Coronavirus in India: देश में कोरोना का प्रकोप अब कुछ कम हो गया है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2.57 लाख नए मामले आए हैं। इसी के साथ संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार छठे दिन तीन लाख से नीचे रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के नए मामलों के साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,62,89,290 हो गए हैं।

मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 4,194 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 2,95,525 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 29,23,400 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.12 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 87.76 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,30,70,365 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के आंकड़े को पार गए थे। वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 21 मई तक कुल 32,64,84,155 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 20,66,285 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

Live Blog

11:07 (IST)22 May 2021
अंडमान निकोबार में कोविड-19 के 31 नए मामले आए, दो और लोगों की मौत

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 31 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कोविड​​-19 के कुल मामले बढ़कर 6,789 हो गए तथा संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 98 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अब कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 274 है, जिनमें से 267 दक्षिण अंडमान जिले में और सात उत्तर और मध्य अंडमान जिले में हैं। पिछले 24 घंटे में 16 और लोग बीमारी से ठीक हो गए, जिससे द्वीपसमूह में ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,417 हो गई है। अंडमान और निकोबार प्रशासन ने अब तक 3,82,015 नमूनों की जांच की है। उन्होंने बताया कि अब तक द्वीपसमूह में 1.19 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

10:31 (IST)22 May 2021
भारत 2021 के अंत तक सभी वयस्कों के टीकाकरण की स्थिति में होगा: हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत 2021 के अंत तक देश के सभी वयस्क लोगों का टीकाकरण करने की स्थिति में होगा। मंत्री ने नौ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वैश्विक महामारी के हालात की समीक्षा बैठक में कहा, ‘‘भारत अगस्त और दिसंबर 2021 के बीच टीकों की 216 करोड़ खुराक खरीदेगा, जबकि इस साल जुलाई तक 51 करोड़ खुराक खरीदी जाएंगी।’’ स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार, हर्षवर्धन ने इस आशंका का जिक्र किया कि वायरस भविष्य में स्वरूप बदल सकता है और बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है। मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्नयन किया जा रहा है। बयान में कहा गया कि हर्षवर्धन ने इस बात को रेखांकित किया कि अब छोटे शहरों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और अत्यंत सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसमें बताया गया कि हर्षवर्धन ने टीकाकरण तेज करने की आवश्यकता पर जोर दिया और केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराए गए टीकों की 70 प्रतिशत खुराक दूसरी खुराक के लिए आरक्षित रखने की आवश्यकता दोहराई।

10:01 (IST)22 May 2021
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 887 नए मामले, 61 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 887 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,07,316 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। वहीं शुक्रवार को संक्रमण की वजह से 61 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 8,768 हो गई। उन्होंने बताया कि ठाणे में अब कोविड-19 से मृत्यु दर 1.72 फीसदी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में अब तक संक्रमण के 1,06,038 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,974 हो गई है। 

09:00 (IST)22 May 2021
टीकाकरण में गिरावट

पिछले चालीस दिन के भीतर देश में करीब 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस समय देश जब कोरोना संक्रमण के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है तो टीकाकरण में गिरावट आने को विशेषज्ञ बेहद गंभीर और चिंताजनक मानते हैं। पिछले माह अप्रैल में टीकाकरण में खासा तेजी दर्ज की गई थी पर अब मई आते ही रोजाना लगने वाली खुराकों की संख्या आधी रह गई है। गौरतलब है कि एक मई से 18 साल से पार वालों के लिए टीकाकरण शुरू हो गया था। 

08:12 (IST)22 May 2021
गौतमबुद्ध नगर में तैनात 434 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिशनरी में 15 मार्च से 21 मई के बीच 434 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों में से 268 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों की संक्रमण से मौत हुई है। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व लाइन) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिशनरी में तैनात 434 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले अन्य सदस्यों को पृथक-वास में रखा गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों का उपचार चल रहा है, तथा उनकी स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि 434 संक्रमित पुलिसकर्मियों में से 268 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 163 पुलिसकर्मी अस्पताल व गृह-पृथकवास में उपचार करवा रहे हैं।

07:48 (IST)22 May 2021
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 2,662 नये मामले, 57 और मरीजों की मौत

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोविड​​-19 के 2,662 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,75,384 हो गई। वहीं 57 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,638 हो गई। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7 बजे अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार संक्रमण से जान गंवाने वाले 57 लोगों में से दस की आयु 22 से 48 वर्ष के बीच के थी। विभाग ने कहा कि राज्य में वर्तमान में 31,519 उपचाराधीन मामले हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 4,533 और लोग संक्रमण से ठीक हो गए हैं जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,41,198 हो गई है।

06:02 (IST)22 May 2021
गुजरात में कोविड-19 के 4,251 नये मामले, 65 और मरीजों की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,251 नये मामले सामने आये और 65 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,80,71 और मृतक संख्या बढ़कर 9,469 हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। अधिकारी ने बताया कि 8,783 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 6,86,581 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 84,421 है जिनमें से 692 वेंटिलेटर पर हैं।

05:33 (IST)22 May 2021
सोनिया की ओर से मोदी को लिखे पत्र का जवाब भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने दिया

कोविड-19 की वजह से असमय अपने परिजनों को खो देने वाले बच्चों के पुनर्वास के सिलसिले में सोनिया गांधी की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र के अगले दिन शुक्रवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस अध्यक्ष को एक पत्र लिखा और कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश सहित भाजपा शासित सरकारों ने ऐसे बच्चों की मदद के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को कांग्रेस शासित राज्यों की ‘‘निगरानी’’ करनी चाहिए जहां यह महामारी ‘‘भयावह’’ रूप ले चुकी है।

05:07 (IST)22 May 2021
बिहार में कोरोना वायरस से 98 लोगों की मौत

बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 98 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 4339 पहुंच गया । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5154 मामले सामने आये ष्जिसके बाद प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 6.81 लाख हो गयी है ।

03:37 (IST)22 May 2021
भारत 2021 के अंत तक सभी वयस्कों के टीकाकरण की स्थिति में होगा: हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि भारत 2021 के अंत तक देश के सभी वयस्क लोगों का टीकाकरण करने की स्थिति में होगा। मंत्री ने नौ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वैश्विक महामारी के हालात की समीक्षा बैठक में कहा, ‘‘भारत अगस्त और दिसंबर 2021 के बीच टीकों की 216 करोड़ खुराक खरीदेगा, जबकि इस साल जुलाई तक 51 करोड़ खुराक खरीदी जाएंगी।’’

02:31 (IST)22 May 2021
देश में कोविड-19 टीके की 19.32 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गईं

देश में अब तक कोविड-19 टीके की 19.32 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को टीकाकरण अभियान के 126वें दिन टीके की 13,83,358 खुराक दी गईं। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को 18-44 साल आयवुर्ग के 6,63,353 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी गयी और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इस उम्र वर्ग में 92,73,550 लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके हैं।

01:43 (IST)22 May 2021
राजधानी में ब्लैक फंगस के 197 केस

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में बुधवार रात तक ब्लैक फंगस के 197 मामले आए थे। उन्होंने बताया कि इनमें वे मरीज भी शामिल हैं जो बाहर से यहां के अस्पतालों में इलाज कराने आए हैं। मंत्री ने बताया कि दिल्ली में 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण कर रहे केंद्र को शुक्रवार को बंद कर दिया गया क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में इस आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए टीके की कमी है।

00:04 (IST)22 May 2021
छत्तीसगढ़ में 4943 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 4943 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,41,366 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 1414 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 8453 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 96 मरीजों की मौत हुई है।

21:56 (IST)21 May 2021
कोरोना से 1300 बैंक कर्मचारियों की मौत, साप्ताहिक ब्यौरा जारी करे आईबीए : एआईबीईए

बैंक संघ एआईबीईए ने भारतीय बैंक संघ (आईबीए) से कोविड-19 से प्रभावित बैंक कर्मचारियों का साप्ताहिक ब्यौरा जारी करने का आग्रह किया है। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के अनुसार देश में अबतक 1300 से अधिक बैंक कर्मचारियों की कोविड-19 के कारण मौत हो गई हैं और कई कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। एआईबीईए ने इसके अलावा भारतीय बैंक संघ से सभी कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगवाने में मदद करने का भी अनुरोध किया है ताकि वे बिना किसी डर के अपनी ड्यूटी करते रहे। भारतीय बैंक संघ को लिखे पत्र में एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं जिससे बैंक कर्मियों में दहशत का माहौल है।

21:56 (IST)21 May 2021
राजस्थान में ब्लैक फंगस के लगभग 700 मामले : स्वास्थ्य मंत्री

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस के लगभग 700 मामले सामने आए हैं और राज्य सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित करने के लिये अधिसूचित भी कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के उपचार के लिये प्रोटोकाल तय किया है। इसके तहत कोविड के उपचार में स्टेरॉइड की जो मात्रा दी जा रही है उसको भी कम करने के लिये कहा है और जितनी आवश्यकता हो उतनी ही दी जाये।

21:47 (IST)21 May 2021
दो महीने में पहली बार अस्पताल से छुट्टी पाने वालों की संख्या, भर्ती होने वालों से अधिक

दिल्ली में बीते करीब दो महीने में पहली बार,दैनिक आधार पर संक्रमण से मुक्त होकर अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों से अधिक रही। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 14 मई से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की तुलना में अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है।

21:24 (IST)21 May 2021
कोविड-19 मृतकों की संख्या 'बहुत कम' बताई गई, वास्तविक तादाद हो सकती है दोगुनी: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को कहा कि 2020 में दुनियाभर में कोविड-19 से कम से कम 30 लाख लोगों की मौत होने का अनुमान है, जो मृतकों के 18 लाख के आधिकारिक आंकड़े से लगभग दोगुनी अधिक है। संगठन ने कहा कि प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या ''बहुत कम '' बताई गई है।

19:42 (IST)21 May 2021
कर्नाटक: 7 जून तक लॉकडाउन बढ़ा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठकर हमने लॉकडाउन पर फैसला लिया है। विशेषज्ञों की राय के अनुसार हम 7 जून सुबह 6 बजे तक सख्त प्रतिबंध बढ़ा रहे हैं।

18:20 (IST)21 May 2021
केरल में लॉकडाउन 30 मई तक बढ़ाया गया

केरल के सीएम पी विजयन ने घोषणा की है कि राज्य में लॉकडाउन 30 मई तक बढ़ाया जाएगा। तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम और त्रिशूर में ट्रिपल लॉकडाउन कल से वापस ले लिया जाएगा क्योंकि परीक्षण सकारात्मकता दर और सक्रिय केस लोड में कमी आई है। मलप्पुरम में ट्रिपल लॉकडाउन जारी रहेगा।

17:44 (IST)21 May 2021
गोवा में कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए होगा टास्क फोर्स का गठन

गोवा में कोविड-19 महामारी की तीसरी संभावित लहर की चुनौती से निपटने के लिए 15 सदस्यीय विशेष कार्य दल (एसटीएफ) और एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। सावंत ने कहा कि एसटीएफ की कमान मुख्यमंत्री के हाथों में होगी जबकि स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे इसके उपाध्यक्ष होंगे। इसके अलावा इसमें सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टर अन्य सदस्यों के तौर पर काम करेंगे। 

16:50 (IST)21 May 2021
कांग्रेस नेता ने नजफगढ़ में बंद पड़े अस्पताल को कोविड केंद्र बनाने की हर्षवर्धन से मांग की

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की किल्लत के बीच कांग्रेस के एक नेता ने नजफगढ़ इलाके में बंद पड़े 100 बिस्तरों के एक अस्पताल को कोविड केंद्र बनाने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मांग की है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव नरेश कुमार ने एक विज्ञप्ति जारी कर दावा किया, “नजफगढ़ में यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क़रीब बीस एकड़ ज़मीन में 1939 से बना हुआ है। यह भारत सरकार के अंतर्गत आता है।”

15:42 (IST)21 May 2021
एम्फोटेरीसिन-बी इंजेक्शन की दिल्ली में कमी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे देश में ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस के इलाज में इस्तेमाल एम्फोटेरीसिन-बी इंजेक्शन की कमी है। केंद्र से 2000 इंजेक्शन दिल्ली को मिलने की उम्मीद है जिन्हें इन अस्पतालों को दिया जाएगा।
जैन से डॉक्टरों की सलाह के बिना कोविड-19 मरीजों द्वारा स्ट्रॉयड लेने के प्रति आगाह किया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही खतरनाक है। स्ट्रॉयड लेने से मरीजों की प्रतिरक्षण क्षमता शून्य हो जाती है। ब्लैक फंगस मिट्टी या घर के अंदर सड़ रहे सामान में पाया जाता है और स्वस्थ व्यक्तियों को प्रभावित नहीं करता, लेकिन क्षीण प्रतिरक्षण क्षमता वालों के इससे संक्रमित होने का अधिक खतरा है।’’ 

15:15 (IST)21 May 2021
दिल्ली में ब्लैक फंगस के 197 मामले

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में बुधवार रात तक ब्लैक फंगस के 197 मामले आए थे। उन्होंने बताया कि इनमें वे मरीज भी शामिल हैं जो बाहर से यहां के अस्पतालों में इलाज कराने आए हैं। मंत्री ने बताया कि दिल्ली में 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण कर रहे केंद्र को शुक्रवार को बंद कर दिया गया क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में इस आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए टीके की कमी है।

14:26 (IST)21 May 2021
ऐंटी फंगल मेडिसिन का उत्पादन बढाने को सरकार ने उठाया यह कदम

ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाली ऐंम्फोटेरसिन - बी ऐंटी फंगल के उत्पादन के लिए सरकार ने पांच अन्य मैन्युफैक्चरर को लाइसेंस देने का फैसला किया है। इसके अलावा पहले से जो चार कंपनियां इसका प्रोडक्शन कर रही हैं, उनसे भी उत्पादन बढ़ाने को कहा गया है। गृह मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी करके यह जानकारी दी है। 

13:30 (IST)21 May 2021
ऑक्सीजन सांद्रक मामला: ईडी ने कारोबारी नवनीत कालरा के ठिकानों पर की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑक्सीजन सांद्रकों की कथित जमाखोरी तथा कालाबाजारी के एक हालिया मामले में कारोबारी नवनीत कालरा के कई ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि छापेमारी का मकसद मामले में सबूत एकत्रित करना है। केन्द्रीय एजेंसी ने कालरा से संबंधित एक रेस्तरां और कुछ परिसरों पर दिल्ली पुलिस द्वारा पांच मई को की गई छापेमारी और वहां से पांच सौ से ज्यादा जीवन रक्षक उपकरण बरामद किये जाने के बाद दर्ज मामले पर संज्ञान लिया था।

13:22 (IST)21 May 2021
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ‘ब्लैक फंगस’ नयी चुनौती: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘ब्लैक फंगस’’ को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में नयी चुनौती करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि इससे निपटने के लिए जरूरी सावधानी और व्यवस्था पर ध्यान देना जरूरी है। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात अन्य कर्मियों से संवाद करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक प्रयासों से स्थिति को संभालने में काफी हद तक मदद मिली है लेकिन यह संतोष का समय नहीं है और एक लंबी लड़ाई लड़नी है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने ‘‘जहां बीमार, वहीं उपचार’’ का नारा दिया और छोटे-छोटे निषिद्ध क्षेत्र बनाकर काम करने पर बल दिया। प्रधानमंत्री ने महामारी के कारण असमय अपनी जान गंवाने वाले काशी क्षेत्र के लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वह थोड़ी देर के लिए भावुक भी हो गए।

13:15 (IST)21 May 2021
कोरोनाः नहीं रहे पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा, कभी पेड़ों से चिपक किया था Chiko Movement का नेतृत्व

Chiko Movement के नेता सुंदर लाल बहुगुणा नहीं रहे। उन्होंने शुक्रवार को उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित एम्स अस्पताल में आखिरी सांसें लीं। बताया जा रहा है कि उनकी मृत्यु कोरोना वायरस की वजह से हुई है। वह देश के जाने-माने पर्यावरणविद् थे और कभी पेड़ों से चिपक कर उन्होंने चिपको आंदोलन का नेतृत्व किया था।

13:02 (IST)21 May 2021
ठाणे में कोविड-19 के 1,137 नए मामले, 59 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,137 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,05,837 हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये 1,137 नये मामले बृहस्पतिवार को सामने आए । वहीं, कोविड-19 के कारण 59 और लोगों की जान जाने के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 8,707 हो गई है। उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.72 प्रतिशत है।

13:02 (IST)21 May 2021
देश में कोविड-19 के 2.59 लाख से अधिक नए मामले, 4,209 और लोगों की मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,59,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,31,991 हो गई। देश में लगातार पांचवे दिन तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 4,209 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,91,331 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है और अभी 30,27,925 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.63 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 2,27,12,735 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 87.25 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है।

13:02 (IST)21 May 2021
कोविड-19 : पुडुचेरी में 1,702, अरुणाचल में 360 और मिजोरम में 296 नए मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,702 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93,167 हो गई। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 360 और मिजोरम में 296 नए मामले सामने आने के बाद दोनों राज्यों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर क्रमश: 23,159 और 9,740 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी में संक्रमण से 26 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,295 हो गई। इस अवधि में अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और यहां मृतक संख्या क्रमश: 89 और 30 बनी है।