कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इस महीने दूसरी बार एक अच्छी खबर मिली है, जिसमें मॉडर्ना कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसका टीका मजबूत सुरक्षा उपलब्ध कराता है और यह घातक विषाणु के खिलाफ 94.5 प्रतिशत प्रभावी प्रतीत होता है। इस खबर से अमेरिका तथा विश्व में उम्मीद की किरण दिखाई दे सकती है। मॉडर्ना ने कहा कि कंपनी के जारी अध्ययन के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार उसका कोरोना वायरस रोधी टीका 94.5 प्रतिशत प्रभावी प्रतीत होता है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने हाल के दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है। तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘आज दोपहर मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बीती रात करीब दो बजे मुझे हल्का बुखार महसूस हुआ और मैं उठ गया। सुबह मैंने जांच कराई। दो समानांतर जांच हुई। अब तक कोई दूसरा लक्षण नही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए लोगों को सलाह है कि वे सावधानी बरतें।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर कहा कि मीडिया ने कोविड-19 को लेकर जागरूकता फैलाकर असाधारण सेवा की है और सरकार की पहल को आगे बढ़ाने में मूल्यवान हितधारक के तौर पर काम किया है। प्रधानमंत्री ने अपने लिखित संदेश में कहा कि चाहे सकारात्मक तरीके से आलोचना हो या सफलता की गाथा का उल्लेख कर, मीडिया भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को लगातार मजबूत करने का काम कर रहा है। भारतीय प्रेस परिषद ने इस अवसर पर एक वेबिनार का आयोजन किया इसी में प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा गया।
चार महीनों से भी अधिक समय में पहली बार सोमवार को आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,000 से कम नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में, राज्य भर में 43,044 नमूनों की जांच के बाद कोविड-19 के 753 नए मामले सामने आए। नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,507 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 13 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 8,54,764 मामले आ चुके हैं, जबकि 8,29,991 लोग ठीक हो चुके हैं और 6,881 मौतें हुईं।
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से दो व्यक्तियों की मौत हुई जिसके चलते राज्य में सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 924 हो गयी है। राज्य में 129 नये मरीजों के सामने आने संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106064 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में दो मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 924 हो गयी।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1573 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं जबकि इसी अवधि में 21 संक्रमितों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,12,850 हो गई है। सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 21 और संक्रमितों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों की संख्या 7393 हो गई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य आलोक कुमार ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 1889 संक्रमितों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दोबारा लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि कोविड-19 की तीसरी लहर की चरम सीमा यहां से गुजर चुकी है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि लॉकडाउन के जरिए संक्रमण पर काबू नहीं किया जा सकता और लोगों को मास्क पहनकर अपना बचाव करना चाहिए। दिल्ली में 28 अक्टूबर के बाद से कोरोना वायरस के मामलों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जब पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे। बुधवार को यहां आठ हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे। वहीं, बृहस्पतिवार को बीते पांच महीने में पहली बार सर्वाधिक 104 लोगों की मौत हुई थी।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्व की कई कंपनियां कोरोना वैक्सीन बना रही हैं। टीका अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ है लेकिन इसका मैराथन स्तर पर उत्पादन शुरू हो चुका है। भारत में छह करोड़ लोगों के लिए डोज वैक्सीन बनाने से पहले ही तैयार हो चुकी हैं। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने अब तक साढ़े चार करोड़ डोज तैयार कर लिए हैं। वहीं बायोटेक ने इसका उत्पादन शुरू कर दिया है। इनके अलावा रूस का स्पूतनिक-5 टीका भी उत्पादन की स्थिति में है। दो दिन पहले ही इस टीका की डोज दिल्ली पहुंची है जिनका इस्तेमाल तीसरे चरण के परिक्षण के लिए किया जाएगा।
भाई दूज के पर्व पर सोमवार को बहनें जेलों में बंद अपने भाइयों से मिलने पहुंचीं लेकिन कोविड-19 को लेकर बरती जा रही सतर्कता के चलते उन्हें भाई को बिना टीका लगाए निराश लौटना पड़ा। जेल प्रशासन ने मुलाकात के लिए जेल के अंदर प्रवेश नहीं दिया। शाहजहांपुर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जेल में बंद भाइयों को उनकी बहनें भाई दूज पर टीका करने से वंचित रह गयीं, क्योंकि जेल प्रशासन ने उन्हें जेल के अंदर प्रवेश नहीं दिया।
मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,396 तक पहुंच गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो मामले सैतुआल और एक मामला मामित में आए हैं। अधिकारी ने बताया कि तीन नए मरीजों में से एक भारतीय सेना का जवान है। मिजोरम में अभी 516 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,876 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 516 इलाजरत मामलों में से, 423 आइजोल में, 33 लॉन्गतलाई में, 13-13 लुंगलेई और मामित में, 11 खावजोल में हैं, जबकि सेरछिप में आठ, कोलासिब में छह, चम्फई और सैतुआल में चार-चार और हनाहथियाल जिले में एक इलाजरत मरीज है।
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 30,548 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 88,45,127 हुई। 435 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,30,070 हुई। 13,738 की कमी के बाद सक्रिय मामले 4,65,478 हुए। 43,851 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 82,49,579 हुई।
कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने के लिए सरकारें कोल्ड चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर और वैक्सीन नेटवर्क को स्ट्रीमलाइन करने में जुटी हैं। इस बीच, विशेषज्ञ ये चिंता जाहिर कर रहे हैं कि कई कोरोना वैक्सीन को बेहद कम तापमान पर स्टोरेज की जरूरत होगी। कुछ के लिए तो माइनस 70 डिग्री सेल्सियस तापमान चाहिए। ऐसे में कितनी कोल्ड चेन फैसिलिटीज वैक्सीन के लिए तैयार हो पाएंगी, इसे लेकर एक्सपर्ट्स चिंतित हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के पूर्व महानिदेशक डॉ एनके गांगुली के अनुसार, कोविड-19 के लिए जो वैक्सीन डिवेलप की जा रहीं हैं, उन्हें सुपर-कोल्ड स्टोरेज की जरूरत है और इसके चलते भारत के आधुनिकतम शहरों में भी वैक्सीन स्टोर और ट्रांसपोर्ट करने में दिक्कत आ सकती है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा "दिल्ली की थर्ड वेव पीक अब धीरे-धीरे कम हो रही है। जून के अंदर पॉजिटिविटी रेट औसतन 37% था। थर्ड वेव में औसतन पॉजिटिविटी रेट 15 है जो अब धीरे-धीरे कम हो रहा है।"
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 30,548 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 88,45,127 हो गए। वहीं इनमें से 82,49,579 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 435 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,30,070 हो गई। देश में लगातार छह दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है। अभी 4,65,478 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.26 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार देश में 82,49,579 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.27 प्रतिशत हो गई है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।
स्टैंडर्ड एंड पूअर्स 500 के शुक्रवार को नए उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों की शुरुआत मजबूती के रुख के साथ हुई। हालांकि, कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन जापान और चीन के मजबूत आंकड़ों की वजह से अर्थव्यवस्थाओं में तेजी से पुनरोद्धार की उम्मीद बंधी है। जापान की वृद्धि दर के आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं। पिछली तिमाही में जापान की अर्थव्यवस्था 21 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ी है। इसके अलावा चीन के मजबूत आर्थिक आंकड़ों से भी निवेशकों की धारणा अच्छी हुई है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में तोक्यो का निक्की-225 1.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,798.41 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह हांगकांग का हैंगसेंग 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,209.66 अंक पर कारोबार कर रहा था। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 1.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,534.78 अंक पर और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स-200 1.2 प्रतिशत के लाभ से 6,484.30 अंक पर था। चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,322.25 अंक पर पहुंच गया
दिल्ली में आरटीपीसीआर जांच को दोगुना किया जायेगा। इसके अलावा डीआरडीओ केन्द्र में 300 अतिरिक्त आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी। यह बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोविड-19 स्थिति पर एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कही। शाह ने कहा कि ऑक्सीजन की सुविधा के साथ बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए, दस हजार बिस्तरों वाले छतरपुर कोविड देखभाल केन्द्र को मजबूत किया जाएगा।
दिल्ली में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यहां अब पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी पर पहुंच गया है। यानी हर 100 टेस्ट्स में 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। हालात ऐसे हैं कि अब राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.85 लाख हो गई है। इनमें एक्टिव केसों की संख्या भी 40 हजार के करीब है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के मद्देनजर मार्च से बंद धार्मिक स्थलों को सोमवार को एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। पांच दिन के दीपावली त्योहार में पड़वा वाले दिन धर्मस्थलों को खोला गया है। सातारा के पंढ़रपुर में भगवान विठ्ठल के मंदिर, शिर्डी में साईं बाबा के मंदिर, उस्मानाबाद में देवी तुलजा भवानी के मंदिर और मुम्बई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन के लिए भक्त सुबह-सुबह पहुंच गए। सिद्धिविनायक मंदिर के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने रविवार को बताया कि मंदिर में प्रतिदिन एक हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति होगी और उन्हें भी चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग समय पर भीतर जाने दिया जाएगा।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक संक्रमित सांसद के सम्पर्क में आने के बाद खुद को पृथक कर लिया है। ‘डॉउनिंग स्ट्रीट’ ने बताया कि एशफिल्ड के सांसद ली एंडरसन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने हाल ही में 35 मिनट तक कुछ सांसदों के साथ बैठक की थी, जिसमें एंडरसन भी शामिल थे। प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि ‘नेशनल हेल्थ सर्विज (एनएचएस) टेस्ट एंड ट्रेस’ ने जॉनसन को सूचित किया कि वह एक ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आए हैं, जो संक्रमित पाया गया है और उन्हें खुद को पृथक कर लेना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नियमों का पालन करेंगे और वह पृथक-वास में चले गए हैं। वह कोरोना वायरस सहित अन्य मुद्दों पर डाउनिंग स्ट्रीट से काम करना जारी रखेंगे।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री स्वस्थ हैं और उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं है।’’ इससे पहले, अप्रैल में संक्रमित पाए जाने के बाद जॉनसन ने तीन रातें ‘सेंट थॉमस अस्पताल’ के गहन चिकित्सा इकाई में बिताई थी।
रूस का स्पूतनिक-5 टीका भी उत्पादन की स्थिति में है। दो दिन पहले ही इस टीका की डोज दिल्ली पहुंची है जिनका इस्तेमाल तीसरे चरण के परिक्षण के लिए किया जाएगा। टीका उत्पादन की इस गति को देख कहा जा सकता है कि पिछले कई महीनों से चली आ रही कोरोना वायरस की लड़ाई अब अंतिम पड़ाव के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में लोगों को एक से ज्यादा कोरोना वायरस का टीक उपलब्ध हो सकता है।
ये नए नियम तीन हफ्ते तक प्रभावी रहेंगे। इससे पहले वाशिंगटन के गर्वनर जे. इन्स्ली ने व्यवसायों और सामाजिक मेलजोल पर नई पाबंदियों की घोषणा की थी। ‘जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी’ के कोरोना वायरस संबंधी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में रविवार तक कोविड-19 के मामले 1.1 करोड़ पर पहुंच गए। नौ नवंबर को यहां संक्रमण के मामले एक करोड़ पर पहुंचे थे, जिसका मतलब है कि करीब दस लाख मामले महज छह दिन के भीतर सामने आए हैं।
अमेरिका में कोविड-19 के मामले 1.1 करोड़ के भी पार पहुंच जाने के बाद अब कई राज्यों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नए सिरे से प्रयास आरंभ कर दिए हैं। कोरोना वायरस के करीब दस लाख मामले एक हफ्ते से भी कम समय के भीतर सामने आए हैं। वाशिंगटन और कई अन्य राज्यों की राह पर चलते हुए मिशिगन ने भी संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर प्रशासन ने रविवार को हाई स्कूल और कॉलेज व्यक्तिगत उपस्थिति कक्षाएं बंद करने, रेस्टोरेंट में बैठकर भोजन करने की व्यवस्था बंद करने और खेलकूद गतिविधियों को भी बंद करने का आदेश दिया। आदेश के तहत मनोरंजन की कई गतिविधियां बंद की जाएंगी और जिम में सामूहिक व्यायाम कक्षाएं नहीं होंगी।
भले ही कोरोना वायरस का टीका अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ है, लेकिन इसे लेकर पहले से ही मैराथन स्तर पर उत्पादन शुरू हो चुका है। स्थिति यह है कि देश में छह करोड़ लोगों के लिए डोज टीका बनाने से पहले ही तैयार हो चुकी हैं। इनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक भी शामिल है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अब तक साढ़े चार करोड़ डोज तैयार कर ली है, वहीं बायोटेक ने इसका उत्पादन शुरू कर दिया है।
पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी पर पहुंच गया है। यानी हर 100 टेस्ट्स में 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। हालात ऐसे हैं कि अब राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.85 लाख हो गई है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर फिर से कोरोनावायरस से संक्रमित होने का खतरा मंडराया है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर बताया कि टेस्ट एंड ट्रेस प्रक्रिया में उन्हें आइसोलेट होने के लिए कहा गया, क्योंकि उनके संपर्क में आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है। जॉनसन ने कहा कि अभी उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं और वे पूरे नियमों को मान रहे हैं। बता दें कि बोरिस जॉनसन ब्रिटेन में महामारी शुरू होने के बाद भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
दिल्ली ही नहीं, पंजाब में भी कोरोनावायरस महामारी का असर महसूस किया जा रहा है। यहां पिछले दो दिनों में कोरोना से 30 लोगों की जान गई है, जबकि 1054 नए केस आए हैं। अब तक राज्य में संक्रमण की वजह से 4458 लोगों की जान गई है। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 1.41 लाख के पार पहुंच गई है। शनिवार को ही राज्य में 8 लोगों की मौत हुई, जबकि रविवार को 22 लोग की जान गई।
दिल्ली में प्रदूषण के साथ ही कोरोना का मामला भी तेजी से बढ़ने लगा है। एक तरफ लोग प्रदूषण से परेशान हैंं वहीं दूसरी तरफ कोरोना ने लोगों को परेशान कर रख दिया है। लोखों लोग एक तरफ नौकरी जाने के कारण परेशान हैं वहीं दूसरी ओर कोरोना बीमारी ने भी परेशान कर रख दिया है।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 716 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,10,004 हो गई है। राज्य में शनिवार को 70 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 712 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 17 लोगों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 716 मामले आए। इनमें रायपुर जिले से 92, दुर्ग से 46, राजनांदगांव से 56, बालोद से 22, बेमेतरा से 52, कबीरधाम से 16, धमतरी से 22, बलौदाबाजार से 12, महासमुंद से 21, गरियाबंद से पांच, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से 68, कोरबा से 28, जांजगीर-चांपा से 86, सरगुजा से 27, कोरिया से नौ, सूरजपुर से 35, बलरामपुर से सात, जशपुर से छह, बस्तर से 23, कोंडागांव से 20, दंतेवाड़ा से 11, सुकमा से छह, कांकेर से 22, नारायणपुर से दो, बीजापुर से 17 तथा अन्य राज्य के दो मरीज शामिल हैं।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी के कोषाध्यक्ष के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। वह कुछ हफ्ते पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 870 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,83,927 हो गयी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 3,090 पर पहुंच गया है। दूसरी ओर मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ भी आज कोविड-19 संक्रमित पाये गये । वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे हैं।
तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,819 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7.58 लाख हो गई। वहीं 12 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,478 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को दी। तमिलनाडु में एक दिन में सामने आने वाले कोविड-19 के नये मामले दो हजार से कम हो गए हैं। गत 13 नवम्बर को जहां 1,939 नये मामले सामने आये थे वहीं 14 नवम्बर को 1,912 नये मामले सामने आये थे
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,053 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,31,551 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि 51 और मरीजों की मौत होने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 7,661 हो गयी है। इस बीच 4,480 लोग संक्रमण मुक्त हुये।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी उनके परिवार ने रविवार को दी। पटेल कुछ हफ्ते पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। पटेल (71) ने एक अक्टूबर को ट्वीट किया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 10 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 2066 तक पहुंच गया जबकि रविवार को 2184 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,25,817 हो गयी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत हुई है, जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 2066 हो गयी है।
केरल में रविवार को कोविड-19 के 4,581 नए मामले सामने आए जबकि 6,684 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए। नए संक्रमितों में 59 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 21 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,869 हो गई। शैलजा ने बताया कि राज्य में 4,48,207 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,25,580 हो गई है।
जम्मू कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 460 नए मामले सामने आए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से नौ और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,589 हो गई। संघ शासित प्रदेश में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,02,619 हो गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में से 189 जम्मू संभाग और 271 कश्मीर घाटी के हैं। श्रीनगर में 120 तथा जम्मू जिले में 94 मामले सामने आए।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की तरफ से आयोजित बैठक के बाद कहा कि 20 अक्टूबर के बाद से दिल्ली मामलों में वृद्धि हुई है। हमारें यहां पर्याप्त संख्या में कोविड बेड हैं लेकिन आईसीयू बेड की कमी पड़ रही है। केंद्र ने आश्वासन दिया है कि 750 आईसीयू बेड डीआरडीओ केंद्र में उपलब्ध कराए जाएंगे।
मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। सिंह ने कहा कि मुझे कोविड-19 की पुष्टि हुई है। हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से अपील कि वो खुद को क्वारंटाइन करें और टेस्ट कराएं।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,056 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 8.54 लाख हो गई। ताजा बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है। महामारी ने राज्य में अभी तक 6,868 लोगों की जान ली है। बुलेटिन के अनुसार, एक दिन में संक्रमण से 2,140 लोगों के मुक्त होने के बाद राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 8.28 लाख पहुंच गई है।
दिल्ली में रविवार को 3,235 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि 95 संक्रमितों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में एक दिन पहले 21,098 नमूनों की जांच की गई थी। संक्रमण की दर 15.33 प्रतिशत है। जांचों की संख्या 14 अगस्त के बाद सबसे कम रही जब एक दिन में 14,389 नमूनों की जांच की गई थी।
एक अध्ययन के अनुसार कोविड-19 के गंभीर रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है और ऐसे मरीजों के इलाज के वास्ते डेक्सामेथासोन जैसी स्टेरॉयड दवाओं को बचाकर रखा जाना चाहिए। वैज्ञानिकों का कहना है कि कई तरह के स्टेरॉयड कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों के इलाज में कारगर है और इससे जान जाने का जोखिम बहुत हद तक कम किया जा सकता है।
मिजोरम में 25 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,393 तक पहुंच गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 की वजह से एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या चार हो गई।