India Coronavirus Covid-19 Tracker News HIGHLIGHTS: महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 12,614 नए मामले सामने आए तथा इस महामारी से 322 और लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,614 नए मामलों के साथ ही इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 5,84,754 हो गई है। इसके अलावा 322 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर अब 19,749 हो गई है।
पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 40 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 771 हो गयी है। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में शनिवार को संक्रमण के 1,033 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 30,041 तक पहुंच गया।
त्रिपुरा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नए मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के नए मामलों की संख्या बढ़कर 6,952 हो गई जबकि चार और मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50 हो गया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यहां अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज (एजीएमसी) में इलाज के दौरान तीन पुरुषों और 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।
आज जम्मू और कश्मीर में 532 नए #COVID19 मामले, 734 रिकवर मामले और 7 मौतें दर्ज की गई। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28021 हो गई है। केरल में आज 1608 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं। अब सक्रिय मामलों की संख्या 14891 है। अब तक 27779 मरीज रिकवर हुए हैं। तमिलनाडु में 5,860 नए #COVID19 मामले, 5,236 डिस्चार्ज और 127 मौतें दर्ज की गई। कुल मामलों की संख्या अब 3,32,105 है जिसमें 54,213 सक्रिय मामले, 2,72,251 डिस्चार्ज और 5,641 मौतें शामिल हैं।
पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 8732 नए #COVID19 मामले, 10,414 रिकवरी और 87 मौतें दर्ज की गई। 88,138 सक्रिय मामलों, 2,562 मौतों और 1,91,117 रिकवरी सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,81,817 हो गई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल #COVID19 मामले 3,907 हो गए हैं, जिनमें 1,274 सक्रिय मामले, 2,580 रिकवरी और 17 मौतें शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के नाम संबोधन में कहा कि भारत में कोविड-19 का टीका अभी परीक्षण के विभिन्न चरणों में है और जैसे ही वैज्ञानिक इसे हरी झंडी देंगे, बड़े पैमाने पर इसके उत्पादन की तैयारी है ताकि कम से कम समय में यह अधिक से अधिक लोगों को उपलब्ध हो सके।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के शनिवार को 65,002 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25 लाख के पार हो गई।
इसी बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 18 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 57,381 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद ठीक होने की दर 71.61 प्रतिशत हो गयी है।
कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 8,818 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण के कारण 114 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,19,926 और मृतकों की संख्या बढ़कर 3,831 हो गई है।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 12,614 नए मामले सामने आए तथा इस महामारी से 322 और लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,614 नए मामलों के साथ ही इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 5,84,754 हो गई है। इसके अलावा 322 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर अब 19,749 हो गई है। विभाग ने एक बयान में किहा कि शनिवार को 6,844 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिल गई, जिससे ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 4,08,286 हो गई है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से एक महिला की मौत हो गई। मेरठ में अब तक इस घातक वायरस के कारण 102 लोगों की मौत हो चुकी है। सामने आए नए मामलों में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सीएमओ डॉ. राज कुमार के अनुसार, शनिवार को सामने आए मामलों में पुलिस लाइन में रहने वाली महिला पुलिसकर्मी और उसके दो बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा, राधा गार्डन में रहने वाला एक व्यापारी अपने परिवार सहित संक्रमित पाया गया है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार रात तक बढ़कर 862 हो गयी, जबकि 1287 नये मरीज सामने आये। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात साढ़े आठ बजे तक के बीते लगभग 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और मरीजों की मौत हुई हैं। इससे राज्य में इस घातक संक्रमण से कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 862 हो गयी है। इसके साथ ही राज्य में इस दौरान संक्रमण के रिकार्ड 1287 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 59,979 हो गयी जिनमें से 13863 रोगी उपचाराधीन हैं।
बिहार में कोरोना वायरस से जिन 515 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है उनमें से पटना के 96, भागलपुर के 40, गया के 33, रोहतास के 26, मुंगेर के 25, नालंदा के 23, मुजफ्फरपुर के 21, भोजपुर एवं पूर्वी चंपारण के 19-19, वैशाली के 18, सारण के 16, समस्तीपुर के 15, बेगूसराय एवं पश्चिम चंपारण के 13-13, दरभंगा एवं सिवान के 12-12, नवादा के 11, अररिया
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब एक लाख पार चले गये और पिछले 24 घंटे के दौरान 15 और मरीजों की मौत हो जाने से इस रोग से मरने वालों की संख्या शनिवार को 515 पहुंच गयी । स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हुई। उनमें मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पटना ,सारण एवं सिवान में दो—दो तथा अरवल, भोजपुर, गया, जमुई एवं सुपौल जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई। अबतक इस रोग से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढकर 515 हो गयी है ।
पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 3,074 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,13,432 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में इस महामारी से 58 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की कुल संख्या 2,377 हो गई है। विभाग ने कहा कि शुक्रवार से लेकर शनिवार तक 2,647 लोगों ने महामारी को मात दी है और इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 83,836 हो गई है।
उत्तराखंड में शनिवार को 325 लोगों को कोविड-19 से पीड़ित पाया गया, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 11,940 हो गये, जबकि बीमारी के कारण चार और मृत्यु होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 151 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। बुलेटिन में बताया गया कि एम्स, ऋषिकेश में तीन और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है। हरिद्वार जिले में अधिकतम 135 नये मामले सामने आए, जबकि नैनीताल में 62, देहरादून में 34, रुद्रप्रयाग में 27, उधमसिंह नगर में 23, टिहरी में 16, चमोली में 13, अल्मोड़ा में नौ, पौड़ी में तीन, चंपावत में दो और पिथौरागढ़ में एक मामले सामने आये हैं।
तमिलनाडु में शनिवार को कोराना वायरस संक्रमण के 5,860 नये मामले सामने आये, जबकि 127 और लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 5,641 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के 5,860 नये मामले सामने आने से राज्य में इसकी कुल संख्या बढ़ कर 3,32,105 हो गई। वहीं, राज्य में कोविड-19 के कुल इलाजरत मरीजों की संख्या 54,213 है जिनमें पृथक-वास में रखे गये मरीज भी शामिल हैं। चेन्नई में 1,179 नये मामले सामने आने के साथ राज्य की राजधानी में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1,15,444 हो गई।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान की हालत गंभीर है जो पिछले महीने कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए थे । वह गुरूग्राम के अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं । उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री 73 वर्षीय चौहान को 12 जुलाई को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उनकी हालत में सुधार नहीं आने के बाद उन्हें गुरूग्राम में मेदांता अस्पताल में भर्ती करया गया । इस पूर्व क्रिेकेटर पर इलाज का असर हो रहा है।
गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 1094 नए मरीजों के मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77,663 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक राज्य में 19 और मरीजों की मृत्यु के साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2767 हो गया है। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में आज 1015 मरीजों के बीमारी से ठीक होने के बाद अब तक कुल 60537 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की दर अब 77.95 प्रतिशत हो गई है। विभाग के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 51,217 नमूनों की जांच की गई । इसके साथ ही राज्य में प्रति दस लाख मरीजों पर जांच की दर 787.95 हो गई। वहीं अहमदाबाद जिले की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे के दौरान 162 नए मरीज मिले हैं और तीन मरीजों की मौत की खबर है।
दिल्ली में 1276 नए COVID19 मामले, 1143 डिस्चार्ज / रिकवरी और 10 मौतें दर्ज की गई। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 151928 हो गई जिसमें 136251 रिकवरी / डिस्चार्ज / माइग्रेटेड, 11489 सक्रिय मामले और 4184 मौतें शामिल हैं।
महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री बालासाहेब पाटिल शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और कराड के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पाटिल के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राकांपा नेता शुक्रवार रात को संक्रमित पाए गए और उन्हें कराड के कृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाटिल के बेटे ने कहा कि मंत्री की हालत स्थिर है। उनका इलाज किया जा रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है।’’
बयान में कहा गया है कि सतारा के संरक्षक मंत्री पाटिल ने हाल ही में उनके संपर्क में आने वाले लोगों से पृथकवास में रहने का आग्रह किया है। इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण, कांग्रेस नेता असलम शेख, जितेंद्र अह्वाड, धनंजय मुंडे, राकांपा के संजय बंसोद और शिवसेना के अब्दुल सत्तार संक्रमित पाए गए और इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार को फैसला किया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर वहां और जिला अदालतों में 31 अगस्त तक सिर्फ अत्यावश्यक मामलों की ही सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल की अध्यक्षता वाली उच्च न्यायालय की प्रशासनिक और सामान्य पर्यवेक्षण समिति ने यह भी निर्देश दिया कि सार्वजनिक परिवहन की पूर्ण उपलब्धता और दिल्ली में स्थिति के स्थिर बने रहने पर अदालतों को एक सितंबर से क्रमिक तौर पर भौतिक रूप से खोलने के लिये योजना बनाई जाएगी। महा पंजीयक मनोज जैन द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, “प्रायोगिक आधार पर क्रमवार तरीके से करीब एक चौथाई अदालतों को भौतिक रूप से शुरू किया जा सकता है और शेष अदालतें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सुनवाई करती रहेंगी।”
कोरोना वायरस की महामारी की वजह से इस साल लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह छोटे पैमाने पर मनाया गया। स्कूली छात्रों की अनुपस्थिति और दर्शकों के बीच सामाजिक दूरी की वजह से इस बार समारोह फीका रहा। समारोह के लिए करीब चार हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें पहले की तरह राजनीतिक नेता, अधिकारी, राजनयिक और अन्य शामिल थे। समारोह में शामिल सभी लोगों ने मास्क पहना था और एक दूसरे से करीब छह फीट की दूरी पर बैठे थे जो कोविड-19 महामारी के दौर में नयी सामान्य परिस्थिति को दिखाता है। हर साल तिरंगे के रंग वाले परिधान में समारोह की शोभा बढ़ाने वाले स्कूली बच्चे कोरोना वायरस की वजह से नहीं थे। हालांकि, इस बार राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 500 कैडेट को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एन सिक्की रेड्डी ने शनिवार को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद राहत की सांस ली। वह दो दिन पहले ही इस घातक बीमारी की जांच में पॉजिटिव पाई गई थी। सिक्की ने कहा कि वह अपने शुरुआती नतीजे के बाद आई प्रतिक्रियाओं से ‘स्तब्ध’ थीं। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता सिक्की और फिजियोथेरेपिस्ट किरण सी गुरुवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) पुलेला गोपीचंद अकादमी में इस संक्रमित बीमारी के लिए पॉजिटिव पाई गईं थी। ये दोनों उन 21 खिलाड़ियों, कोचों और सहायक स्टाफ की सूची में शामिल थीं जिनका सात अगस्त को ट्रेनिंग शुरू होने से पहले साइ ने अनिवार्य कोविड परीक्षण कराया था। बाकी 19 लोग नेगेटिव पाए गए थे।
प्लेबैक सिंगर एस.पी. बालासुब्रमण्यम जिन्हें 5 अगस्त से COVID19 लक्षणों के चलते MGM हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था। वह अभी भी लगातार ICU में लाइफ सपोर्ट पर हैं। वह स्थिर हैं और डॉक्टर उनके क्लीनिकल पैरामीटर्स की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। यह जानकारी शनिवार को चेन्नई स्थित MGM हेल्थकेयर की ओर से दी गई।
पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 747 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,88,047 हो गए । स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से नौ और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 6,162 हो गई। अब तक कोविड-19 के 2,65,624 मरीज ठीक हो चुके हैं और 768 मरीजों की हालत नाजुक है। संक्रमण के कुल मामलों में से सिंध से 125,632, पंजाब से 95,203, खैबर पख्तूनख्वा से 35,091, इस्लामाबाद से 15,346, बलूचिस्तान से 12,144, गिलगित बल्तिस्तान से 2,452 और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर से 2,179 मामले सामने आए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर भाषण में कहा कि दिल्ली सरकार तब तक स्कूलों को नहीं खोलेगी जब तक कि वह शहर में कोविड-19 की स्थिति ठीक होने के बारे में ‘‘पूरी तरह से आश्वस्त’’ नहीं हो जाती। केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति दो माह पहले की तुलना में ‘‘ काफी हदत नियंत्रण’’ में है। उन्होंने केंद्र सरकार, ‘कोरोना योद्धाओं और विभिन्न संगठनों सहित सभी पक्षकारों का आभार व्यक्त किया। कोविड-19 से उबरने और रिपोर्ट में संक्रमण मुक्त दिखाएं जाने के बावजूद ऑक्सीजन के स्तर में कमी आने के कारण कुछ लोगों के बेहोश होने संबंधी खबरों के बारे में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अगले हफ्ते से ऐसे लोगों को ऑक्सीजन कन्संट्रेट देना शुरू करेगी।
स्पेन में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं। इस बीच देश के स्वास्थ्य मंत्री साल्वाडोर इला ने ऐलान किया है कि देश के सभी नाइटक्लब और बार अब अगले आदेश तक बंद रहेंगे। सरकार ने यह फैसला कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लिया है। बता दें कि स्पेन में कोरोना के अब तक कुल 3 लाख 42 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं, पर इनमें ही देश में 28 हजार से ज्यादा जानें चली गई हैं।
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3536 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ बिहार में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी 36 हजार 237 हो गई है। बता दें कि बिहार में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अकेले पटना में ही 16 हजार से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं, जबकि मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी 4-4 हजार मामले सामने आए हैं।
वेनेजुएला की राजधानी कराकस के गवर्नर डैरियो विवास की कोरोना संक्रमण से जान चली गई। देश की उपराष्ट्रपति डेल्सी रॉड्रिगेज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 70 साल के विवास राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के करीबी थे। वह 19 जुलाई को संक्रमित मिले थे। इसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती थे। विवास वेनेजुएला में संक्रमण से मरने वाले पहले बड़े सरकारी अफसर हैं।
झारखंड सरकार ने कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे कोरोना वाॅरियर्स के लिए कई तरह की छूटों का ऐलान किया है। यहां शहर के कई मेडिकल स्टोर, होटल, रेस्टोरेंट, टायर दुकान से लेकर हार्डवेयर दुकान तक 10 से 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। जिला प्रशासन की पहल पर यहां चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस, नगर निगम के कर्मी या जिला प्रशासन कार्यालय के कर्मी को छूट मिलेगी। छूट लेने के लिए उन्हें अपनी आईडी दिखानी होगी।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच डराने वाली आशंका भी सामने आई है। केंद्र का अनुमान है कि अगस्त माह के अंत तक छत्तीसगढ़ में 63 हजार मरीज होंगे। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि हमें और सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी भी हालत में इसे 23 हजार से ऊपर जाने से रोकेंगे।
ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में इजाफा जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 2496 नए केस आए हैं, वहीं 9 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ अब तक यहां कुल 57 हजार 126 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें फिलहाल 17,534 एक्टिव केस हैं, जबकि 39,206 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। प्रवासी मजदूरों के आने से राज्य का गंजम जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमितों की संख्या 14 हजार 449 के पार पहुंच चुकी है, जबकि राज्य में हुई कुल 386 मौतों में से 160 यहीं हुई हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि जब तक उन्हें यह यकीन नहीं हो जाता कि राजधानी में कोरोना से हालात नियंत्रण में हैं, तब तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे। सीएम ने बताया कि अब तक 750 लोगों को दिल्ली में प्लाज्मा थैरेपी दी जा चुकी है। उन्होंने कोरोना से लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दिल्लीवासियों की भी तारीफ की।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी सदस्यों के साथ झंडा फहराया। यहां दिल्लीवासियों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज राजधानी में कोरोना के हालात काफी नियंत्रण में हैं। इसके लिए मैं दिल्लीवासियों को बधाई देता हूं। उन्होंने बीते कुछ सालों में शानदार काम किया है। पिछले 5 सालों में ही जब देशभर में प्रदूषण बढ़ रहा था, तब दिल्ली वालों ने ही इसे 25 फीसदी तक घटाने में योगदान दिया था।
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है। राज्य में आज 686 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की जान भी गई है। इसी के साथ राजस्थान में अब तक 59 हजार 378 पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा 859 लोगों की मौत हुई है। आज सबसे ज्यादा 80 मामले अलवर में दर्ज हुए हैं। इसके अलावा बीकानेर से भी 71 केस आए हैं। फिलहाल राज्य में 44,057 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं, जबकि 14,462 एक्टिव केस हैं।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी के बाद उनकी हालत अब भी नाजुक बनी है। दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल के मुताबिक, उनकी हालत में अभी भी कोई बदलाव नहीं हुआ है और उन्हें आईसीयू में ही रखा गया है। फिलहाल वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं और पैरामीटर्स स्थिर हैं। फिलहाल स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।
तेलंगाना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1863 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 9 लोगों की जान भी गई है। तेलंगाना में अब कुल केसों की संख्या 90 हजार के पार पहुंच गई है। इनमें 23 हजार 379 एक्टिव केस हैं, जबकि 66 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 684 लोगों की जान गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य सरकार अब अलग-अलग जिलों का डेटा रोजाना बुलेटिन में नहीं दे रही है।
देश में 24 घंटे में कोरोना के 8 लाख 68 हजार टेस्ट हुए हैं। आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कुल 2 करोड़ 85 लाख 63 हजार 95 सैंपल्स टेस्ट हुए हैं। हालांकि, भारत का टेस्ट पॉजटिविटी रेट अब 10 फीसदी के करीब पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट 71 फीसदी से ऊपर है। बता दें कि भारत में पिछले हफ्ते गुरुवार को पहली बार कोरोना के 6 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए थे।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोनावायरस के तहत लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 31 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा 20 वाहनों को भी जब्त किया गया। बताया गया है कि एक दिन में 1800 से ज्यादा वाहनों का चालान भी काटा गया। बता दें कि नोएडा में अभी कोरोना के 6300 केस हैं जबकि 43 लोगों की जान गई है।
असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां 15 अगस्त तक कोरोना के 2706 नए मामले आए हैं, वहीं 6 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 74,502 पर पहुंच गई। इनमें 51 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। वहीं 22,630 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक 175 लोगों की कोरोना से जान भी जा चुकी है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने इसकी जानकारी दी।