विपक्षी नेता शरद यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रवासी श्रमिकों को भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें अपने पैतृक स्थल जाने के लिये यात्रा की अनुमति नहीं दी जा रही है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्थान के कोटा में पढ़ रहे छात्रों को वापस लाने की अनुमति दी गयी है।
शरद ने दावा किया कि ‘श्रमिकों एवं मेहनत करने वालों’ में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है और दूसरे राष्ट्र की अपेक्षा देश में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार कम है। लोकतांत्रिक जनता दल के नेता ने बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार ने शुरुआत में समय बर्बाद किया लेकिन अपनी ‘गलती’ को स्वीकार करने के बदले यह लोगों को बता रही है कि उनकी ओर से उठाये गये कदमों के कारण ही भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार एवं इससे होने वाली मौत का आंकड़ा बहुत कम है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इसका एक वास्तविक कारण यह है कि सरकार ने पर्याप्त जांच नहीं की है। शरद ने दावा किया, ‘और अन्य :कारण: हमारे लोग हैं, विशेष तौर से श्रमिक बंधु, आम आदमी जो कठिन परिश्रम करते हैं और उनकी प्रतिरोधक क्षमता अधिक है।’ ‘अनुसंधानकर्ताओं’ का हवाला देते हुये उन्होंने कहा कि बेहतर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग कोरोना वायरस की चपेट में नहीं आते हैं।
दुनियाभर में कोरोना से जुड़ी हर लाइव जानकारी के लिए क्लिक करें
जानिए राज्यों में कैसे बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामले
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुई है। वहीं 991 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल 14378 मामले हैं। जिनमें से 11,906 एक्टिव मामले हैं और 1992 लोग वायरस से उबर चुके हैं। वहीं 480 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्से के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 14,676 हो चुकी है। इनमें से 12,126 एक्टिव मामले हैं और 496 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2054 लोग डिस्चार्ड हो चुके हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
तीन मई को लॉकडाउन 2.0 खत्म होने के बाद फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि शनिवार को Air India ने चुनिंदा घरेलू फ्लाइट्स के लिए बुकिंग चालू कर दी। ये फ्लाइट्स चार मई 2020 से चलेंगी। यही नहीं, विमानन कंपनी ने इसके साथ ही चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स के लिए भी बुकिंग चालू कर दी है, जो कि एक जून 2020 से चल सकती हैं।
महाराष्ट्र के जालना जिले की एक छोटी औद्योगिक इकाई में काम करने वाली 30 वर्षीय महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद वहां काम करने वाले कम से कम 15 लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। महिला हाल ही में जालना से अपने निवास-स्थान गुजरात के नर्मदा जिले में गई थी। अधिकारी फिलहाल महिला के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। जालना के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया,‘‘महिला का पति उसकी इकाई में कार्यरत है। दोनों में झगड़ा होने के कारण महिला गांव छोड़कर चली गई थी।”
सेना के अधिकारियों ने कहा कि मुंबई में नौसेना के एक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान में 26 नाविकों का कोरोना वायरस की चपेट में आना इस बारे में एक चेतावनी है कि सशस्त्र बलों के लगभग 15 लाख कर्मियों को महामारी की जद में आने से बचाने के लिए तय किए गए सभी नियमों का कड़ाई से क्रियान्वयन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना के तीनों अंग पहले ही ‘‘कोई आवागमन नहीं’’ की नीति लागू कर चुके हैं जिसके तहत महत्वपूर्ण संचालन मामलों और रणनीतिक निगरानी से जुड़ी इकाइयों को छोड़कर उनके लगभग सभी प्रतिष्ठान पूर्ण लॉकडाउन के दायरे में लाए जा चुके हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के तहत घर-घर जाकर अखबार और पत्रिकाएं पहुंचाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य सरकार ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी करते हुए उन सेवाओं की जानकारी दी जिन्हें 20 अप्रैल से आंशिक रूप से फिर से शुरू किया जाएगा। सरकार ने बताया कि हालांकि लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल से प्रिंट मीडिया पर कोई रोक नहीं है लेकिन विषाणु फैलने के खतरे को देखते हुए घर-घर जाकर अखबार और पत्रिका पहुंचाने पर प्रतिबंध होगा।
राजस्थान के कोटा जिले में एक विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और कोरोना वायरस को लेकर भ्रम फैलाने के आरोप में एक भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि कोटा जिले के रामगंज मंडी क्षेत्र से विधायक मदन दिलावर के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने अपने यहां इलाज करा रहे मरीजों को टेलीफोन पर परामर्श उपलब्ध कराने का फैसला लिया है, ताकि देश में जारी लॉकडाउन (बंद) के दौरान उन्हें अस्पताल आने की कम जरूरत पड़े । मरीज इसके लिये ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं और 20 अप्रैल से फोन पर चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में अस्पताल अग्रिम मोर्चे पर है लेकिन यह गैर कोविड मरीजों की चिकित्सा जरूरतों के प्रति भी सचेत है ।
कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार और हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार पर देश के सात करोड़ दुकानदारों के हितों की कीमत पर ई-कॉमर्स कंपनियों का तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया। विपक्षी दल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान स्थानीय दुकानदारों को व्यवसाय करने के अवसर से वंचित किया जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद ई-कॉमर्स कंपनियों की सेवाओं को चालू करने के सरकार के निर्णय से सात करोड़ छोटे दुकानदारों का व्यवसाय और उनकी आजीविका बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इनमें दस लाख दुकानदार हरियाणा के भी शामिल हैं।
बिहार में संक्रमण के 83 और ओडिशा में 60 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में 40 लोग वायरस से संक्रमित हैं, जबकि छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 36-36 लोग संक्रमित हैं। असम में अब तक 35 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के झारखंड में 33 मामले, चंडीगढ़ में 21 और लद्दाख में 18 मामले हैं।
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 12 मामले सामने आए हैं। इनके अलावा मेघालय में नौ मामले , जबकि गोवा और पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले हैं, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लॉकडाउन से प्रभावित लगभग साढ़े चार लाख शहरी गरीब परिवारों के लिए राहत के तौर पर सौ करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा शनिवार को की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शहरी वेतन रोजगार योजना के जरिये 114 शहरी निकाय क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब परिवारों को आजीविका मिल सकेगी।
योजना का क्रियान्वयन मिशन शक्ति विभाग की सहायता से किया जाएगा और यह सितंबर माह तक जारी रहेगी ताकि कामगारों और दिहाड़ी मजदूरों को आजीविका के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
देश में बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 991 नए मामले सामने आए, 43 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल 14,378 संक्रमण के मामलों में से 4,291 तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं, जबकि देश के 22 जिलों में 14 दिन से कोविड-19 का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।
कोरोना से मरने वालों की दर देश में 3.3 फीसदी है। उम्र के अनुसार विश्लेषण बताता है कि इनमें 14.4 फीसदी मौतों 0 से 45 साल के बीच के लोगों की हुई हैं। 10.3 प्रतिशत जानें 45 से 60 साल के लोगों की गई हैं, 33.1 प्रतिशत मौतें 60-75 साल वालों की गई हैं, जबकि 42.2 फीसदी लोग 75 साल के अधिक के थे, जिनकी जान इस महामारी का शिकार होने के बाद चली गई।
कोरोना से मरने वालों की दर देश में 3.3 फीसदी है। उम्रा के अनुसार विश्लेषण बताता है कि इनमें 14.4 फीसदी मौतों 0 से 45 साल के बीच के लोगों की हुई हैं। 10.3 प्रतिशत जानें 45 से 60 साल के लोगों की गई हैं, 33.1 प्रतिशत मौतें 60-75 साल वालों की गई हैं, जबकि 42.2 फीसदी लोग 75 साल के अधिक के थे, जिनकी जान इस महामारी का शिकार होने के बाद चली गई।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजस्थान के कोटा में फंसे राज्य के छात्रों को वापस लाने के लिये बसें भेजने के फैसले का शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने स्वागत किया और साथ ही यह भी मांग की कि ऐसे ही कदम उन मजदूरों के लिये भी उठायें जायें जो अपने घरों से दूर फंसे हुये हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 250 बसें कोटा राजस्थान में फंसे 7,500 छात्रों के लिये भेजी थी।
यह छात्र वहां कोचिंग में पढ़ाई कर रहे थे और लॉकडाउन के कारण फंसे हुये थे। शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘कोचिंग पढ़ने वाले लगभग 7,500 युवकों को लॉकडाउन से निकालने व उन्हें सुरक्षित घरो में भेजने के लिए यूपी सरकार ने, काफी बसें कोटा, राजस्थान भेजी है। यह स्वागत योग्य कदम है। बीएसपी इसकी सराहना भी करती है।’’
किडनी और दिल से संबंधित बीमारियों के लिए इलाज करा रहे कोरोना वायरस के 85 वर्षीय मरीज की शनिवार तड़के यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और बाद में स्वस्थ घोषित कर दिया गया था। मलप्पुरम के जिलाधीश जफर मलिक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मरीज के सात, 10 और 13 अप्रैल को लिए गए नमूनों में संक्रमित नहीं पाए जाने के बाद उनके विषाणु के संक्रमण से उबर जाने की घोषणा कर दी गई थी। सरकारी मंजरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक के वी नंदकुमार ने बताया, ‘‘वह आईसीयू में थे और उनका किडनी की बीमारी और मधुमेह का इलाज चल रहा था।’’ जिलाधीश ने बताया कि बुजुर्ग मरीज को किडनी से संबंधित बीमारी थी और मधुमेह था। उन्होंने बताया, ‘‘वह आईसीयू में थे और पिछले दो दिनों से काफी दिक्कतें पैदा हो गई थी।’’
असंगठित क्षेत्र के लोगों के पास रोजाना के खर्चे के लिए पैसा खत्म की आशंका के बीच कर्नाटक सरकार ने कहा है कि ऐसे श्रमिकों का कोई डेटा उपलब्ध नहीं है जिन्हें प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) योजना के तहत आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जा सके। राज्य के श्रम मंत्री ए शिवराम हेब्बार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सरकार के पास असंगठित क्षेत्र के लोगों जैसे चालक, किसान, घरेलू सहायक-सहायिका एवं अन्य के डेटा नहीं हैं। अगर हमें सीधे उनके खाते में राशि जमा करनी है, तो हमें डेटा की जरूरत होगी।’’ मंत्री ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति, जहां पूरा देश बंद है, उसकी कभी कल्पना नहीं की गई थी। उनके लिए यह वैश्विक महामारी ने असंगठित क्षेत्र के बारे में सूचना जुटाने का अवसर है। हेब्बार ने कहा, ‘‘इस कोविड-19 ने विभाग एवं कर्मचारियों को एक सबक सिखाया है कि हमें इस तरह की स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।’’
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जम्मू कश्मीर में लोगों की आवाजाही और उनके एक स्थान पर इकट्ठा होने की पाबंदियों का दूसरा माह शनिवार से शुरू हो गया । प्रशासन गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को मुफ्त में राशन मुहैया करा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने घाटी के अधिकतर स्थानों में मुख्य सड़कों को बंद कर दिया है साथ ही लोगों की आवाजाही रोकने तथा बंद का सख्ती से पालन कराने के लिए कई स्थानों पर अवरोधक लगाए हैं। उन्होंने बताया कि केवल उन्हीं लोगों को जाने दिया जा रहा है जिनके पास पास हैं। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में 80 रेज जोन हैं और 42 दिन तक ये रेड जोन ही रहेंगे। उन्होंने बताया कि अगर इसके बाद उन स्थानों पर कोविड-19 के नए मामले सामने आते हैं तो अगले 42 दिन तक इन्हें फिर से रेज जोन बनाया जाएगा।
गाजियाबाद पुलिस की फूड डिलीवरी फोर्स जिले के रिमोट इलाके में भी मुफ्त फूड पैकेट की सप्लाई करेगी। एडीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की 30 टीमें इस पर काम कर रही हैं। क्यूनिटी किचन के जरिए खाने के पैकेट लोगों को बांटे जा रहे हैं।
राजधानी दिल्ली और मध्य प्रदेश में कई ऐसी घटनाएं सामने आयी हैं, जहां सड़कों पर नोट पड़े हुए मिले हैं। इसी बीच ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि साजिश के तहत इन नोटों को गिराया जा रहा है और इन पर थूक लगाकर कोरोना संक्रमण फैलाया जा रहा है। इस अफवाह के चलते लोगों में दहशत है।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जम्मू कश्मीर में लोगों की आवाजाही और उनके एक स्थान पर इकट्ठा होने की पाबंदियों का दूसरा माह शनिवार से शुरू हो गया । प्रशासन गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को मुफ्त में राशन मुहैया करा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने घाटी के अधिकतर स्थानों में मुख्य सड़कों को बंद कर दिया है साथ ही लोगों की आवाजाही रोकने तथा बंद का सख्ती से पालन कराने के लिए कई स्थानों पर अवरोधक लगाए हैं।
इम्फाल में केंद्रीय चिकित्सा निदेशालय पर छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा घटिया एन95 मास्क जब्त किए जाने के बाद मणिपुर सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि चूराचंदपुर में जिला अस्पतालों को घटिया मास्कों की आपूर्ति किए जाने के आरोप लगने के बाद शुक्रवार को निगरानी एवं भ्रष्टाचार रोधी पुलिस थाने की विशेष टीम ने छापेमारी की। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि टीम ने 1,250 एन95 मास्क और अन्य चिकित्सा सुरक्षा उपकरणों के नमूने भी जब्त किए। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को पता चला था कि जिला अस्पताल को 200 खराब एन95 मास्क की आपूर्ति की गई थी।
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हुए सात लोगों की मौत के बाद राज्य में कोविड-19 मृतकों की संख्या 48 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 176 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,272 हो गई है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि पांच मरीजों की मौत अहमदाबाद में और एक-एक मौत वडोदरा और सूरत में हुई है। उन्होंने बताया, ‘‘अहमदाबाद में जान गंवाने वाले 68 वर्षीय बुजुर्ग उच्च रक्तचाप और तपेदिक से पीड़ित थे जबकि शहर में जिन अन्य 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई वह गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थीं।’’
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है और इससे संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए रोगियों में से एक व्यक्ति :17 साल: नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ का और दूसरा व्यक्ति बेगूसराय (42 वर्ष) का है। इनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार देर रात आई। उन्होंने कहा कि दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी ।
ओडिशा पुलिस ने एक पहल शुरू की है जिसमें पुलिसकर्मी लॉकडाउन के दौरान फोन पर उन महिलाओं का हाल चाल लेंगे जिन्होंने पूर्व में घरेलू हिंसा की शिकायत की थी। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि संकट के इस समय घरेलू हिंसा की दिक्कतों से निपटने के लिए राज्यभर में विशेष अभियान ‘फोन-अप प्रोग्राम’ चलाया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह पहल राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) की मदद से अमल में जाएगी। ब्यूरो के पास उन महिलाओं का फोन नंबर है जिन्हें पूर्व में घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा। उनकी वर्तमान स्थिति का पता लगाने के लिए उनसे संपर्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर हिंसा की सूचना मिली तो पीड़िता की स्थिति का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी और मामला महिलाओं के खिलाफ अपराध जांच ईकाई (आईयूसीएडब्ल्यू) को सौंप दिया जाएगा।
कोरोना का संक्रमण अब भारतीय नौसेना तक पहुंच गया है। मुंबई स्थित नेवल बेस पर 20 नौसैनिक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। नौसेना के अधिकारियों के मुताबिक 7 अप्रैल को आईएनएस अंगरे बेस पर पहला केस सामने आया था। बाकी लोग संक्रमित नौसैनिक के संपर्क में आने से इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आए हैं। नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ज्यादातर सैनिकों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं और इन सभी में एक ही नाविक की वजह से कोरोना फैला, जिसकी टेस्ट रिपोर्ट 7 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। ये सभी INS Angre के एक ही ब्लॉक मे रहते थे। पूरे ब्लॉक में संक्रमित नाविक के संपर्क में आए लोगों की टेस्टिंग की गई और सभी को क्वारैंटाइन में भेज दिया गया। INS Angre भी अब लॉकडाउन में है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नए मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को कुल मामले बढ़ कर 1767 पहुंच गये। वहीं, चार और लोगों की मौत होने के साथ मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 42 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मालवीय नगर और जहांगीरपुरी सहित विभिन्न इलाकों को निषिद्ध क्षेत्र में शामिल किये जाने के साथ इन इलाकों की संख्या बढ़ कर 68 हो गई। दक्षिण दिल्ली के जिलाधिकारी बी एम मिश्रा ने बताया कि संगम विहार में एक स्थान को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।
संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 480 मौतों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 201 लोगों की मौत हुई। उसके बाद मध्य प्रदेश में 69, दिल्ली में 42, गुजरात में 41 पर और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गई। संक्रमण से तमिलनाडु में 15 मौतें हुई हैं जबकि आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 14-14 लोगों की मौत हुई है। पंजाब और कर्नाटक में 13-13 लोगों की, राजस्थान में 11 और पश्चिम बंगाल में 10 लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान चली गई जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौतें हुई हैं। झारखंड और बिहार में दो-दो मौतें हुई हैं। मध्यप्रदेश के 12, महाराष्ट्र के सात, दिल्ली के चार, गुजरात के तीन और जम्मू कश्मीर और बिहार का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अद्यतन हुए आंकड़ों के अनुसार, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से हुई है।
देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़ कर 480 हो गई जबकि संक्रमण के मामले बढ़ कर 14,378 हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में कोविड-19 से 11,906 लोग संक्रमित हैं जबकि 1,991 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं। उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। एक व्यक्ति विदेश चला गया है। इन मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। शुक्रवार शाम से 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र से सूरत जा रहे तीन लोगों को महाराष्ट्र के पालघर में चोर समझकर पीट-पीटकर मार दिए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल इलाके में चोरों के आने की अफवाह फैली और गुस्साई भीड़ ने रात के समय तीनों लोगों को चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया और पिटाई से उनकी मौत हो गई।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 603 हो गया है। इनमें से 42 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 15 मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित रांची के हिंदीपीढ़ी इलाके के करीब आठ हजार घरों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को खाद्यान्न के पैकेट शुक्रवार को भेजे और कहा कि इस संक्रमण के खिलाफ सभी को मिलकर संघर्ष करना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां गुरुनानक विद्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष से हिंदीपीढ़ी के सभी आठ हजार घरों के लिए 15 दिन के लिए खाद्यान्न, तेल, बिस्किट, साबुन आदि स्वयं रवाना किया। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक सामग्री की ऐसी ही व्यवस्था बोकारो के कोविड-19 प्रभावित साड़म व अन्य क्षेत्रों के लिए भी शुरू हुई है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे घर पर ही रहें और निर्देशों का पालन करें। सरकार विशेष रूप से खाद्यान्न का वितरण करेगी।
राजस्थान में कोरोना के 41 नए मामले मिले हैं, वहीं दो लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1270 हो गई है। कोरोना से राजस्थान में 19 लोगों की जान चली गई है।