विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण आखिरी महामारी नहीं है और दुनिया भर के देशों को भविष्य में आने वाले संकटों को लेकर तैयार रहना होगा।
गेब्रेयसस ने एक वचुर्अल संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह आखिरी महामारी नहीं होगी। इतिहास ने हमें सिखाया है कि महामारी जीवन का एक हिस्सा है। लेकिन अगली बार महामारी आने पर हम सबको इसके लिए तैयार रहना होगा।” उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकियों में काफी प्रगति के बावजूद कई देशों ने अभी तक अपने सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों पर सही दिशा में ध्यान नहीं दिया है।
गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने 11 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया। सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक इस महामारी से अबतक 890,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
24 घंटे में कोरोना के देश में 75,809 नए केस आए, जबकि 1,133 मौतें दर्ज की गईं। भारत में अब कुल केस बढ़कर 42,80,423 (मंगलवार सुबह नौ बजे के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार) हो गए हैं, जिसमें 8,83,697 एक्टिव केस हैं। 33,23,951 सही/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं और 72,775 मौतें हैं।
यथास्थिति बदलने की एकतरफा कोशिश न करें, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया चीन को साफ संदेश
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 7703 हो गई है। राज्य में 2267 सक्रिय मामले हैं।अबतक कोरोना से 5366 उबर गए हैं। सूबे में कोरोना से 57 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत के बाद मंगलवार को राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1158 हो गयी। वहीं, राज्य में 721 नये संक्रमित मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौत हुई हैं। इसके साथ ही संक्रमण के 721 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 93257 हो गयी है। फिलहाल राज्य में 15,632 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर के 107, कोटा के 89,जोधपुर के 84, व अलवर के 69 मामले शामिल हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन में आपात स्थिति के प्रमुख ने कहा कि कोरोना वायरस के बारे में ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ जानकारी प्रदान करने वाली सरकारों को राजनीतिक संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। डॉ. माइकल रेयान ने सोमवार को कहा, ‘‘लोगों के लिए आसान, सरल समाधान प्रस्तुत करने की कोशिश करना कोई दीर्घकालिक रणनीति नहीं है, जो सफल हो।’’ उन्होंने जिनेवा में पत्रकारों से कहा कि ‘‘पारदर्शिता, स्थिरता, ईमानदारी’’ और त्रुटियों को स्वीकार करने से विश्वास बहाल हो सकता है।’’
यहां स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के प्रशासनिक और रखरखाव विभागों के 80 कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाये जाने के बाद पृथक-वास में भेज दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अकादमी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने वाले इस प्रतिष्ठित संस्थान में संक्रमित पाए गए कर्मचारी प्रशिक्षण कार्य में शामिल नहीं थे। अधिकारी ने कहा, “आईपीएस प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने वाला कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है। जिन प्रशासनिक कार्यों की तात्कालिक आवश्यकता नहीं है उन्हें टाल दिया गया है।” संक्रमित कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों पर पृथक-वास में भेज दिया गया है और उनकी हालत ठीक है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के मरीजों की ठीक होने की दर 88.24 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि किसी को नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा। कुमार ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रतिदिन 11,350 आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है जिसे प्रतिदिन 20,000 तक बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90,802 नए मामले सामने आए और 1,016 मौतें हुईं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सोमवार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 42,04,614 है जिसमें 8,82,542 सक्रिय मामले, 32,50,429 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 71,642 मौतें शामिल हैं। इसी बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि कल (6 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,95,51,507 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,20,362 टेस्ट कल किए गए।
पंजाब में पिछले लगभग एक महीने में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या में चार गुना वृद्धि है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मौत के बढ़ते मामलों के लिए लोगों द्वारा जांच या इलाज की सूचना देने में देरी को मुख्य कारण बताया है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इसी तरह गत एक अगस्त से कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 48,000 तक बढ़ गई।
प्रयागराज में सोमवार को 353 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। नए मामलों के साथ शहर में संक्रमितिों की संख्या 12,069 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि सोमवार को संक्रमण से चार व्यक्तियों की मृत्यु हुई जिससे यहां कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 180 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि उपचार के उपरांत 48 व्यक्तियों को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब तक 3428 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं 3,327 व्यक्तियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध मरीज की मौत हो जाने पर उसका शव सम्बद्ध परिवार वालों को सौंपने का फैसला किया है ताकि वे उसका अंतिम संस्कार कर सके। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के चलते फिलहाल यह काम स्थानीय निकायों द्वारा करवाया जा रहा था।
राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध मरीज की मौत हो जाने पर उसका शव सम्बद्ध परिवार वालों को सौंपने का फैसला किया है ताकि वे उसका अंतिम संस्कार कर सके। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के चलते फिलहाल यह काम स्थानीय निकायों द्वारा करवाया जा रहा था।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के मरीजों की ठीक होने की दर 88.24 प्रतिशत हो गई है। कहा कि यह एक बड़ा सुधार और राहत भरी जानकारी है।
हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत दर्ज की गई। वहीं इस अवधि में 2,224 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 78,773 हो गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार को राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 25 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। वहीं शनिवार को राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 2,289 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
कोविड-19 से संक्रमित आईएएस अधिकारी सुशील कुमार मौर्य का सोमवार को लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया। वह 53 वर्ष के थे। एसजीपीजीआई स्थित कोविड-19 के प्रभारी प्रोफेसर आरके सिंह ने बताया कि मौर्य की सोमवार सुबह मृत्यु हो गई। उन्हें गत 24 अगस्त को यहां भर्ती कराया गया था। वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और गंभीर निमोनिया से जूझ रहे थे।
एलएसी पर भारत-चीन में तनाव के बीच चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिजिएंग ने कहा, "चीन ने कभी 'कथित' अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी, ये चीन के दक्षिणी तिब्बत का इलाका है। हमारे पास भारतीय सेना की ओर से इस इलाके से पांच लापता भारतीयों को लेकर सवाल आया है लेकिन अभी हमारे पास इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है।
उत्तराखंड में सोमवार को कोविड-19 के 807 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25436 हो गयी। वहीं सात और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 348 हो गयी है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 241 नये मामले देहरादून जिले में सामने आये जबकि नैनीताल में 142, उधमसिंह नगर में 118 और पौड़ी गढ़वाल में 84 मामले सामने आए।
मुंबई में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर नगर निगम ने अगले तीन दिनों में अपने अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में 250 आईसीयू बेड जोड़ने का फैसला किया है । बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि 250 आईसीयू बेड जोड़कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि होने पर हालात से निपटने के लिए कम से कम 350 बेड हमेशा खाली रहें।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का प्रदेश में सोमवार से होने वाला कक्षा 9वीं से 12वीं तक ऑनलाइन शिक्षा सत्र प्रारंभ नहीं हो सका क्योंकि मंडल सचिव ने रविवार को ऑनलाइन कक्षाओं को रद्द करने का आदेश जारी किया। मालूम हो कि मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने रविवार शाम को बताया था कि सोमवार से कक्षा 9वीं से 12वीं तक ऑनलाइन शिक्षा सत्र प्रारंभ होगा तथा सुबह सात बजे से सुबह 10 बजे तक दूरदर्शन पर आडियो-वीडियो पाठ प्रसारित किये जाएंगे।
झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 470 हो गई जबकि कोविड-19 के 1250 नये मामले सामने आये जिससे सोमवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51067 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की आज दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में आठ और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 470 हो गयी।
सिक्किम में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 27 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में खतरनाक वायरस से मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई। जिला महानिदेशक सह स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर पेम्पा शेरिंग भूटिया ने कहा कि मरीज पहले से ही टीबी से जुड़ी एक बीमारी से ग्रसित था। व्यक्ति की मौत पूर्वी सिक्कम जिले के रोंगली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार सुबह हो गई। इसके बाद की गई आरएटी जांच में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 56 और मरीजों की मौत हो गई तथा इसके 5649 नए मामले सामने आये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 56 और मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 3976 हो गई है।
कर्नाटक के बेंगलुरु में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में बनाया गया केविड देखभाल केंद्र मरीज नहीं आने की वजह से 15 सितंबर से बंद हो जाएगा। बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए बनाए गए इस केंद्र देश का सबसे बड़ा केंद्र बताया गया था। ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के चार सितंबर के आदेश के मुताबिक, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोविड देखभाल कार्यबल बल के प्रमुख की सलाह पर इस केंद्र को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस केंद्र की क्षमता 10,000 से ज्यादा बिस्तरों की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक 11,915 लोग ठीक हुए। इसके अलावा कर्नाटक में 9,575 और महाराष्ट्र में 7,826, तमिलनाडु में 5,820 और उत्तर प्रदेश में 4,779 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ''देश में बीते 24 घंटे में जितने लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे हैं, उनमें से 57 फीसदी लोग इन पांच राज्यों से हैं।''
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ठाकुर रचपाल सिंह की सोमवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के एक अस्पताल में कोविड-19 की वजह से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पार्टी के एक नेता ने बताया कि 69 वर्षीय सिंह के परिवार में पत्नी, बेटा और दो बेटियां हैं। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के कलाकोटे इलाके में स्थित सियालसुई गांव निवासी सिंह को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 5 सितंबर को रियासी जिले के ककरियाल स्थित श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 40 लाख के पार चले जाने के बाद सोमवार को कहा कि भारत दुनिया का ‘कोरोना कैपिटल’ बन गया है और इससे कारगर ढंग से निपटने में ‘विफलता’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए।पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार से यह सवाल भी किया कि कोरोना पर नियंत्रण कैसे पाया जाएगा और ‘डूबती अर्थव्यवस्था’ को कैसे उबरा जाएगा? उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी जी ने कहा था, ‘‘महाभारत का युद्ध 18 दिन चला था। कोरोना से युद्ध जीतने में 21 दिन लगेंगे।’’ 166 दिन बाद भी समूचे देश में ‘कोरोना महामारी की महाभारत’ छिड़ी है, लोग मर रहे हैं, पर मोदी जी मोर को दाना खिला रहे हैं। कोरोना से युद्ध तो जारी है, पर सेनापति नदारद हैं।’’
मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल कोविड-19 के जितने रोगी हैं, उनमें से 26.76 प्रतिशत रोगी महाराष्ट्र में हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 11.30 फीसदी, कर्नाटक में 11.25, उत्तर प्रदेश में 6.98 और तमिलनाडु में 5.83 प्रतिशत रोगी हैं।
कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘29 दिन में भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 20 लाख से बढ़कर 40 लाख हो गए। विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण और भी खतरनाक हो सकता है। 30 नवंबर कोरोना संक्रमण के मामले 1 करोड़ हो सकते हैं। 30 दिसंबर तक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1.40 करोड़ हो सकते हैं। कोरोना होने वाली मौतों की संख्या 1,75,000 तक बढ़ने की आशंका व खतरा है।’’
करीब पांच माह के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली में मेट्रो ट्रेन सेवाएं सोमवार को फिर शुरू हुईं। इससे दिल्ली के व्यापारियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। व्यापारियों को उम्मीद है कि कोविड-19 की मार से प्रभावित उनका व्यापार मेट्रो ट्रेनों के चलने से पटरी पर लौट सकेगा। हालांकि, अभी दिल्ली मेट्रो ने सीमित परिचालन ही शुरू किया है। सिर्फ येलो लाइन पर परिचालन शुरू हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि अभी मेट्रों सेवाओं का परिचालन सुबह सात से 11 बजे और शाम को चार से आठ बजे तक किया जाएगा।
केरल के कोच्चि और तेलंगाना के हैदराबाद में कोविड-19 लॉकडाउन के चलते पांच महीने से अधिक समय तक बंद रहीं मेट्रो ट्रेन सेवाएं सोमवार को फिर से शुरू हो गईं। कोच्चि मेट्रो के एक प्रवक्ता ने कहा कि थाइकुडाम और अलुवा के बीच कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सुबह सात बजे ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। उन्होंने कहा कि ट्रेनें सुबह 7 से 9 बजे के बीच 10-10 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। कोच्चि मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया, ''भीड़भाड़ नहीं हुई। कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिये पाबंदियों के साथ सेवाएं जारी हैं।'' अधिकारियों ने कहा कि स्टेशन के उन सभी इलाकों की तुरंत साफ-सफाई की जा रही है, जिन्हें हो सकता यात्रियों ने छुआ हो। यात्रियों पर नजर रखी जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे शारीरिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं।
टूर डि फ्रांस में नौ थकाऊ चरण पूरे होने के बाद खिलाड़ियों को ब्रेक मिला है और सामान्य समय में राइडर अपने मित्रों और परिवार वालों के साथ यह दिन बिताते लेकिन इस साल ऐसा नहीं है। इस साइकिलिंग रेस में बचे 166 राइडर कोरोना वायरस महामारी के कारण जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में ही रहेंगे और सोमवार को उनके कोविड-19 परीक्षण भी होंगे जिससे यह फैसला होगा कि वे आगे रेस में बने रहेंगे या नहीं। राइडर साथ ही थकान से उबरने का प्रयास करेंगे। फ्रांस में 30000 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के बाद एक समय इस प्रतिष्ठित रेस पर रद्द किए जाने का खतरा मंडरा रहा था। फ्रांस यूरोप में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल है। टूर डि फ्रांस को हालांकि जुलाई के पारंपरिक समय से गर्मियों के अंत तक खिसकाकर रद्द होने से बचा लिया गया।
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले सियासी आयोजनों में महामारी से बचाव के दिशा-निर्देशों के कथित उल्लंघन की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। इन आयोजनों से कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप बढ़ने का अंदेशा जताते हुए गैर सरकारी संगठनों ने चुनाव आयोग से तुरंत दखल देने की मांग की है। सांवेर, सूबे के उन 27 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है जहां आने वाले दिनों में उप चुनाव होने हैं। ये उप चुनाव बेहद अहम हैं क्योंकि इनके नतीजे तय करेंगे कि सूबे में सत्ता की बागडोर भाजपा के ही पास रहती है या सरकार में कांग्रेस वापसी करती है। गैर सरकारी संगठन "जन स्वास्थ्य अभियान मध्यप्रदेश" के सह समन्वयक अमूल्य निधि ने सोमवार को "पीटीआई-भाषा" से कहा, "सोशल मीडिया पर हर रोज वायरल होने वाली तस्वीरों से स्पष्ट है कि सांवेर क्षेत्र में आगामी उप चुनाव के मद्देनजर जारी सियासी आयोजनों में कोविड-19 से बचाव के दिशा-निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।"
जाने-माने टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' के प्रड्यूसर संजय कोहली कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह फिलहाल होम क्वारंटीन हैं।
COVID19 के मद्देनजर दिल्ली की Jawaharlal Nehru University (JNU) में नवंबर महीने में वर्चुअल कॉन्वोकेशन आयोजित होगा।
दिल्ली में सोमवार से मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू होने के बाद यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई, लेकिन कई यात्रियों ने कहा कि स्टेशनों के अधिकतर प्रवेश-निकास द्वार बंद होने से यात्रा में देरी और असुविधा हुई। दिल्ली मेट्रो के एक कर्मचारी ने बताया कि उसे जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के चालू प्रवेश द्वार पर पहुंचने में अधिक समय लगा क्योंकि अन्य द्वार बंद थे। उन्होंने कहा, ''मेरे घर के नजदीक जो द्वार है, वह बंद है। लिहाजा मुझे गेट नंबर पांच पर जाने में 10 मिनट अधिक समय लगा।'' हालांकि उन्होंने कहा कि मेट्रो परिसर में प्रवेश से लेकर यात्रा करने और गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हुई। हुडा सिटी सेंटर से केन्द्रीय सचिवालय तक यात्रा करने वाली ज्योत्सना सिंह (28) ने कहा कि आमतौर पर वह द्वार संख्या-1 से निकलती हैं जो खुला रहता था, लेकिन आज बंद है। उन्होंने कहा, ''मुझे वापस लौटकर गेट नंबर तीन से बाहर निकलना पड़ा, जिसमें 5-7 मिनट फालतू लग गए। मैं हालात के मद्देनजर इतनी देरी के लिये पहले से तैयार थी। ''
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि अधिकतर विशेषज्ञों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी वेव चल रही है। कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक सामुदायिक प्रसार शुरू हो चुका है। परंतु सरकार को या तो इस बारे में जानकारी नहीं या फिर समझ नहीं। हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री जवाब दें।
इसी बीच, म.प्र. गृह मंत्री नरोत्तम सिंह ने बताया है, "यह सच है कि जब से सावधानी हटी है तब से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। सरकार लोगों के इलाज में कोई कमी नहीं कर रही। सभी प्रकार के इलाज मुफ्त है। सभी से प्रार्थना है कि कोरोना का इलाज ही सावधानी है।"
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की कोविड—19 की एंटीजन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है । अस्पताल के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी । एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि कौशिक को रविवार की देर शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया । इससे पहले, कौशिक कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण शनिवार से ही पूरी तरह पृथक—वास में थे और रविवार को उनकी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई । सरकारी सूत्रों ने बताया कि पीसीआर जांच रिपोर्ट सोमवार को आएगी लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर उन्होंने एम्स में भर्ती होने का निर्णय किया ।
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया है। दरअसल, उनका एक स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया। उन्होंने इस बारे में सुप्रीम कोर्ट को भी इत्तेला कर दी है।
राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने तीन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूकता लाने के लिए ‘मोबाइल प्रचार-प्रसार रथों‘ को सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि आमजन में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के लिए प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए), ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से अलवर, जोधपुर और अजमेर जिलों में विशेष जागरूकता रथ भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये रथ छह अक्टूबर तक तीनों जिलों के कोरोना वायरस संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों, तहसील मुख्यालयों और 100-100 राजस्व गांवों में जाकर आमजन को इस घातक संक्रमण के प्रति जागरूक करेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि इन रथों के जरिए संक्रमण प्रभावित जिलों में विभाग द्वारा तैयार आईईसी सामग्री का वितरण किया जाएगा। साथ ही नुक्कड नाटकों और गीतों के जरिए कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए जाएंगे।
‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ (आईएमए) और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की एक पहल के तहत शहर के 40 विशेषज्ञ डॉक्टर सामान्य बीमारियों के मरीजों को मुफ्त में ऑनलाइन परामर्श दे रहे हैं। आईएमए के राज्य सचिव शांतनु सेन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मरीज अप्वाइंटमेंट लेकर क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श ले सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ यह पहल पांच सितम्बर को शुरू की गई, क्योंकि वैश्विक महामारी के मद्देनजर कई मरीजों (जो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं) को तत्काल परामर्श की जरूरत है। हमने 35 डॉक्टरों के साथ इसकी शुरुआत की थी और छह सितम्बर को इसके साथ 40 डॉक्टर जुड़ गए। हम जल्द ही 100 डॉक्टरों को इसके साथ जोड़ना चाहते हैं।’’ केएमसी के मेयर, शहरी विकास एवं नगर निगम मामलों के मंत्री फरहाद हकीम ने भी ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी।