाणा में 82 फीसदी, गुजरात में 81 फीसदी, राजस्थान में 82 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।


उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री (अल्पसंख्यक कल्याण और हज राज्य मंत्री) मोहसिन रजा के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। वह अपने घर में पृथकवास में चले गए हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में सात, 11 और 12 सितंबर को पूर्ण लॉकडाउन। यह जानकारी सोमवार को वहां के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने दी।
भारत की बात करें तो यहां कोरोना के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। लेकिन राहत की बात ये है कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में बीते आठ दिनों में रिकॉर्ड पांच लाख से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। इससे पहले इतने लोग क्रमशः 10 दिन और 9 दिन में ठीक हुए थे।
उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 5061 नए मरीज मिले। इनमें से 791 मरीज अकेले लखनऊ में पाए गए हैं। राज्य में सोमवार को कोरोना से 61 मरीजों की मौत हुई। इनमें भी सबसे ज्यादा 15 लखनऊ में और 7 देवरिया में हुई।
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने एक नये सर्वेक्षण के हवाले से कहा है कि सर्वेक्षण में शामिल 90 फीसदी देशों में कोविड-19 महामारी के चलते टीकाकरण, परिवार नियोजन सेवाओं, कैंसर एवं हृदय रोग जांच एवं उपचार जैसी अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि इस सर्वेक्षण में 105 देश शामिल हुए और उसका लक्ष्य खासकर निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों में पहले से ही दबाव में गुजर रही स्वास्थ्य प्रणाली पर कोरोना वायरस के असर का मूल्यांकन करना था।
झारखंड में सोमवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3221 नए मामले आए तथा सात और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 417 तक पहुंच गयी है। संक्रमण के नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,656 हो गयी है।
झारखंड में कुल 41,656 संक्रमितों में से 27,143 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 14,096 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ गई। इस बीच प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कुल 15,466 नमूनों की जांच हुई ।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,024 नए मामले सामने आए थे जो अगस्त में एक ही दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले थे।
मेघालय में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,362 हो गए। स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक अमन वार ने बताया कि नए मामलों में से 14 मामले पूर्वी खासी हिल्स, चार पूर्वी जयंतिया हिल्स और पश्चिमी खासी हिल्स तथा री भोई में एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 42 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कुल 1,091 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में वायरस से 10 लोगों की मौत भी हुई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी कुल 1,261 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और एक मरीज असम चला गया है।
ओडिशा में 2,602 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,03,536 हुई। 10 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 492 पर पहुंची।
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1532 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 63,965 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 20 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,394 हो गयी है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। झा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पार्टी के कार्य से पिछले 7-8 दिनों से ग्वालियर में था। अस्वस्थ महसूस होने एवं डॉक्टरों की सलाह पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान जो भी मेरे संपर्क में आये हैं, अपना टेस्ट करवा लें।’’
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और उसकी रोकथाम के लिये लगाए गए ‘लॉकडाउन’ से देश की पहले से नरमी पड़ रही अर्थव्यवस्था पर और बुरा असर पड़ा है। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल-जून के दौरान अथर्व्यवस्था में 23.9 प्रतिशत की अब तक की सबसे बड़ी तिमाही गिरावट आयी है। इस दौरान कृषि को छोड़कर विनिर्माण, निर्माण और सेवा समेत सभी क्षेत्रों का प्रदर्शन खराब रहा है दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में इससे पहले जनवरी-मार्च तिमाही में 3.1 प्रतिशत और पिछले साल अप्रैल-जून में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
आंध्र प्रदेश में सोमवार को लगातार छठे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 10,000 से अधिक मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,34,771 हो गई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र के बाद अब आंध्र प्रदेश दूसरा ऐसा राज्य बन गया है जहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 3,969 मरीज दम तोड़ चुके हैं और 3,30,526 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 1,00,276 मरीज उपचाराधीन हैं।
फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस के कारण एक मरीज की मौत हो गई वहीं इस वायरस से संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए। उप सिविल सर्जन डा. रामभगत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घातक वायरस से संक्रमण के कारण सेक्टर-8 निवासी 81 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि 108 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं और अब तक कोरोना वायरस के 12,682 मरीज स्वस्थ हो चुके है। संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11778 हो गयी है।
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने सोमवार को कम होती ग्रेट अंडमानी जनजाति के लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने पर चिंता जताई और अंडमान-निकोबार प्रशासन से दो हफ्ते में तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा। अडंमान-निकोबार प्रशासन के मुताबिक स्ट्रेट द्वीप पर रहने वाले जनजाति के 10 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इस जनजाति के केवल 59 सदस्य जीवित हैं। अखबार में छपी एक खबर पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने कहा, ‘‘ग्रेट अंडमानी जनजाति के 10 सदस्यों का कोरोना वायरस से संक्रमित होना समूह और दूरदराज के द्वीपों पर रह रहे अन्य मूल लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है।’’
आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा इकाई प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 14 हजार ऑक्सीजन जांच केंद्र स्थापित कर रही है ताकि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के शरीर में ऑक्सीजन की कमी का तुरंत पता लगाया जा सके। इस सिलसिले में आप के राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने सोमवार को भिवानी जिला के गांव चांग में ऑक्सीजन जांच केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस प्रकार के 14 हजार से अधिक ऑक्सीजन जांच केंद्र बनाए जा रहे हैं। इन ऑक्सीजन जांच केंद्रों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को ऑक्सीमित्र के रूप में नियुक्त किया गया है।
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 248 नए मामले सोमवार को सामने आए हैं। ऐसा लगातार 18वां दिन है, जब संक्रमण के मामले तीन अंकों में आए हैं। कोरियाई बीमारी नियंत्रण व रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) ने सोमवार को 248 नए मामले सामने आने की जानकारी दी है, जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 19,947 हो गई, जिनमें से 324 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। केसीडीसी ने बताया कि 187 नए मामले बेहद घने जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्र सियोल से सामने आए हैं। इस महीने यहां से लगातार मामले सामने आते रहे हैं। इसके अलावा देश के अन्य बड़े शहरों बुसान, देजोन, उल्सान, देगु से भी मामले आए हैं। देगु इस साल की शुरुआत में देश में महामारी के प्रसार का केंद्र रहा था।
कोरोना के चलते इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगी रोक अब 30 सितंबर तक जारी रहेगी। डीजीसीए ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
ओडिशा में 2,602 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,03,536 हुई। 10 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 492 पर पहुंची।
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते दिनों स्थिति पर कुछ नियंत्रण पाया था और कई जिलों में स्थिति नियंत्रण में आती दिखाई दे रही थी। लेकिन बीते माह के मुकाबले महाराष्ट्र के पांच राज्यों में कोरोना केस की संख्या में 400 फीसदी का उछाल आया है जो कि काफी चिंताजनक है। जिन जिलों में यह उछाल आया है, उनमें बीड, सांगली, कोल्हापुर, ओसमनाबाद और नागपुर शामिल हैं।
सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि इंदौर जिले में अगस्त में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार सबसे तेज है। जिले में एक अगस्त से 30 अगस्त के बीच 5,544 नये संक्रमित मिले हैं। यह आंकड़ा जिले में महामारी के कुल मरीजों की तादाद का करीब 43 फीसद है।
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 272 नये मामले सामने आये हैं और जिले में महामारी के प्रकोप के मद्देनजर प्रशासन को स्थानीय अस्पतालों में 800 और बिस्तरों के इंतजाम की जद्दोजहद में जुटना पड़ा है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 272 नये मामले मिले हैं। यह जिले में महामारी के पिछले पांच महीने से जारी प्रकोप के दौरान एक ही दिन में मिले संक्रमितों की अब तक की सर्वाधिक तादाद है। उन्होंने बताया कि नये मामलों के बाद जिले में अब तक तक मिले संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 12,992 हो गयी है। इनमें से 393 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, जबकि 8,934 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
भारत में कोरोना के मामलों में आ रही तेजी को इस बात से समझा जा सकता है कि बीते 4 दिनों से देश में हर रोज 75 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। हर दिन नए केस के मामले में हमारे देश ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। 60 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों वाले देश अमेरिका में भी एक दिन में सबसे ज्यादा केस का आंकड़ा 74354 का है, जो कि 19 जुलाई को रिपोर्ट किया गया था।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा है कि जब तक केन्द्र ज्यादा कोरोना टेस्टिंग पर आपत्ति नहीं जताता है तब तक हमें केन्द्र सरकार से किसी विशिष्ठ मदद की जरूरत नहीं है। जैन ने कहा कि हम केन्द्र सरकार से जांच किट लेने के बजाय इन्हें खरीद रहे हैं। हमें उम्मीद है कि दिल्ली तक कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा।
भारत में पिछले 19 दिनों से लगातार रिकॉर्ड कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अमेरिका और ब्राजील, जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा है, वहां भी अब कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। बता दें कि बीती 12 अगस्त से दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा केस भारत में ही मिल रहे हैं। अमेरिका में जहां कोरोना ने अप्रैल-मई में जोर पकड़ा और जुलाई के अंत तक वहां भयावह स्थिति रही लेकिन अब उनमें गिरावट देखी जा रही है।
तेलंगाना में कोरोना के 1873 नए मामले मिले हैं। वहीं 9 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,24,963 हो गया है। जिनमें से 31,299 एक्टिव केस हैं और 92,837 मरीज रिकवर हो चुके हैं। राज्य में अब तक 827 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत रविवार के फिर बिगड़ गई है। उनके मेडिकल पैरामीटर्स में गिरावट आयी है और फेफड़ों में इन्फेक्शन के चलते वह सेप्टिक शॉक में बताए जा रहे हैं। आर्मी हॉस्पिटल के अनुसार, स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की एक टीम उनके हालात पर नजर रखे हुए है। वह अभी भी डीप कोमा में और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।