Coronavirus India HIGHLIGHTS: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। फिलहाल देश में संक्रमितों की संख्या 27 लाख के ऊपर चली गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 11,119 केस महाराष्ट्र में आए, इसके बाद दूसरा नंबर आंध्र प्रदेश का रहा, जहां 9652 मामले मिले। इस बड़ी बढ़ोतरी के साथ ही आंध्र प्रदेश में अब कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले हो गए हैं और वह महाराष्ट्र-तमिलनाडु के बाद इस आंकड़े को पार करने वाला तीसरा राज्य बन गया है।
दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में करीब 9 लाख टेस्ट हुए। देश में अब तक करीब 20 लाख लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10 फ़ीसदी से घटकर 6.1 प्रतिशत हो गया है। यानी अब हर 100 टेस्ट्स में 6 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। यूपी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी बीच, अधिकारियों ने बताया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों के लिए COVID-19 टेस्टिंग की सुविधा का बंदोबस्त किया जा सकता है। जो लोग जांच में निगेटिव आएंगे, उन्हें अनिवार्य रूप से किए जाने वाले सात दिन के संस्थागत क्वारंटीन से राहत दी जाएगी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वेस्टर्न पैसिफिक रीजनल डायरेक्टर ताकेशी कसाई ने मंगलवार को कहा कि कोरोनोवायरस का प्रसार 20, 30 और 40 वर्ष की आयु के लोगों द्वारा तेजी से किया जा रहा है और उन्हें पता नहीं है कि वे संक्रमित हो गए हैं। वहीं, दिल्ली में सीरो सर्वे की रिपोर्ट इस हफ्ते आने की उम्मीद है। पिछली बार हुए सीरो सर्वे में दिल्ली के 22 प्रतिशत से ज़्यादा लोग पॉजिटिव मिले थे। यह बात मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कही है।
Coronavirus Vaccine Live Updates
बता दें कि 24 घंटे में कोरोना के देश में 55,079 नए केस आए, जबकि 876 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी देते हुए Ministry of Health and Family Welfare की ओर से कहा गया- देश में कोरोना के कुल केस बढ़कर 27,02,743 हो गए हैं, जिनमें 6,73,166 एक्टिव केस हैं। 19,77,780 डिस्चार्ज/माइग्रेट किए जा चुके हैं। वहीं, अब तक 51,797 मौतें हो चुकी हैं। इसी बीच, Indian Council of Medical Research (ICMR) ने बताया है कि 17 अगस्त, 2020 तक देश में कोरोना के कुल 3,09,41,264 सैंपल टेस्ट कर लिए गए। इनमें 8,99,864 सैंपल्स सोमवार को टेस्ट किए गए। वहीं, फिल्ममेकर राज चक्रवर्ती भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह घर में ही क्वारन्टीन हुए हैं।
मिजोरम में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा अब बढ़ता नजर आ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में 45 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ अब राज्य में पीड़ितों की संख्या 860 पहुंच चुकी है। इनमें 481 एक्टिव केस हैं, जबकि 379 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। कुल केस में 600 के करीब संक्रमित पुरुष हैं, जबकि करीब 200 महिलाएं हैं। एक अच्छी बात यह है कि राज्य में अब तक कोरोना से किसी की जान नहीं गई है।
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को राज्य के सभी कलेक्टर से कहा कि वे महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना (एमजेपीजेएवाई) के तहत आने वाले अस्पतालों के खिलाफ कोविड-19 के मरीजों से ज्यादा शुल्क वसूलने पर सख्ती कार्रवाई करें। सरकार ने कहा कि अगर कोई अस्पताल ऐसा नहीं करता है तो उससे 5 गुना जुर्माना वसूला जाए।
असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां पिछले एक दिन में कोरोना के 2534 नए मामले आए हैं, वहीं 6 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 82,202 पर पहुंच गई। इनमें 58 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। वहीं 23,701 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक 203 लोगों की कोरोना से जान भी जा चुकी है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने इसकी जानकारी दी।
महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच यहां के जहांगीर अस्पताल की तरफ से कहा गया है कि वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा जेनेका की तरफ से बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन का मुफ्त में ट्रायल करेगा। अगले 6 महीने में ट्रायल की प्रक्रिया के दौरान अस्पताल कुल 250 लोगों को रजिस्टर करेगा। बताया गया है कि वैक्सीन मिलने के बाद अगले हफ्ते तक ट्रायल शुरू हो सकता है।
उत्तर प्रदेश के जालौन में एक निजी स्कूल ने पढ़ाई शुरू करवाने के लिए बच्चों को बुला लिया। अब इसपर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि सरकार की तरफ से स्कूल खोलने के लिए कोई आदेश नहीं जारी हुए हैं। इसलिए स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
दिल्ली पुलिस की आवासीय कॉलोनियों में एहतियात और संवर्धनकारी स्वास्थ्य सेवाओं की आयुर्वेदिक पद्धति पहुंचाने के लिए इस बल और अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए। आयुष मंत्रालय के बयान के अनुसार उसके समर्थन से ये सेवाएं ‘धन्वंतरी रथ’ नामक चलती-फिरती इकाई एवं पुलिस कल्याण केंद्रों द्वारा प्रदान की जाएंगी। सहमति पत्र का दिल्ली पुलिस के आयुक्त एस एन श्रीवास्तव तथा आयुष मंत्रालय के अवर सचिव प्रमोद कुमार पाठक के बीच आदान-प्रदान हुआ।
कोविड-19 महामारी की रोकथाम के मद्देनजर मेट्रो सेवाओं का परिचालन बंद होने से ‘विपरित वित्तीय दिक्कतों' का सामना कर रहे दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने कर्मचारियों के भत्ते और लाभों में 50 फीसदी तक कमी करने का निर्णय लिया है।
देश में कोविड-19 के एक दिन में 57,981 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 26,47,663 हो गई। वहीं, संक्रमण से 941 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 50 हजार के आंकड़े को पार कर गई।
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 255 तक पहुंच गयी है। वहीं, सोमवार को संक्रमण के 843 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24,067 हो गयी।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार को 164 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 5,615 पहुंच गई।
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 3,175 नए मामले सामने आए। यह राज्य में किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,22,753 हो गयी। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में इस बीमारी के कारण 55 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 2,528 हो गयी।
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,119 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,15,477 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के 422 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 20,687 तक पहुंच गई है। अधिकारी ने बताया कि 9,356 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 4,37,870 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब भी 1,56,608 लोग वायरस से संक्रमित हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि जांच का स्तर बरकरार रहने के बावजूद कोविड-19 की संक्रमण दर 10.03 प्रतिशत से घटकर 7.72 प्रतिशत रह गयी है । स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पिछले सप्ताह की पांच मुख्य विशेषताओं का जिक्र किया । भूषण ने कहा, ‘‘ठीक हुए मरीजों की संख्या करीब 20 लाख हो चुकी है जो कि वर्तमान मामलों से 2.93 गुना अधिक है।’’
कोविड-19 से उबर चुके दिल्ली पुलिस के छह कर्मियों ने मंगलवार को राजधानी के लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में अपना प्लाज्मा दान किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अस्तपाल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली पुलिस के 100 से अधिक कर्मियों ने कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान करने की खातिर पंजीकरण कराया है। ड्यूटी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए और कुछ की जान भी चली गई।
आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 9652 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख पार कर 3,06,261 गई। इसी के साथ महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद आंध्र प्रदेश देश में संक्रमण से तीसरा सर्वाधिक प्रभावित राज्य बन गया। नवीनतम सरकारी बुलेटिन में कहा गया कि अब तक 2,18,311 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल, विभिन्न अस्पतालों में 85,130 मरीजों का इलाज चल रहा है।
तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,709 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,49,654 हो गई। इसके अलावा 121 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 6,007 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि विभिन्न अस्पतालों से 5,850 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या 2,89,787 हो गई है।
अमेरिका के नर्सिंग होम में कोविड-19 के मामलों में गर्मियों की शुरुआत में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई और दक्षिण और ज्यादातर पश्चिमी भागों में संक्रमण का अधिक प्रसार देखा गया। सोमवार को जारी उद्योग जगत की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई। शिकागो विश्वविद्यालय में अनुसंधान प्रोफेसर तमारा कोनेत्जका ने कहा, “संक्रमण के मामलों की संख्या से पता चलता है कि समस्या अभी तक सुलझी नहीं है।” कोनेत्जका रिपोर्ट के अनुसंधानकर्ताओं में शामिल नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नए मामले सामने आए और देशभर में कोविड-19 से 17 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23,583 हो गई। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस बीच महामारी से उपजी परिस्थितियों की मार झेल रहे अरबों डॉलर के अंतरराष्ट्रीय शिक्षा क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के प्रयास में ऑस्ट्रेलिया की सरकार 300 विदेशी छात्रों के पहले जत्थे को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया आने की अनुमति देने को तैयार है।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए द्विपक्षीय अस्थायी व्यवस्था (एयर बबल) स्थापित करने की खातिर आस्ट्रेलिया, जापान और सिंगापुर सहित 13 देशों के साथ बातचीत कर रहा है। इस तरह की व्यवस्था के तहत दोनों देशों की विमानन कंपनियां कुछ प्रतिबंधों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर सकती हैं। पुरी ने ट्वीट किया कि पड़ोसी देशों श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान के साथ भी ऐसी व्यवस्था के लिए प्रस्ताव किए गए हैं।
इन्फ्लुएंजा के वायरस हवा में धूल, फाइबर और अन्य सूक्ष्य कणों के माध्यम से फैल सकते हैं, न कि केवल सांस से निकलने वाले ड्रॉपलेट के माध्यम से। यह जानकारी मंगलवार को प्रकाशित एक अध्ययन में सामने आई है। अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विलियम रिस्टेनपार्ट ने कहा, ‘‘यह अधिकतर विषाणु विज्ञानियों और महामारी विशेषज्ञों के लिए स्तब्धकारी है कि हवा में धूल भी इन्फ्लुएंजा के वायरस का वाहक हो सकती है न कि महज सांस से निकलने वाले ड्रॉपलेट।’’
पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 370 नये मामले सामने आये जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,396 हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दो महिलाओं सहित नौ और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 123 हो गई। संक्रमण से जान गंवाने वाले इन मरीजों में से अधिकतर को अन्य बीमारियां भी थीं और इनकी आयु 39 से 79 वर्ष के बीच थी।
पंजाब सरकार ने अगले आदेशों तक 18 अगस्त से जालंधर, लुधियाना और पटियाला में अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। यह जानकारी मंगलवार को राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गई। वहां के सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, "रेस्टोरेंट, होटल और अन्य हॉस्पिटैलिटी यूनिट रात 8.30 बजे तक खुलीं रहेंगी। दुकानें और शॉपिंग मॉल रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। शॉपिंग मॉल के अंदर बने रेस्टोरेंट/होटल और शराब की दुकानें रात 8:30 बजे तक खुलीं रहेंगी।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 897 हो गयी है वहीं राज्य में 694 नये संक्रमित मिले हैं। अधिकारियोंने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मौत हुई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संक्रमण के 694 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 63,324 हो गयी जिनमें से 14462 रोगी उपचाराधीन हैं।
भारत और अमेरिका के अनुसंधानकर्ताओं के संयुक्त रूप से काम करने वाले आठ दलों को कोविड-19 महामारी के प्रबंधन तथा उत्पत्ति के विषय पर उत्कृष्ट अनुसंधान करने के लिए चुना गया है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। अनुंसधानकर्ता वायरस रोधी परत, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता, अपशिष्ट जल में कोरोना वायरस की मौजूदगी, बीमारी का पता लगाने के तरीकों तथा अन्य विषयों पर अनुंसधान करेंगे। इस अनुंसधान पुरस्कार की घोषणा भारत-अमेरिका विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंच (आईयूएसएसटीएफ) ने की जो दोनों देशों की सरकारों द्वारा स्थापित द्विपक्षीय स्वायत्त संगठन है।
महाराष्ट्र में मुंबई के बाद अब पुणे में भी COVID-19 पर हालात चिंताजनक हो रहे हैं। हाल ही में Sero Study में खुलासा हुआ है कि लगभग आधे शहर में कोरोना संक्रमण का फैलाव हो चुका है। शहर के कुछ इलाकों में संक्रमण की दर 36.1 फीसदी से लेकर 65.4 प्रतिशत पाई गई है। स्टडी के मुताबिक, "Lohiya Nagar-Kasewadi में संक्रमण का फैलाव 65 फीसदी, Navi-Peth Parvati में 56.7%, Yerwada में 56.6%, Rasta Peth-Raviwar Peth में 45.7% और Kasba Peth-Somwar Peth में 36.1% पाया गया।"
पुणे में हुआ इस तरह का पहला सर्वे दिल्ली और मुंबई के बाद आया है। Savitribai Phule Pune University, Indian Institute of Science Education and Research Pune; Translational Health Science and Technology Institute and Christian Medical College, Vellore की साइंटिस्टों और एपिडेमिओलॉजिस्ट्स ने इस स्टडी को किया है, कोरोना के प्रसार का अनुमान लगाने के लिए किया है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 897 हो गयी है वहीं राज्य में 694 नये संक्रमित मिले हैं। अधिकारियोंने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मौत हुई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संक्रमण के 694 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 63,324 हो गयी जिनमें से 14462 रोगी उपचाराधीन हैं।
मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 26 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 815 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में से 16 मामले आइजोल जिले से, 14 असम सीमा से लगे कोलासिब जिले से,चार लुंगलेई जिले और एक मामला हंथियाल जिले से सामने आये हैं। नए मरीजों में बीएसएफ के चार जवान, हाल ही में मिजोरम लौटे पांच ट्रक चालक एवं उनके सहायक भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने से पहले सभी नए मरीज पृथकवास में थे। अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या 443 है जबकि 372 लोग संक्रमण से अभी तक ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई है।
पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के कैटरिंग मैनेजर को कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है। कैटरिंग मैनेजर लखनऊ से एनआईएस आने के बाद अनिवार्य पृथकवास से गुजर रहा था। भारतीय खेल प्राधिरण (साइ) ने व्यक्ति के नाम का खुलासा किए बगैर कहा है कि नियमों के अनुसार उसे कोविड-19 उपचार केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। साइ ने बयान में कहा, ‘‘वह और दो अन्य अधिकारी छुट्टियों से एनआईएस पटियाला वापस लौटे थे और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार उन्हें पृथकवास में रखा गया और यहां पहुंचने पर कोविड-19 परीक्षण कराया गया।’’
कोविड-19 के चलते महाराष्ट्र में वार्षिक गणपति महोत्सव से पहले भगवान गणेश की प्रतिमा बनाने वाले कारीगरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन मुश्किलों में कच्चा माल मिलने में कठिनाई और चार फुट से ऊंची मूर्ति पर प्रतिबंध शामिल हैं। औरंगाबाद और जालना के कारीगरों का कहना है कि कच्चे माल की कमी के कारण लागत बढ़ने और परिवहन का खर्च अधिक होने से उनकी समस्याएं बढ़ गई हैं। महाराष्ट्र में गणेशोत्सव सबसे लोकप्रिय पर्व है। राज्य भर में विभिन्न मंडलों द्वारा स्थापित किए जाने वाले पंडाल दस दिवसीय पर्व के दौरान हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं।
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,682 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 93,937 हो गई। वहीं, आठ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर मंगलवार को 711 हो गई। राज्य सरकार द्वारा एक बुलेटिन में मंगलवार को 17 अगस्त रात आठ बजे तक के जारी अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। राज्य में संक्रमण से बेहद प्रभावित ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में नए मामलों में कमी आ रही है। यहां 235 नए मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार राज्य में मृत्यु दर 0.75 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 72,202 लोग ठीक हो चुके हैं और 21,024 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 76.86 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र के बीड जिले में प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के वाहकों की पहचान के लिए मंगलवार से दुकानदारों, सब्जी और दूध विक्रेताओं तथा पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की त्वरित एंटीजन जांच शुरू की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बीड के जिलाधिकारी राहुल रेखावर ने सोमवार को एक आदेश जारी कर जिले के केज, अम्बेजोगई, माजलगांव, अष्टि और परली क्षेत्रों में जांच प्रक्रिया संपन्न करने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि जांच प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होकर तीन दिन तक चलेगी। उन्होंने कहा कि दुकानदारों, फल एवं सब्जी विक्रेताओं, दूध विक्रेताओं तथा बैंक और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की जांच की जाएगी।
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह पहली बार इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण आनलाइन आयोजित हो सकते हैं जिसमें सभी विजेता अपने अपने स्थानों से 29 अगस्त को लॉग इन करके अपने नामों की घोषणा होते हुए सुनेंगे। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को दिये जाते हैं जो महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन है। खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया,‘‘ इस साल का पुरस्कार समारोह आनलाइन होने की संभावना है। भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार समारोह के दिन ही सुबह विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी।’’ महामारी के कारण जून में मंत्रालय को पुरस्कारों के लिए आनलाइन आवेदन जमा कराने की तिथि को बढ़ाने के लिए बाध्य होना पड़ा था।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर साढे छह हजार को पार कर गयी है । इस बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना के 88 मरीजों का सफल उपचार हुआ और उन्हें छुट्टी दी गयी । जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि मंगलवार सुबह तक कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 6,596 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे में 88 मरीजों को सफल उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी । उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 5,779 मरीज उपचार के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 774 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
भारत में नवंबर-दिसंबर में होने वाली एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनिशप को कोविड-19 महामरी से जुड़ी स्थिति के कारण अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मुक्केबाजी महासंघ के महासचिव जय कोवली ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ (एएसबीसी) की कार्यकारी समिति की सोमवार को आनलाइन हुई बैठक में यह फैसला किया गया। एएसबीसी की कार्यकारी समिति के सदस्य कोवली ने पीटीआई को बताया, ‘‘महामारी के कारण मौजूदा हालात को देखते हुए टूर्नामेंट को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा गया और इसे स्वीकार कर लिया गया। भारत मेजबान बरकरार रहेगा और टूर्नामेंट अब 2021 में होगा।’’
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश सरकार ने 29,650 करोड़ रुपये की जेवर हवाईअड्डा परियोजना के लिए उसके डेवलपर के साथ एक प्रमुख समझौते पर हस्ताक्षर करने की तारीख सोमवार को एक बार फिर टाल दी। राज्य सरकार ने जून में कोविड-19 के वैश्विक प्रकोप के कारण यात्रा प्रतिबंधों के बीच ज्यूरिख हवाई अड्डा एजी के साथ ‘रियायत समझौते’ पर हस्ताक्षर करने की तारीख 17 अगस्त तक बढ़ा दी थी। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में जेवर हवाईअड्डा बनाने के लिए नवंबर 2019 में अडानी एंटरप्राइजेज, डायल और एंकोरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट होल्डिंग जैसी प्रतिस्पर्धी कंपनियों को पछाड़कर स्विट्जरलैंड की कंपनी सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी बन गई थी।
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 9 मौतें और 2,239 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 64,533 हुई जिसमें 20,339 सक्रिय मामले, 43,779 रिकवर मामले और 362 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
गोवा में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बावजूद यहां हवाईअड्डे पर पिछले महीने विमानों की आवाजाही इस साल अप्रैल की तुलना में 12 गुना बढ़ी है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कहा कि यह वास्को स्थित आईएनएस हंसा बेस पर स्थित हवाईअड्डे पर स्थिति सामान्य होने का संकेत है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने सोमवार को ट्विटर पर एक चार्ट साझा किया, जिसमें यह दर्शाया गया है कि गोवा हवाईअड्डे पर अप्रैल में 27 विमानों की आवाजाही हुयी, मई में 59, जून में 265 और जुलाई में बढ़कर 318 हो गई है। प्राधिकरण ने ट्वीट किया, ‘‘ एएआई के गोवा हवाईअड्डे पर 20 अप्रैल से धीरे-धीरे विमानों की आवाजाही बढ़ी है। अप्रैल में 27 उड़ानों की तुलना में जुलाई में विमानों की आवाजाही 12 गुना बढ़ गई। कोविड-19 के मद्देनजर हमारा लक्ष्य जितनी जल्दी हो सके भारतीय नागरिक उड्डयन को वापस पटरी पर लाना है।’’
मंगलवार सुबह समाचार एजेंसी ANI ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए सर्वाधिक 8.97 लाख टेस्ट किए गए। इतनी ज़्यादा टेस्टिंग के बाद भी पॉजिटिविटी रेट 8.81% है जबकि साप्ताहिक राष्ट्रीय औसत 8.84% है।
मिजोरम में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 815 है, जिसमें 372 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 443 सक्रिय मामले शामिल हैं। यह जानकारी मंगलवार को सोमवार सुबह मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क निदेशालय की ओर से दी गई।