देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की चपेट में आयी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत तीन और मरीजों की मौत की शनिवार को आधिकारिक पुष्टि की गयी। इसके साथ ही, शहर में इस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 30 पर पहुंच गयी है। वहीं पूरे देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 40 लोगों की जान चली गई है। वहीं 1035 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मरीज 7447 हो गए हैं, जिनमें से 6565 एक्टिव केस हैं, 643 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और 239 लोगों की मौत हुई है।
तमिलनाडु में शुक्रवार कोरोना के 77 नए केस सामने आए, जिसके बाद सूबे में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 911 हो गई। इसी बीच, राजस्थान में सार्वजनिक स्थलों पर थूंकने पर बैन लगा दिया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आदेश के मुताबिक, पान, गुटखा और अन्य चीजें खाकर सार्वजनिक स्थलों पर थूंकने वालों के खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1957 के सेक्शन 2 के तहत बैन लगाया गया है। अगर कोई ऐसा करते पाया गया, तब उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत ऐक्शन लिया जाएगा।
कोरोना हॉटस्पॉट पर दिल्ली सरकार पहुंचाएगी जरूरत का सामान
बता दें कि कोविड 19 ट्रैकर डॉट ऑर्गेनाइजेशन के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार रात तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शुक्रवार को 7,618 हो गये और इस महामारी से अब तक 249 लोगों की मौत हुई है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस से जुड़ी लाइव जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार सुबह 579 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सामने आए नये मामलों में 14 कोटा के और चार बीकानेर के मामले हैं। कोटा से दर्ज नए मामले संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित तेलघर और चंद्रघाट इलाकों में सामने आए हैं। वहीं बीकानेर में जो चार लोग संक्रमित पाए गए हैं, वे पहले से संक्रमित बुजुर्ग महिला के पारिवारिक सदस्य हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 50 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। जयपुर में अब तक राज्य में सबसे ज्यादा 221 मामले सामने आ चुके हैं।
पंजाब में अब लॉकडाउन/कर्फ्यू 1 मई तक रहेगा। शुक्रवार को यह फैसला सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने लिया है। इससे कुछ ही देर पहले सीएम ने वैज्ञानिकों और मेडिकल प्रैक्टिशनर्स का हवाला देते हुए कहा था कि भारत की 80 से 85 फीसदी आबादी कोरोना के संक्रमण का शिकार हो सकती है। अगर ऐसा हुआ, यो यह नंबर बेहद डराने वाला है।
दिल्ली सरकार ने राजधानी के 6 और इलाके 'कंटेनमेंट जोन' घोषित किए हैं। जिसके बाद दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर कुल 30 हो गई है। जो 6 नए इलाके इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं, उनमें नबी करीम, जीटीबी एंक्लेव की ई पॉकेट, जाकिर नगर की सड़क नंबर 18 से लेकर 22 और अबु बकर मस्जिद और उसके आसपास का इलाका शामिल है। बता दें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा और दवाईयों को छोड़कर बाकी किसी भी तरह की दुकानें नहीं खुलेंगी।
लॉकडाउन के चलते झारखंड की राजधानी रांची में दवाईयों की कमी हो गई है। दुकानदारों का कहना है कि ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि की दवाईयां नहीं मिल रही हैं। यदि ग्राहक 10 दिन की दवाईयों की मांग करते हैं तो हम उन्हें 5-6 दिन की दवाईयां ही उपलब्ध करा पा रहे हैं।
भारत-नेपाल सीमा पर इन खुफिया सूचनाओं के बाद सतर्कता कड़ी कर दी गई है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग 50 लोग लॉकडाउन के बीच देश में घुसपैठ की योजना बना रहे हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, ‘‘सीमाओं पर तैनात सभी पुलिसर्किमयों और सशस्त्र सीमा बल को अलर्ट कर दिया गया है। प्रतिबंध लागू होने के बाद से भारत-नेपाल सीमा से किसी घुसपैठ की कोई खबर नहीं है। हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी घुसपैठ न कर पाए।’’
मुंबई के दादर इलाके में स्थित अस्पताल सुश्रुशा अस्पताल में दो नर्सें कोरोना से संक्रमित पायी गई हैं। जिसके बाद अस्पताल की सभी नर्सें क्वॉरंटीन कर दी गई हैं। वहीं सभी नर्सों के क्वॉरंटीन होने के बाद बीएमसी ने अस्पताल प्रशासन को नए मरीज भर्ती ना करने और सभी एडमिट मरीजों को 48 घंटों में डिस्चार्ज करने का आदेश दिया है।
दिल्ली सरकार ने जाकिर नगर और उसके आसपास में अबू बकर मस्जिद वाले इलाके को ‘कंटेंनमेंट जोन’ घोषित कर दिया है, जबकि बाकी के जाकिर नगर को बफर जोन करार दिया गया है। ऐसा यहां पूर्व में पाए गए कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए किया गया है।
उधर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से कहा कि लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर घूम रहे मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए किए गए इंतजाम के बारे में वह दो हफ्ते के भीतर सूचित करे।
आयोग ने एक बयान में बताया कि उसने मानसिक रूप से बीमार लोगों के मानवाधिकारों के कथित हनन की शिकायत का संज्ञान लिया है और केंद्रीय गृह मंत्रालय से दो सप्ताह में जवाब मांगा है।
कोरोना ने मुंबई में कोहराम मचा रखा है। शुक्रवार को वहां 218 नए मामले सामने आए, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई। बृहनमुंबई नगर निगम के मुताबिक, अब शहर में कोरोना के केस 993 हो गए, जबकि 64 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना ने मुंबई में कोहराम मचा रखा है। शुक्रवार को वहां 218 नए मामले सामने आए, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई। बृहनमुंबई नगर निगम के मुताबिक, अब शहर में कोरोना के केस 993 हो गए, जबकि 64 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना ने मुंबई में कोहराम मचा रखा है। शुक्रवार को वहां 218 नए मामले सामने आए, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई। बृहनमुंबई नगर निगम के मुताबिक, अब शहर में कोरोना के केस 993 हो गए, जबकि 64 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना ने मुंबई में कोहराम मचा रखा है। शुक्रवार को वहां 218 नए मामले सामने आए, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई। बृहनमुंबई नगर निगम के मुताबिक, अब शहर में कोरोना के केस 993 हो गए, जबकि 64 लोगों की जान जा चुकी है।
गुजरात के अमरेली और भावनगर जिलों के 200 से अधिक किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिली 2,000-2,000 रूपये की राशि कोरोना वायरस से संघर्ष में पीएम केयर्स कोष में दान दे दी।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को तीन बराबर किस्तों में न्यूनतम 6,000 रूपये की राशि दी जाती है जिसकी अंतिम किस्त हाल में वितरित की गई थी।
गुजरात में पिछले 12 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 46 नए मामले सामने आने के बाद रोगियों की संख्या 308 तक पहुंच गई। नये मामलों में एक डॉक्टर भी शामिल है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने कहा कि पिछले 12 घंटों के दौरान दर्ज किए गए 46 नए मामलों में से 17 वडोदरा शहर के एक ही इलाके से हैं, इसके अलावा अहमदाबाद से 11 मामले, राजकोट से पांच, भरूच से चार, भावनगर से चार, पाटन और कच्छ से दो-दो, जबकि गांधीनगर से एक मामला सामने आया है।
उन्होंने गांधीनगर में संवाददाताओं को बताया कि संक्रमित होने वालों में अहमदाबाद का एक डॉक्टर शामिल है जो कोरोना वायरस की जांच के लिए लोगों के नमूने लेने का काम करते थे।
प्रतापगढ़ जिले में थाना जेठवारा पुलिस ने अफवाह फैलाने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में शुक्रवार को 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना जेठवारा के प्रभारी विनोद कुमार यादव को सूचना मिली कि शमशेरगंज कस्बे में राजेश कौशल ने अफवाह फैलायी कि उसके घर के सामने स्थित मंदिर में शंकर जी की प्रतिमा दूध पी रही है।
देश में कोरोना संक्रमण के चलते मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 237 हो गया है। शुक्रवार को असम में एक, आंध्र प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले गुरूवार को देशभर में कोरोना के चलते 34 लोगों की मौत हुई थी। देश में अब कोरोना संक्रमण कम्यूनिटी ट्रांसमिशन फेज में दाखिल होता दिखाई दे रहा है। दरअसल कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि इनमें से 9 लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से बीमार हुए हैं। कर्नाटक में अब कोरोना के 207 मामले हो चुके हैं। जबकि 6 लोगों की मौत हुई है।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने बताया है कि राज्य के कोरोना प्रभावित 34 रेड जोन इलाकों में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा। इस दौरान इन इलाकों में प्रतिबंधों में मामूली छूट दी जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा। मुर्मू ने बताया कि प्रशासन के पास कोरोना से लड़ने के लिए 17000 एन95 मास्क, 13 हजार पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट्स, 200 वेंटीलेटर्स की व्यवस्था है। इसके साथ ही प्रशासन के पास 80 हजार रैपिड टेस्ट किट हैं, जिन्हें राज्य के रेड जोन इलाकों में जांच के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
गुजरात में कोविड-19 के कारण एक बुजुर्ग समेत दो और मरीजों ने जान गंवा दी। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 19 हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 12 घंटे के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। इनमें अहमदाबाद का एक 40 वर्षीय शख्स और गांधीनगर का एक 81 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद के मरीज को किडनी से संबंधित बीमारी थी जबकि गांधीनगर का बुजुर्ग विषाणु से संक्रमित एक व्यक्ति के करीबी संपर्क में आया था। रवि ने कहा कि इसके अलावा, गुरुवार से चार और व्यक्तियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिससे अब तक ठीक हुए मामलों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।
केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार फिलहाल कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। दरअसल राज्य में कोरोना संक्रमित पाए गए सभी 10 मरीज अब कोरोना मुक्त हो गए हैं और इलाज के बाद अब उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी है। सभी मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दो हफ्ते के लिए क्वॉरंटीन सेंटर भेज दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) की कमी की आशंकाओं को खारिज किया। उन्होंने कहा कि भारत में 20 कंपनियां पीपीई का निर्माण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिये 1.7 करोड़ रुपये की कीमत के पीपीई की खरीद के आर्डर दिये जा चुके हैं। साथ ही 49 हजार वेंटिलेटर भी खरीदे जा रहे हैं ।
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते दिल्ली सरकार खासी सख्ती बरत रही है। इसी के तहत सरकार ने राजधानी में मास्क ना पहनने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के उत्तर पश्चिमी इलाके में मास्क लगाए बिना घर से बाहर निकलने पर 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
देश के कई बड़े घोटालों और फ्रॉड के मामलों में आरोपी बिजनेस टायकून्स वाधवा बंधुओँ को शुक्रवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने महाबलेश्वर से गिरफ्तार किया है। दोनों भाई और उनके परिवार के कुल 23 सदस्य महाबलेश्वर छुट्टी मनाने पहुंचे थे। इसके लिए वाधवा बंधुओं ने महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से मंजूरी भी ली थी। अब मामले के खुलासे के बाद आईपीएस अधिकारी को सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भारत में पिछले 12 घंटों के दौरान ही रिकॉर्ड 30 लोगों की मौत हुई है और 547 नए केस सामने आए हैं। कोरोना का संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है, यही वजह है कि सरकार ने कई हॉटस्पॉट इलाकों को सील कर दिया है और लॉकडाउन को भी आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। महाराष्ट्र के धारावी से 5 और दादर इलाके से 3 नए मामले सामने आए हैं।
आंध्र प्रदेश में गुरूवार की रात 9 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 9 बजे तक यानि कि 12 घंटे के दौरान कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं। ये दोनों मामले राज्य के अनंतपुरम जिले के हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 365 हो गया है। वहीं कोरोना से अब तक राज्य में 6 मरीजों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक व्यक्ति ने सोशल डिस्टेंसिंग के चलते पेड़ पर ही आशियाना बना लिया है। हापुड़ के असौड़ा गांव के निवासी मुकुल त्यागी ने बताया कि 'डॉक्टरों ने उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहा है, ऐसे में परिवार से दूर रहने के लिए मैने पड़े पर रहने की योजना बनायी है।'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राहत कार्यों पर नजर रखने के लिए हर जिले के लिए एक मंत्री को नियुक्त किया है। सरकारी आदेशानुसार येदियुरप्पा बेंगलुरू शहरी जिले के प्रभारी होंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री डॉ. सी. एन. अवस्थी नारायण, लक्ष्मण सावदी और गोविंद करजोल क्रमश: रामनगर, रायचूर और बागलकोट के प्रभारी होंगे। मुख्यमंत्री सहित 25 मंत्रियों को एक-एक जिले का प्रभारी बनाया गया है। रमेश जारकीहोली, श्रीमंत पाटिल और के गोपालैया को हालांकि कोई जिला स्तरीय जिम्मेदारी नहीं दी गई है। भाजपा से जुड़े सूत्रों के अनुसार राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बावजूद कई मंत्रियों के अपने जिलों में जाकर कोविड-19 संबंधी राहत कार्यों पर नजर ना रखने की खबरों के बाद मंत्रियों को जिला स्तरीय जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री से एक संवददाता सम्मेलन में भी यह सवाल किया गया था, जहां उन्होंने मंत्री स्तर पर राहत कार्यों की निगरानी बढ़ाने का वादा किया था।
देश भर में कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच भले ही लोग घरों के भीतर रहने को मजबूर है लेकिन शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर के शादी के इरादे पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उसने परिवार एवं दोस्तों की गैर-मौजूदगी में बिना बैंड-बाजा-बारात के अपना विवाह संपन्न किया। रामकिशन चव्हाण ने यहां कांदीवली उपनगर के एक मंदिर में अपनी प्रेमिका रीमा सिंह से बृहस्पतिवार को शादी की और इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया। विवाह के बाद दंपति ने कहा, ‘‘हमारा रिश्ता पिछले पांच साल से था और हमने इस महीने शादी करने का फैसला किया था।’’ भले ही बंद के चलते धूमधाम से शादी करने की उनकी योजना पर पानी फिर गया हो लेकिन दंपति शादी को टालना नहीं चाहते थे क्योंकि कर्फ्यू की अवधि बढ़ने की काफी अफवाहें थीं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता से संपर्क किया जिन्होंने हलफनामा तैयार कराने में हमारी मदद की। हमने मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी बनाए रखने संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर में शादी की।’’
गुजरात के स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य में 978 लोगों की कोरोना की जांच की गई, जिनमें से 67 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है। इनमें से 259 एक्टिव केस हैं और 2 लोग वेंटिलेटर्स पर हैं।
ओडिशा में कोरोना वायरस के चार और नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 48 पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। नए मामलों की विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हैं। कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने से ओडिशा सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य में चल रहे लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया ताकि इस संक्रामक रोग को फैलने से प्रभावी तौर से रोका जाए।
राजस्थान में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 489 हो गई है। जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 25 लोग कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 12 घंटों में कोरोना के 547 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 30 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण देश में तेजी से फैला है और इसके कम्यूनिटी ट्रांसमिशन फेज में पहुंचने की आशंका जतायी जा रही है।
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में भर्ती महिला की बृहस्पतिवार शाम मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह महिला उसी रामगंज इलाके की रहने वाली थी जहां जयपुर शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले आए हैं। इस इलाके में बीते कई दिनों से बेमियादी कर्फ्यू लगा है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जयपुर के रामगंज से 65 साल की एक महिला को बुधवार को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें निमोनिया के साथ साथ उच्च रक्तचाप की शिकायत थी। वह कोरोना संक्रमित थीं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। उनकी बृहस्पतिवार को मौत हो गयी।’’ जयपुर के रामगंज इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण से यह पहली और शहर में दूसरी मौत है। इससे पहले पांच अप्रैल को गलता घाट के एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या आठ हो गयी है।
गुजरात के वडोदरा में आज कोरोना से संक्रमित 21 नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों में से 20 लोग शहर के नागरवाड़ा इलाके के निवासी हैं। वडोदरा में कोरोना के कुल मरीज अब बढ़कर 39 हो गए हैं और पूरे राज्य में यह आंकड़ा 262 हो गया है।
देश भर में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में आवाजाही पर बंदिशों के साथ विभिन्न शहरों में लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है और संक्रमण रोकने के उपायों के तहत निगरानी बढ़ा दी गयी है। केंद्र ने भी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की खरीद तथा निगरानी गतिविधियों को मजबूत करने में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की मदद के लिए 15,000 करोड़ रुपये के ‘कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज’ को मंजूरी दी है।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को अगले आदेश तक सभी लिखित और प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की। विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना में कहा कि इस संबंध में जारी परीक्षा कार्यक्रम वापस ले लिया गया है और नयी तिथियां जल्द ही जारी की जाएंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, नियमित कॉलेज और नॉ-कॉलिजिएट वुमेन्स बोर्ड (एनसीडब्लयूईबी) की परीक्षाएं रद्द कर चुका है। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर विश्वविद्यालय 14 अप्रैल तक बंद हैं।
केंद्र सरकार ने जीवन रक्षक उपकरणों (वेंटिलेटर), सर्जिकल मास्क, पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण), कोरोना वायरस परीक्षण किट पर स्वास्थ्य उपकर, सीमा शुल्क से छूट देने का फैसला किया है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच वित्त मंत्रालय इस आशय का फैसला लिया।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री मंत्री नितिन गडकरी ने बृस्पतिवार को सूक्ष्म, लघु एवं मझोले (एमएसएमई) उद्यमों के लिये उठाये जा रहे कदमों का जायज लिया और आने वाले समय में किये जाने वाले उपायों पर चर्चा की। कोरोना वायरस महामारी का एमएसएमई क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। गडकरी के पास एमएसएमई मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘करीब ढाई घंटे चली चर्चा में मंत्री ने कोरोना वायरस महामारी का एमएसएमई क्षेत्र पर पड़े प्रभावों को कम करने के लिये उठाये गये कदमों का जायजा लिया।’’
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) का मानना है कि 2020 का साल वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए काफी खराब रहने वाला है। आईएमएफ का अनुमान है कि इस साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में 1930 के दशक की महामंदी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। आईएमएफ की निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2020 में दुनिया के 170 से अधिक देशों में प्रति व्यक्ति आय घटेगी। जॉर्जिवा ने अगले सप्ताह होने वाली आईएमएफ और विश्वबैंक की बैठक से पहले ‘संकट से मुकाबला: वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए प्राथमिकताओं’ विषय पर अपने संबोधन में कहा कि आज दुनिया ऐेसे संकट से जूझ रही है जो उसने पहले कभी नहीं देखा था।