देश में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आयी है कि देश में कोरोना के कुल 9211 मरीज हैं। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 331 हो गई है। देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। जहां मरीजों की संख्या 2 हजार के करीब पहुंच गई है और 149 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 35 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना से देशभर में मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 308 हो गया है। भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 9152 हो चुकी है। जिनमें से 7987 एक्टिव केस हैं और 856 मरीज रिकवरी कर चुके हैं।

कोरोना हॉटस्पॉट पर दिल्ली सरकार पहुंचाएगी जरूरत का सामान

किस राज्य में हैं कितने कोरोना संक्रमित मरीज, यहां जानें- महाराष्ट्र में कोरोना के 1895, तमिलनाडु में 969, राजधानी दिल्ली में 1069, राजस्थान में 796, तेलंगाना में 503, मध्य प्रदेश में 529, यूपी में 452, गुजरात में 468, आंध्र प्रदेश में 405, केरल में 373, जम्मू कश्मीर में 224, कर्नाटक में 215, हरियाणा में 179, पंजाब में 158, पश्चिम बंगाल में 126, बिहार में 64, ओडिशा में 54, उत्तराखंड में 35, हिमाचल प्रदेश में 32, असम में 29, चंडीगढ़ में 19, छत्तीसगढ़ में 25, झारखंड में 17, लद्दाख में 15, अंडमान एंड निकोबार में 11, गोवा में 7, पुडुचेरी में 7, मणिपुर में 2, त्रिपुरा में 2, अरुणाचल प्रदेश में 1, दादर एंड नगर हवेली में 1 और मिजोरम में एक मामला सामने आ चुका है। ये सभी आंकड़े covid19tracker.org वेबसाइट के हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस से जुड़ी लाइव जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Live Blog

09:51 (IST)13 Apr 2020
ईरान से निकाले गए 44 भारतीय नागरिक क्वारंटीन के बाद अपने अपने घर भेजे गए

बीते दिनों ईरान से निकाले गए 44 भारतीयों को क्वारंटीन के बाद अपने अपने घर भेज दिया गया है। ये लोग भारतीय नौसेना के मुंबई के घाटकोपर स्थित क्वारंटीन सेंटर में ठहरे हुए थे। अब 30 दिन क्वारंटीन फैसिलिटी में गुजारने के बाद और टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब उन्हें जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित घरों में जाने की इजाजत दे दी गई है।

08:32 (IST)13 Apr 2020
नागपुर में ये इलाके किए गए सील, कंटेनमेंट जोन घोषित

महाराष्ट्र के नागपुर में प्रशासन ने मोमिनपुरा, चिंतेश्वर वार्ड, मासुरकर स्कवायर, सतरंजीपुरा इलाके को सील कर उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

08:05 (IST)13 Apr 2020
भाजपा ने बंगाल सरकार पर पार्टी कार्यकर्ताओं को राहत सामग्री वितरित करने से रोकने का आरोप लगाया

पश्चिम बंगाल भाजपा ने रविवार को राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर पार्टी कार्यकर्ताओं को राहत सामग्री वितरित करने से रोकने का आरोप लगाया। अलीपुरद्वार से भाजपा सांसद जॉन बारला ने कहा कि प्रशासन ने आज सुबह उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में आदिवासियों को राहत सामग्री वितरित करने से रोक दिया। बारला ने पत्रकारों से कहा, ''मुझे खबर मिली थी कि मेरे संसदीय क्षेत्र में कुछ लोगों को राहत सामग्री नहीं मिल रही। लिहाजा मैंने खुद ही सामग्री वितरित करने का फैसला लिया। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने मुझे जरूरी सामान बांटने से रोक दिया। यह स्वीकार्य नहीं है।'' उन्होंने कहा कि भले ही राज्य का प्रशासन उन्हें अनुमति न दे, फिर भी पार्टी राहत कार्य करती रहेगी। भाजपा ने कहा कि ऐसी घटनाएं उत्तर 24 परगना और झारग्राम जिले में भी सामने आई हैं। झारग्राम से भाजपा सांसद कुनार हेम्ब्रम ने भी जिला प्रशासन पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं।

06:00 (IST)13 Apr 2020
दिल्ली पुलिस का एएसआई कोरोना वायरस से संक्रमित

दिल्ली पुलिस का 56 वर्षीय एक सहायक उप निरीक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि संक्रमित एएसआई ओखला फेज-1 के श्याम नगर का रहने वाला है। इस एएसआई समेत राष्ट्रीय राजधानी के तीन पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने बताया कि एएएसआई सफदरजंग एंक्लेव पुलिस थाने में पदस्थ है। वह नौ अप्रैल तक ड्यूटी पर आया और उसके बाद से तबियत खराब होने के कारण अवकाश पर है। संक्रमित पुलिसकर्मी के संपर्क में आए अन्य पुलिसर्किमयों को घर में पृथक रहने को कहा गया है, उनकी भी कोविड-19 की जांच कराई जाएगी।

05:36 (IST)13 Apr 2020
महाराष्ट्र: कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,982 हुई, 149 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,982 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रविवार को राज्य में 22 संक्रमितों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है। मुंबई में सबसे अधिक 16 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा पुणे में तीन, नवी मुंबई में दो और सोलापुर में एक रोगी ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मृतकों में नौ महिलाएं हैं।

23:26 (IST)12 Apr 2020
राज्य सरकारें त्वरित जांच उपकरण खरीदने में बाधाओं का सामना कर रही:चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को कहा कि राज्य सरकारों को केंद्र से थोड़ी सी ही रकम मिली है और वे त्वरित जांच उपकरण खरीदने में बाधाओं का सामना कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ट्विटर पर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की जमीनी रिपोर्ट देते हुए कहा, ‘‘राज्यों को केंद्र से बहुत कम पैसा मिला है: दिसंबर-जनवरी के लिए जीएसटी मुआवजा; राज्य आपदा राहत कोष की पहली किस्त; और 15,000 करोड़ रुपये के मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड का एक हिस्सा।’’ उन्होंने सिलिसलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘त्वरित जांच उपकरण की खरीद में बाधा का सामना करना पड़ रहा है। बैंक शाखाएं खुली हैं, एलआईसी के कई कार्यालय बंद हैं। बैंकों ने मध्यम श्रेणी के परिवारों को आभूषण ऋण देना बंद कर दिया है।’’

23:14 (IST)12 Apr 2020
चुनिंदा उद्योंग में सीमिति स्तर पर कामकाज शुरू करने की अनुमति देने का सुझाव

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने गृह मंत्रालय को सुझाव दिया है कि वह भारी इलेक्ट्रिकल्स और दूरसंचार उपकरण जैसे क्षेत्रों में एहतियाती उपायों के साथ सीमित स्तर पर काम शुरू करने की अनुमति दे। विभाग ने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को लिखे पत्र में कहा है कि आर्थिक स्थिति में सुधार और लोगों के हाथ में नकदी पहुंचाने के लिये ये गतिविधियां जरूरी हैं। पत्र में कहा गया है, ‘‘....केंद्र सरकार अगर लॉकडाउन (बंद) अवधि बढ़ाने और उसकी प्रकृति के बारे में अगर कोई अंतिम निर्णय करती है तो उपयुक्त सुरक्षात्मक उपायों के साथ कुछ और गतिविधियों को अनुमति दी जानी चाहिए।’’

22:59 (IST)12 Apr 2020
डिजिटल भुगतान सुविधा से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से 28,256 करोड़ रुपये वितरित

डिजिटल भुगतान की मजबूत ढांचागत सुविधा से 30 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 28,256 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता शीघ्रता से उपलब्ध करायी जा सकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को ‘लॉकडाउन’ के प्रभाव से गरीबों और जरूरतमंदों को बचाने के लिये 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के तहत इसकी घोषणा की थी। रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया। कुछ साल पहले लाभार्थियों के जनधन, आधार और मोबाइल (जेएएम) के जरिये डिजिटल ढांचा तैयार किया गया था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को नकद अंतरण करने में यह कारगर जरिया साबित हुआ है।

22:38 (IST)12 Apr 2020
राज्यों को सीधे आरबीआई से कर्ज लेने की अनुमति मिले: केरल वित्त मंत्री

केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने मौजूदा हालात में केंद्र से राजकोषीय नीति उदार करके मुद्रा की छपाई करने और राज्यों को सीधे केंद्रीय बैंक से कर्ज लेने की अनुमति देने का आग्रह किया है। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम और इस संकट से उत्पन्न हालात से निपटने के लिये राज्यों में धन जुटाने की छटपटाहट है। ऐसे हालात में उन्होंने यह बात कही है। इसाक ने उम्मीद जतायी कि केरल सरकार को महामारी बांड जारी करने की अनुमति मिल जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि राजकोषीय नीति मोर्चे पर मौजूदा शर्तों और सीमाओं से राज्य कर्ज के जाल में फंस सकते हैं।

22:19 (IST)12 Apr 2020
लॉकडाउन: केंद्र और गुजरात सरकार 6210 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित कर रही

केंद्र और गुजरात सरकार सामूहिक रूप से 6210 करोड़ रुपये की सहायता राशि गरीबों को वितरित कर रही है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से यह तबका सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार ने जहां विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 2260 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, वहीं केंद्र की हिस्सेदारी 3950 करोड़ रुपये है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के सचिव अश्वनी कुमार ने कहा, 'दोनों सरकारों ने लॉकडाउन के दौरान समाज के गरीब और कमजोर वर्गों की मदद के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 6210 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।'

21:58 (IST)12 Apr 2020
कोरोना का टीका विकसित करने में जुटे 40 से अधिक लोग

सरकार के प्रवक्ता के एस धतवालिया ने बताया कि देश में वायरल रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की देश में पर्याप्त उपलब्धता का आंकलन करने के बाद मंत्री समूह ने 13 देशों को इस दवा के निर्यात की मंजूरी दे दी है। कोरोना वायरस का टीका विकसित करने के प्रयास के सवाल पर मुरहेकर ने बताया कि 40 से अधिक लोग अपने अपने स्तर पर टीका विकसित करने के प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इनमें से कोई अब तक अगले चरण में नहीं पहुंच पाया है।

21:37 (IST)12 Apr 2020
हिंदू शरणार्थी शिविरों में ‘रोटी-चटनी’ से चल रहा जीवन

यमुना नदी के किनारे अपने अस्थायी कच्चे मकान में मिट्टी के चूल्हे के पास बैठीं रानी दास के मन में बार-बार यही सवाल उठ रहा है कि अगर लॉकडाउन बढ़ जाता है तो क्या होगा। उनके पास अभी तो पर्याप्त चावल, आटा और चीनी है जिससे उन्हें एक और हफ्ते दो वक्त की रोटी मिल जाएगी, लेकिन उसके आगे बंद बढ़ा तो क्या होगा। यह सवाल उन्हें परेशान कर रहा है। रानी के परिवार समेत करीब 140 ऐसे परिवार हैं जो गुरुद्वारा मजनू का टीला के पास हिंदू शरणार्थी शिविर में रह रहे हैं। इनमें से अधिकतर लोग पाकिस्तान में भेदभाव और धार्मिक उत्पीड़न के बाद वहां से आकर यहां बस गये हैं। ये लोग 2011 से 2013 के बीच भारत आए थे।

21:14 (IST)12 Apr 2020
दिल्ली की मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन की होगी तैनाती

दिल्ली में जिन सब्जी और फल मंडियों में पहले दिनभर खरीददारों की भीड़ रहती थी, वहां पुलिस ने लोगों के बीच दूरी बनाये रखने के नियम पर अमल कराने के लिए ड्रोन तैनात किये हैं। साथ ही दुकानों के बाहर उपभोक्ताओं के खड़े होने के लिए निशान बनाये गए हैं और लोग एकदूसरे से दूरी बनाये रखें इसके लिए लगातार उद्घोषणाएं की जाती हैं। इस काम के लिए नागरिक सुरक्षा वालंटियर से भी सम्पर्क किया गया है। साथ ही पुलिस बाजार में भीड़ कम करने के लिए व्यापारियों और खरीददारों के लिए समय निर्धारित करने पर विचार कर रही है।

20:54 (IST)12 Apr 2020
चीन से निकल रही कंपनियों को आकर्षित करने के लिये कदम उठाने की जरूरत: फियो

भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) ने रविवार को सरकार को कोरोना वायरस महामारी के कारण चीन से अपना विनिर्माण आधार हटाने पर विचार कर रही कंपनियों को आकर्षित करने के लिये विभिन्न कदम उठाने का सुझाव दिया। संगठन ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप का आग्रह किया है। सुझावों में समयबद्ध तरीके से काम करने को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों पर जवाबदेही तय करने, अगर समय पर लाइसेंस और परमिट की मंजूरी नहीं मिलती है तो उसे मंजूर मान लिया जाना, जमीन अधिग्रहण नियम में बदलाव एक महीने में बिजली कनेक्शन और दो महीनों में बैंक कर्ज मंजूरी शामिल हैं।

20:35 (IST)12 Apr 2020
सीआईआई ने उद्योगों को धीरे-धीरे खोलने की अनुमति देने की सुझाई रणनीति

उद्योग एवं वाणिज्य संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने रविवार को सुझाव दिया कि विभिन्न क्षेत्रों को उनके इलाके में कोरोना वायरस के संक्रमण की तीव्रता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे खोला जाना चाहिये। संगठन ने कहा कि किसी इलाके में संक्रमण के मामलों की संख्या के आधार पर उसे लाल, पीले या हरे इलाके में वर्गीकृत किया जा सकता है। सीआईआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, ई-वाणिज्य, वाहन तथा रसायन के अलावा कपड़ा एवं परिधान, दवा, खाद्य प्रसंस्करण, खनिज एवं धातु आदि प्रमुख क्षेत्र हैं जिनमें धीरे-धीरे परिचालन शुरू करने की जरूरत है।

20:14 (IST)12 Apr 2020
डंपिंग रोधी जांच के लिये कागजी रूप में आवेदन देने की जरूरत नहीं: डीजीटीआर

वाणिज्य मंत्रालय के अधीन आने वाला व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने कहा है कि डंपिंग रोधी या रक्षोपाय या प्रतिपूरक शुल्क की जांच के लिये आवेदनकर्ता को भौतिक रूप से आवेदन देने की जरूरत नहीं है। महानिदेशालय ने एक नोटिस में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जारी ‘लॉकडाउन’ को देखते हुए जांच प्रक्रिया में अस्थायी बदलाव की जरूरत है ताकि जो पक्ष जांच चाहता है, उसके लिये चीजें आसान हो।

19:51 (IST)12 Apr 2020
कोरोना : तमिलनाडु में 106 नए मामले सामने आए

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमण के 106 नए मामले सामने आने के साथ ही रविवार को कुल संख्या बढ़कर 1,075 हो गयी। स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि इन 106 लोगों में से 16 ने दूसरे राज्यों की यात्रा की थी और शेष संक्रमित लोग उनके संपर्क में आए थे। उन्होंने बताया कि नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की बढ़कर 1,075 हो गयी। राजेश ने बताया कि छह लोगों को छुट्टी दे दी गई है जिससे राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है।

19:28 (IST)12 Apr 2020
‘लॉकडाउन’ के अलावा, तेजी से परीक्षण, संपर्क में आये लोगों का पता लगाना भी जरूरी’

केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने कहा है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये न केवल ‘लॉकडाउन’ बल्कि संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध लोगों का तेजी से परीक्षण और संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों के संपर्कों में आये लोगों का पता लगाना भी जरूरी है। केरल देश का पहला राज्य है जहां जनवरी के अंत में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। राज्य ने ‘लॉकडाउन’ से बाहर निकलने के लिये समय सारणी बनायी है और स्थिति से निपटने के लिये जिला केंद्रित रणनीति तैयार की है।

19:09 (IST)12 Apr 2020
उत्पादन बढ़ाने के लिए आईओसी ने असम के दो बॉटलिंग संयंत्रों में रात पाली शुरू की

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अगले तीन महीनों में लाभार्थियों को नि:शुल्क तीन सिलेंडर देने की सरकार की योजना की घोषणा के बाद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एलपीजी की मांग में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने रविवार को कहा कि अतिरिक्त उत्पादन बढ़ाने के लिए अब दो मुख्य संयंत्रों में रात में भी काम होगा। नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराना कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए वित्त मंत्री द्वारा घोषित पैकेज का हिस्सा था।

18:51 (IST)12 Apr 2020
कोरोना वायरस के झटके से उबर जाएगा एमएसएमई क्षेत्र : गडकरी

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी को उम्मीद है कि एसएसएमई क्षेत्र को लॉकडाउन की वजह से जो झटका लगा है, वह उससे जल्द उबर जाएगा। गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कह कि यह क्षेत्र चीन के आयात पर निर्भरता को कम करेगा और सरकार के समर्थन से घरेलू विनिर्माण में तेजी लाएगा। गडकरी ने कहा, ‘‘सरकार इस क्षेत्र के मुद्दों मसलन कार्यशील पूंजी की कमी और सस्ते कर्ज तक पहुंच को सुलझाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि लाखों इकाइयों को मौजूदा परिस्थतियों में भारी नुकसान होने की आशंका है।

18:26 (IST)12 Apr 2020
अन्य एजेंसियां भी किसानों से सीधे कर सकेंगी खरीद, नियमों में होगा बदलाव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के किसानों को राहत देने की दिशा में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए वैकल्पिक क्रय एजेंसियों को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य या उससे अधिक दाम पर सीधे किसानों से खरीद करने की इजाजत दे दी और कहा कि जरूरत पड़ने पर इसके लिये नियमों में बदलाव भी किया जाए। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के कारण छात्रों को पढ़ाई का नुकसान नहीं होने देने के लिये उच्च शिक्षण संस्थानों में यथासम्भव ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था करने को भी कहा है।

18:00 (IST)12 Apr 2020
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में तेंदुलकर, रेडपाथ का उदाहरण दिया चैपल ने

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कोविड-19 की वर्तमान महामारी की तुलना पांच दिवसीय मैच से की और कहा कि इस संकट से निबटने के लिये प्रत्येक व्यक्ति के लिये धैर्य और दृढ़ संकल्प बनाये रखना तथा थोड़ी पहल करना जरूरी है जो कि एक टेस्ट क्रिकेटर की प्रमुख विशेषताएं होती है। चैपल ने अपनी बात के समर्थन में सचिन तेंदुलकर और साथी आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज इयान रेडपाथ की प्रभावशाली पारियों का उदाहरण दिया।

17:42 (IST)12 Apr 2020
भारत में तीन सप्ताह का बंद ठीक शुरुआती कदम: व्हाइट हाउस के पूर्व अधिकारी

एक प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा है कि भारत जैसे देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए तीन सप्ताह का बंद शुरुआती कदम के तौर ठीक है लेकिन इस घातक विषाणु से निपटने में अभी और वक्त लग सकता है। व्हाइट हाउस में जैवरक्षा पर राष्ट्रपति के विशेष सहायक रह चुके राजीव वेंकैया ने पीटीआई-भाषा से कहा कि फिलहाल यह बता पाना मुश्किल है कि भारत को कोविड-19से पूरी तरह से पार पाने में कितना वक्त और लगेगा। बुश के शासनकाल में जैव आतंकवाद और जैविक खतरों के प्रति अमेरिका की तैयारियों का जिम्मा वेंकैया पर था।

17:19 (IST)12 Apr 2020
बंद : गुजरात से 900 ब्रिटिश नागरिकों को वापस लेकर जाएंगे ब्रिटिश एयरवेज के विमान

देश व्यापी बंद के कारण गुजरात में फंसे 900 ब्रिटिश नागरिकों को आने वाले कुछ दिनों में ब्रिटिश एयरवेज तीन उड़ानों के जरिये वापस लेकर जाएगी। अहमदाबाद हवाईअड्डे के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ब्रिटिश एयरवेज की तीन उड़ानों को यहां फंसे ब्रिटिश नागरिकों को ले जाने के लिये संचालन की मंजूरी दी जाएगी। हवाईअड्डे की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

17:02 (IST)12 Apr 2020
होटल उद्योग पर विनाशकारी प्रभाव, सरकार से मदद की जरूरत: होटल कंपनियां

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ (बंद) से होटल क्षेत्र पर विनाशकारी प्रभाव पड़ा है और वे सरकार से क्षेत्र पर लगने वाले शुल्क से राहत समेत कुछ मदद की उम्मीद रखते हैं ताकि अपने कर्मचारियों का वेतन दे सके। लेमन ट्री होटल्स के चेरमैन और प्रबंध निदेश्क पतंजलि जी केसवानी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘देशव्यापी बंद से विनाशकारी प्रभाव पड़ा है। होटल ऐसा कारोबार है जो पूंजी गहन है और उसमें स्थिर लागत काफी ऊंची है।’’

16:41 (IST)12 Apr 2020
लॉकडाउन लंबा चला, तो आईटी उद्योग में जा सकती हैं नौकरियां

नास्कॉम के पूर्व अध्यक्ष आर चंद्रशेखर का मानना है कि कोविड-19 महामारी की वजह से यदि लॉकडाउन लंबा चलता है, तो सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग में नौकरियों में कटौती हो सकती है। चंद्रशेखर ने कहा कि घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) दीर्घावधि में एक सकारात्मक पहलू हो सकता है। इससे आईटी कंपनियों के लिए नए रास्ते खुलेंगे और उनके निवेश में बचत होगी। पूर्व नौकरशाह ने कहा कि यदि मौजूदा स्थिति और खराब होती है तो स्टार्टअप्स के लिए दिक्कत आ सकती है। स्टार्टअप्स कंपनियां उद्यम पूंजीपतियों से मिले कोष से चल रही हैं।

16:20 (IST)12 Apr 2020
कोरोना से जंग के लिये प्रौद्योगिकी संस्थानों ने बनाए कई नये यंत्र

कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम में जुटे कई संस्थान और स्टार्ट-अप साफ सफाई के लिए ड्रोन, खाने व दवाओं की आपूर्ति के लिये रोबोट व दूर से मरीजों की जांच के लिये खास आलों के साथ ही नोटों व राशन सामग्री को साफ रखने के लिये यूवी टेक्नोलॉजी से युक्त बक्सों समेत कई अभिनव प्रयोग कर रहे हैं।

15:51 (IST)12 Apr 2020
कोरोना : हरियाणा में मरीजों की संख्या बढ़कर 179 हुयी

हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या रविवार को बढ़कर 179 हो गई और राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 14 नए मामलों में से सात सबसे अधिक प्रभावित नूंह जिले से आए हैं। कुरुक्षेत्र जिला अब तक कोरोना वायरस से मुक्त था और वहां से भी दो मामले सामने आए हैं। फरीदाबाद और यमुनानगर जिलों से भी दो-दो मामले सामने आए हैं। एक मामला करनाल से आया है।

15:19 (IST)12 Apr 2020
नागपुर में आज कोरोना संक्रमण के 14 मामले सामने आए

महाराष्ट्र के नागपुर में आज कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में भी आज 3 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं।

15:04 (IST)12 Apr 2020
तबलीगी जमात में शामिल व्यक्ति ने संक्रमित पाए जाने के बाद आत्महत्या की

दिल्ली में तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल 30 वर्षीय व्यक्ति ने खुद के कोरोना वायरस संक्रमित होने का पता चलने के बाद महाराष्ट्र के अकोला जिले के सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अकोला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के डीन डॉ अपूर्व पावड़े ने बताया कि असम के नगांव जिले का रहने वाला यह शख्स छह से आठ मार्च के बीच दिल्ली में था जहां वह निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक सभा में शामिल हुआ था। पाड़वे ने कहा कि उसे सात अप्रैल को यहां जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था और शुक्रवार को कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘शनिवार को सुबह पांच बजे पीड़ित ने कथित तौर पर ब्लेड से अपना गला काट लिया। अस्पताल के एक कर्मचारी ने उसे शौचालय की फर्श पर पड़ा देखा। ऑपरेशन के दौरान सुबह आठ बजे के करीब उसकी मौत हो गई।’’ अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान वह तनाव में था और चिकित्सीय विशेषज्ञ उसकी काउंसिलिंग कर रहे थे।

14:45 (IST)12 Apr 2020
बसपा कार्यकर्ता लॉकडाउन का पालन कर अपने घरों में ही मनाएं आम्बेडकर जयंती : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बसपा कार्यकर्ता से आगामी 14 अप्रैल को लॉकडाउन का पालन कर अपने घरों में ही आम्बेडकर जयंती मनाने की रविवार को अपील की। मायावती ने किये गये सिलसिलेवार ट्वीट में आम्बेडकर के अनुयायियों और बसपा कार्यकर्ताओं से कहा, ''वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी से अपील है कि सरकारी पाबन्दियों का सख़्ती से अनुपालन करते हुए, अपनी रगों में बसने वाले बाबा साहेब डॉ. आम्बेडकर की जयन्ती को अपने-अपने घरों में ही मनायें। यही बेहतर होगा।'' उन्होंने कहा, ''साथ ही, इनकी (अनुयायियों की) इस महामारी के दौरान भी हो रही दयनीय स्थिति और उत्पीड़न के बारे में तथा इससे मुक्ति पाने के लिए भी गम्भीरता से जरूर चिन्तन करना चाहिये। इस मौके पर मेरी इन्हें यह भी ख़ास सलाह है।''

14:24 (IST)12 Apr 2020
कोरोना संकट के बीच असम के सीएम ने ली सभी पार्टियों की बैठक

कोरोना माहमारी के आतंक के बीच असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने आज सभी पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम तरूण गोगोई भी शामिल हुए। इस बैठक में कोरोना से निपटने के उपायों पर चर्चा हुई। बता दें कि असम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो चुकी है और एक व्यक्ति की मौत हुई है।

13:56 (IST)12 Apr 2020
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कोरोना के 8 नए मरीज मिले

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आठ और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एस सोढी ने बताया कि सहारनपुर में शनिवार रात 47 लोगों के नमूनों की आई रिपोर्ट में आठ लोग संक्रमित पाए गए। इन आठों लोगों का संबंध तबलीगी जमात के कार्यक्रम से है। सहारनपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 पहुंच जाने के बीच सहारनपुर के मण्डलायुक्त संजय कुमार और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर संक्रमण से निपटने के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए और बंद का सख्ती से पालन कराए जाने की हिदायत दी।

13:49 (IST)12 Apr 2020
गुजरात में कोविड-19 से बुजुर्ग की मौत, राज्य में मृतक संख्या हुई 23

शहर में 75 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई मौत के बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 493 हो गई है। राज्य की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि व्यक्ति की मौत शनिवार देर रात यहां एलजी अस्पताल में हुई। उन्होंने कहा कि वह हाइपरटेंशन से पीड़ित था।

13:30 (IST)12 Apr 2020
कोरोना संक्रमण के चलते पुणे में दो लोगों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक पुणे में कोरोना के चलते अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें दो थाणे और अहमदनगर के मरीज भी शामिल हैं।

12:55 (IST)12 Apr 2020
कोरोना वायरस के चलते रांची में बुजुर्ग की मौत, तबलीगी जमात में हुए थे शामिल

रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार तड़के मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या दो हो गयी है और 17 अन्य लोग संक्रमित हैं। इस बीच स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि सांस लेने में शिकायत के चलते इस बुजुर्ग को वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन संक्रमण के चलते उसकी तड़के मौत हो गयी। रांची में अब तक कुल आठ संक्रमित मरीज पाये गये हैं। रविवार को जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसके समेत शहर में संक्रमित सभी मरीजों का संबंध निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम से रहा है, यानी या तो उन्होंने इस कार्यक्रम में शिरकत की थी या वे इसमें भाग लेने वाले लोगों के संपर्क में आए थे।

12:20 (IST)12 Apr 2020
महाराष्ट्र में लॉकडाउन और क्वारंटीन के उल्लंघन पर 35,000 मामले दर्ज

महाराष्ट्र पुलिस ने पिछले महीने लागू किए गए बंद के दौरान निषेधाज्ञा और पृथकवास के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर अब तक 35,000 से ज्यादा मामले दर्ज किये हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने तथा बंद को कड़ाई से लागू कराने के लिये पुलिस ने 22 मार्च से ही सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया था और वह आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा) के तहत मामले दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक पुलिस ने इस धारा के तहत राज्य में कम से कम 2,525 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिसर्किमयों पर हमले के भी 70 मामले सामने आए हैं जिनमें 161 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

12:02 (IST)12 Apr 2020
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 7 नए मामले मिले

छत्तीसगढ़ में अभी तक कोरोना के मरीजों की संख्या ज्यादा देखने को नहीं मिल रही थी लेकिन अब इनमें उछाल आया है। शनिवार को ही छत्तीसगढ़ में कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 25 हो गया है। वहीं यूपी सरकार ने सपा नेता आजम खान की यूनिवर्सिटी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को क्वॉरंटीन सेंटर बनाने का फैसला किया है, जहां कोरोना के मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा।

11:36 (IST)12 Apr 2020
खाने की हुई किल्लत, कंटेनमेंट जोन में सड़कों पर उतरा मजदूरों का हुजूम, सोशल डिस्टेंशिंग की उड़ी धज्जियां

लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा किए जा रहे इंतजाम भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसे में तमिलनाडु में रविवार की सुबह दिहाड़ी मजदूरों का हुजूम सड़क पर उतर आया और जरूरी चीजों की कमी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया। गौरतलब है कि ये लोग मदुरै के एमजीआर स्ट्रीट इलाके में इकट्ठा हुए जो कि तमिलनाडु सरकार ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया हुआ है। ऐसे में डर है कि इस भीड़ के चलते कोरोना अन्य लोगों में भी फैल सकता है।

09:29 (IST)12 Apr 2020
तबलीगी जमात की सभा में शामिल हुए 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र पुलिस ने दिल्ली में तबलीगी जमात की सभा में शामिल हुए 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ लॉकाडउन के दौरान विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में 15 मामले दर्ज किये हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये मामले मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, अमरावती, नांदेड़, नागपुर, पुणे, अहमदनगर, चंद्रपुर और गढ़चिरौली में दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी विदेशी पर्यटक वीजा पर भारत आए थे। वे कजाखस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, रूस, तंजानिया, किर्गिस्तान, ईरान, टोगो, मलेशिया, इंडोनेशिया, बेनिन और फिलिपीन के निवासी हैं।