Coronavirus in india: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस विधायक शैलश पांडेय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने राज्य में धारा 144 लागू होने के बावजूद ऐसी घोषणा की जिससे बिलासपुर में उनके घर के सामने लोगों की भीड़ लग गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पांडेय ने लॉकडाउन के बीच लोगों मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोग उनके आवास के बाहर इकट्ठा हो गए। इसे धारा 144 के उल्लंघन के तौर पर देखा गया और विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। घटना रविवार (29 मार्च, 2020) की है।
वहीं मामले में अपना पक्ष रखते हुए विधायक शैलश पांडेय ने, ‘जब मैंने अपने बंगले के बाहर भीड़ देखी तो पुलिस को फोन करके भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कहा। मैं बस जरूरतमंद लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहा था, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उस वक्त पुलिस ने भीड़ को रोका क्यों नहीं?’ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। लोगों को सिर्फ जरुरी चीजों के लिए बाहर जाने की अनुमति है।
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार (30 मार्च, 2020) को स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़ें जारी करते हुए बताया कि देश में कोविड-19 मामलों की संख्या सोमवार को 1,017 पर पहुंच गई जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 942 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 99 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति यहां से चला गया है।
मंत्रालय के सुबह साढ़े 10 बजे के अद्यतन डेटा में बताया गया कि महाराष्ट्र में बीमारी से मौत के दो नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा आठ मौत हुई है। इसके बाद गुजरात में पांच, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो, दिल्ली में दो और जम्मू-कश्मीर में दो मौत हुई है। केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। संक्रमण के कुल मामलों (1,071) में 49 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। (एजेंसी इनपुट)

