देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 40 लाख के पार चली गई है। देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते 13 दिनों में ही देश में 10 लाख कोरोना मरीज मिल चुके हैं। यह दुनिया में संक्रमण की सबसे तेज रफ्तार है। गौरतलब है कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका और ब्राजील में बीते 13 दिनों में कुल मरीज 10 लाख नहीं हुए हैं।
अमेरिका में बीते 13 दिनों में 4.98 लाख नए मरीज मिले हैं। वहीं ब्राजील में यह आंकड़ा 4.64 लाख का है। यही स्थिति रही तो भारत जल्द ही ब्राजील को पछाड़कर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएगा। भारत के अलावा सिर्फ अमेरिका और ब्राजील में ही कोरोना मरीजों की संख्या 40 लाख के पार गई है।
आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में एक से 10 लाख केस होने में 98 दिन का समय लगा था। ब्राजील में यह समय 114 दिन रहा। वहीं भारत में 138 दिन। इसी तरह 10 से 20 लाख होने में दिनों की संख्या कम हो गई। अब 30 से 40 लाख केस होने में अमेरिका में जहां 15 दिन का समय लगा। वहीं ब्राजील में 25 और भारत में सबसे कम 13 दिन का समय लगा।
भारत में कोरोना के नए मरीज बढ़ने की दर भी अमेरिका और ब्राजील की तुलना में तेज है। 3 सितंबर को अमेरिका में जहां कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर 0.71 फीसदी रही। वहीं ब्राजील में 1.11 फीसदी। भारत में यह आंकड़ा ब्राजील से भी दोगुना तेज यानि कि 2.19 फीसदी रहा। इसी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 3-4 दिन में ही भारत ब्राजील को कोरोना केस के मामले में पीछे छोड़ देगा।
भारत में कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट की बात करें तो इनमें पुणे, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, ठाणे और बेंगलुरू का नाम आता है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन का इंतजार और बढ़ गया है। बता दें कि भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन का पहला चरण सफल रहा है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखाई दिया है।
बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 86,432 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 1089 मरीजों की मौत भी हुई है। देश में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 40,23,179 हो गई है। इनमें से 8,46,395 एक्टिव केस हैं और 31,07,223 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से कुल 69,561 मरीजों की मौत हुई है।

