केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़, लद्दाख, मणिपुर और मेघालय सहित नौ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया, जबकि अभी तक दमन एवं दीव, सिक्किम, नगालैंड और लक्षद्वीप में कोविड-19 का एक मामला सामना नहीं आया है। कोविड-19 से निपटने में पंजाब की तैयारियों की हर्षवर्धन ने समीक्षा की। उन्होंने कहा कि देशभर में बुधवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 74,281 मामले सामने आए हैं और पिछले 14 दिनों में मामलों के दोगुनी होने की दर 11 थी, जिसमें बीते तीन दिनों में और अधिक सुधार आया और 12.6 हो गई। कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 2,415 हो गई है। बुधवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 122 लोगों की मौत हुई, जबकि संक्रमण के 3,525 नये मामले सामने आने के साथ कुल मामले बढ़ कर 74,281 हो गये। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 से मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 32.8 प्रतिशत है।
बिहार में क्या है कोरोनावायरस से हाल, यहां क्लिक कर जानें…
पिछले 24 घंटे में 3525 नए मामले आने के साथ अब भारत में संक्रमितों की संख्या 74 हजार 281 तक पहुंच चुकी है। वहीं, एक दिन में 122 लोगों की जान जाने के साथ देश में कुल मौतों का आंकड़ा भी 2415 तक पहुंच चुका है। एकमात्र सकारात्मक खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में देश में 1871 मरीज ठीक हुए हैं। भारत में अब एक्टिव केसों की संख्या 47 हजार 480 है, जबकि कुल 24 हजार 386 बीमारी से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। देश में कुल संक्रमितों और ठीक हुए लोगों का अनुपात निकाला जाए, तो कोरोना से पीड़ित 31.7 फीसदी लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। दूसरी तरफ भारत में कोरोना से मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2 फीसदी है। दुनिया में इस वायरस से मौतों का औसत 7-7.5% के करीब है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 हजार करोड़ के पैकेज को लेकर की ये बड़ी घोषणाएं
भारत में सबसे बुरे हालात महाराष्ट्र के हैं, जहां अब संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार पहुंच चुकी है। अकेले मुंबई में ही करीब 15 हजार केसों की पुष्टि हो चुकी है। राज्य में हुई कुल 921 मौतों में 556 मौत मुंबई में ही हैं। दूसरी तरफ गुजरात और तमिलनाडु में भी हालात बद्तर होते जा रहे हैं। दोनों ही राज्यों में अब केसों की संख्या 9 हजार के आंकड़े के करीब आ चुकी है। हालांकि, जहां गुजरात में अब तक 537 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं, वहीं तमिलनाडु में यह आंकड़ा 61 पर ही है।
पंजाब सरकार ने अभी तक 1,10,000 प्रवासियों को उनके गृह राज्य वापस भेजा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ अभी तक पंजाब से 1,10,000 प्रवासियों को लेकर 90 से अधिक ट्रेनें रवाना हो चुकी हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रवासियों को वापस भेजने के अभियान में अभी तक छह करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। राज्य में रेलवे के नोडल अधिकारी विकास प्रताप ने बताया कि प्रवासियों को वापस भेजने का काम फिरोजपुर और अंबाला संभाग के रेल अधिकारियों के सहयोग के साथ पूरा किया जा रहा है।
कोविड-19 के प्रकोप के कारण कुवैत में फंसे 123 भारतीयों को लेकर कुवैत एयरवेज कॉर्पोरेशन (केएसी) का एक विमान बुधवार रात यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि केएसी का विमान रात में 19:57 बजे इंदौर में उतरा। इस विशेष विमान के जरिये कुवैत से 123 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया। उन्होंने बताया कि सीमा शुल्क (कस्टम) विभाग और आव्रजन की औपचारिकताएं पूरी करने के साथ ही इन सभी यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और उनके सामान को संक्रमणमुक्त किया जा रहा है। सान्याल ने बताया कि कुवैत से स्वदेश लौटे सभी यात्रियों को बसों से भोपाल भेजा जा रहा है जहां उन्हें 14 दिनों तक अनिवार्य पृथक-वास में रखा जायेगा।
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 187 नए मामले सामने आए और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 4,173 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 232 तक पहुंच गयी। यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन और भोपाल, जबलपुर, खंडवा एवं ग्वालियर में एक—एक मरीज की मौत हुई है।
कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सी टी रवि ने 17 मई को लॉकडाउन के तीसरे चरण के समाप्त होने के बाद जिम, फिटनेस सेंटर और गोल्फ कोर्स खोलने की सरकार द्वारा अनुमति दिए जाने का बुधवार को संकेत दिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज मैंने स्थानीय स्तर पर पर्यटन को पुनर्जीवित करने के बारे में चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की और फिटनेस सेंटर, गोल्फ कोर्स खोलने और होटलों में सेवा शुरु करने की अनुमति देने पर विचार विमर्श किया।’’ उन्होंने कहा कि अगर फिटनेस केंद्र नहीं खोले जाते हैं, तो खिलाड़ियों की चुस्ती-फुर्ती प्रभावित होगी।
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नये मामले बुधवार को सामने आये। इनमें चार लोग विदेश से आये हैं। इसके साथ ही, राज्य में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़ कर 41 हो गई है। इनमें से तीन लोग मामल्लापुरम से, वायनाड और पलक्कड जिलों से दो-दो और कोट्टायम, कन्नूर तथा कोझीकोड जिलों से एक-एक मामले शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में कई दिनों तक कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं, या फिर नये मामले एकल अंक में दर्ज किये गये थे। सरकार की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि चार संक्रमित लोग विदेश से आये हैं।
मध्य दिल्ली में स्थित रेलवे के मुख्यालय, रेल भवन को एक कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद बुधवार को दो दिन के लिये बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेल भवन के चौथे तल पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार के कार्यालय में लिपिक (क्लर्क) के पद पर तैनात एक कर्मचारी को छह मई को पृथक-वास में भेजा गया था। बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, रेल भवन 14 और 15 मई को बंद रहेगा। इस दौरान सभी कमरों समेत पूरे भवन को संक्रमण मुक्त किया जाएगा।
भारतीय रेल द्वारा आंशिक रूप से रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने के एक दिन बाद, बुधवार को भुवनेश्वर स्टेशन से 523 यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन नयी दिल्ली के लिए रवाना हुई। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सभी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की गई। नयी दिल्ली के लिए रवाना होने वाली विशेष ट्रेन में सवार महिलाओं और बच्चों समेत सभी यात्री और रेलवे कर्मचारी फेस मास्क पहने हुए थे। पूर्वी तटीय रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि कुल मिलाकर 523 यात्री भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़े, जबकि बाकी यात्री आगे की विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन में चढ़ेंगे। ट्रेन की सभी 916 सीटों के टिकट बुक किए गए हैं।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि विशेष ट्रेनों और विमानों से राज्य में आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारेंटीन में रहना होगा। यह बात गैर-गोवा निवासियों पर भी लागू होगी। सावंत ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि 15 मई से विशेष ट्रेनों द्वारा राज्य में आने वाले सभी यात्रियों को अपने पृथक-वास की व्यवस्था करनी होगी। जो लोग विमानों से आ रहे हैं उन्हें भी यह व्यवस्था करनी होगी।
महाराष्ट्र पुलिस ने लॉकडाउन शुरु होने से अब तक आवश्यक सेवाओं और आपातकालीन स्थिति में लोगों के लिए 3.47 लाख यात्रा पास जारी किए हैं। गृह राज्यमंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को यह जानकारी दी। लॉकडाउन के दौरान आपातकालीन स्थिति में एक जिले से दूसरे जिले या अन्य राज्यों में जाने के लिए लोगों की पुलिस विभाग में पास के लिए आवेदन करना पड़ता है। देशमुख ने कहा, ‘‘पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान कुल 3,47,522 पास जारी किए।’’
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ''ईमानदार प्रयासों'' की प्रशंसा की है। पश्चिम बंगाल की बरहामपुर लोकसभा सीट का पांचवी बार प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद चौधरी ने बीती रात मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे बेरोजगार प्रवासियों को अगर मुफ्त में टिकट नहीं दिया जा सकता तो टिकट के दाम कम कर दिए जाएं। चौधरी ने पत्र में लिखा, ''मैं प्रवासी कामगारों, रोगियों और उनके परिवारों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को 300 विशेष ट्रेनों के जरिये उनके घर भेजने के आपके ईमानदार प्रयासों की प्रशंसा करता हूं।'
कांग्रेस ने सरकार पर कोरोना वायरस जांच से जुड़े दिशानिर्देशों को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि बिना अंतिम जांच के ही मरीज को छुट्टी देने की व्यवस्था देश के लिए भयावह साबित होगी। पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने कहा कि मरीज को छुट्टी देने की नयी व्यवस्था बदली जाए और अगर ऐसा नहीं होता तो कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में भारत की स्थिति भी अमेरिका और यूरोप की तरह हो सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 106 हो गया। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में बुधवार को संक्रमण के 359 नए मामले सामने आए हैं और जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,998 हो गई। बुधवार को जारी एक बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मौत के 20 मामले जो सामने आए हैं वे कोविड-19 समिति के ऑडिट और अस्पतालों से प्राप्त केस दस्तावेज के अनुसार अप्रैल से मई के बीच के हैं।
कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में प्रियंका ने योगी आदित्यनाथ से छोटे-मध्यम व्यापारियों, किसानों, संविदा कर्मियों, आंगनबाड़ी कर्मी, रोजगार सेवक आदि लोगों को राहत देने की बात कही है। प्रियंका ने पत्र की शुरुआत में योगी के पिता को याद किया और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने यूपी के सीएम को कर्मचारियों के लिए राहत भरे कदम उठाने के 11 सुझाव दिये। पढ़ें पूरी खबर...
राजस्थान में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 152 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 3 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में अब कुल 4278 केस हैं। इनमें 1699 एक्टिव केस हैं। जबकि 120 लोगों की मौत हुई है। आज सबसे ज्यादा 49 केस जयपुर से आए हैं, जबकि जालौर से 28 मामले सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश का आगरा कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां अब संक्रमण जेल तक पहुंच गया है। 6 मई को यहां एक कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब उसके संपर्क में रहने वाले 10 और कैदियों को भी संक्रमित पाया गया है। राज्य के जेल डीजी आनंद कुमार ने बताया कि संक्रमितों के बैरक में मौजूद 98-102 कैदियों की भी टेस्टिंग होगी।
हरियाणा में कोरोनावायरस से संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। यह सभी केस झज्जर, रेवाड़ी और रोहतक से आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब 783 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें 421 एक्टिव केस हैं। राज्य में मृतकों की संख्या अभी 11 ही है।
चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में बुधवार को फिर इजाफा हुआ है। आज दो नए मरीज सामने आने के बाद से अब यहां संक्रमितों की संख्या 189 पहुंच चुकी है। केंद्र शासित प्रदेश में अब तक तीन लोगों की मौत भी हुई है।
कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से लेकर आज दोपहर 12 बजे तक जांच में 26 नए लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 951 पहुंच गई है। हालांकि, इनमें 442 लोग ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में 32 लोगों की जान भी गई है।
मुंबई के मझगांव में 93 साल की एक कोरोना संक्रमित महिला डेढ़ हफ्ते तक चले इलाज के बाद आखिरकार अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट चुकी हैं। खास बात यह है कि महिला पहले से ही हाइपरटेंशन जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं। हालांकि, डॉक्टरों ने 8-10 तक इलाज के बाद आखिरकार उन्हें ठीक कर लिया।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री की तरफ से घोषित किया गया 20 लाख करोड़ का पैकेज सिर्फ कोरोना से लड़ाई के लिए ही नहीं, बल्कि देश को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने में भी काम आएगा। नड्डा ने कहा कि गरीब लोग, मजदूर और मध्यम और छोटे उद्योगों का इस पैकेज में विशेष ध्यान रखा गया है। मध्यमवर्ग का भी ध्यान रखा गया है। यह पैकेज ऐतिहासिक होगा।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 2137 पहुंच गई है। इनमें 948 एक्टिव केस हैं, जबकि 1142 लोग ठीक हो कर डिस्चार्ज हो गए हैं। यानी राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 50 फीसदी से भी ज्यादा है। आंध्र प्रदेश में अब तक 47 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली के लिए कोरोनावायरस से मौतों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी खराब रहा। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को बताया कि सोमवार से लेकर मंगलवार देर रात तक दिल्ली में 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, जबकि 359 नए पॉजिटिव केस सामने आए। अब दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 7998 पर पहुंच गई है और मृतकों की संख्या 106 पर है। एक दिन में 346 लोग डिस्चार्ज भी हुए, जिससे अब कुल ठीक होने वालों की संख्या 2858 पर आ गई है।
मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांदा में मंगलवार को जैन मुनि प्रमाणसागर के स्वागत के लिए हजारों लोग सड़कों पर जमा हो गए थे। अब इस पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है। सागर के असिस्टेंट एसपी प्रवीण भूरिया ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और सेक्शन-144 और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम टूटने पर सीधे आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ओडिशा में मंगलवार से बुधवार के बीच कोरोना संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में मरीजों की संख्या में सबसे बड़ा उछाल है। इसी के साथ राज्य में अब पीड़ितों की संख्या 538 पहुंच गई है। इनमें 419 एक्टिव केस हैं, जबकि 116 लोग ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। राज्य में 3 की मौत भी हुई है।
राजस्थान में कोरोनावायरस के 87 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 4213 पहुंच गई है। आज राज्य में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। फिलहाल मृतकों का आंकड़ा 117 पर बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज सबसे ज्यादा 32 नए मामले जयपुर से सामने आए। इसके अलावा 24 नए केस पाली से और उदयपुर से 12 नए केस सामने आए।
लॉकडाउन के ऐलान के करीब 50 दिन बाद बिहार के राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन नई दिल्ली पहुंची। गौरतलब है कि सरकार ने यात्रियों के लिए विशेष सेवा के तहत 15 जोड़ी स्पेशल एयर कंडीशन ट्रेनें चलाने का ऐलान किया था।
झारखंड में तेलंगाना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए लौटा एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित मिला है। बताया गया है कि संक्रमित व्यक्ति लातेहर का रहने वाला है। प्रशासन में यह केस आने के बाद से डर फैला है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब राज्य में पॉजिटिव केसों की संख्या 173 पहुंच गई है।
दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को देश वापस लाने के लिए चलाए जा रहे वंदे भारत मिशन के तहत बुधवार सुबह 225 देशवासियों को लेकर मलेशिया से एक फ्लाइट मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची। एक दिन पहले ही सूत्रों के हवाले से खुलासा हुआ है कि वंदे भारत मिशन का दूसरा फेज 16-22 मई तक चलेगा। इस दौरान 149 फ्लाइट्स, 31 देश में फंसे भारतीयों को वापस लाएंगी।