Coronavirus in India: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। भारत में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से पॉज़िटिव लोगों की संख्या 649 हो गई है जिसमें 593 एक्टिव, 42 जो ठीक हो चुके हैं और 13 जिनकी मौत हो चुकी है वे भी शामिल हैं।

ऐसे में पुलिस लोगों पर सख्ती कर रही है। लॉकडाउन के बावजूद लोग अपने घरों से बाहर आ रहे हैं। लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस ने दिल्ली-नोएडा में 14,000 गाड़ियां जब्त की हैं और उनके चालान भी किए हैं। बता दें भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 649 पार हो चुकी है और इसके संक्रमण से अबतक 13 मौतें हुई हैं। पीएम ने तेजी से बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 21 दिनों के लिए देश को लॉकडाउन कर दिया था। भारत में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। इसी बीच गोवा में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं, इस बात पुष्टि खुद राज्य के सीएम प्रमोद सावंत ने की है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि तीनों को बाहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। तीनों हाल ही विदेश की यात्रा से वापस लौटे थे।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानियों से बचाने के लिये घर-घर सामान पहुंचाने (डोर स्टेप डिलीवरी) की तैयारी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कालाबाजारी, जमाखोरी अथवा मुनाफाखोरी करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। देश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 600 के पार पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 116 और केरल में 109 मामलों के साथ देशभर में 612 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें 562 का इलाज चल रहा है और 40 ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस से जुड़ी लाइव हर खबर यहां क्लिक कर पढ़िए

मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े हालात की समीक्षा की। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए ‘‘कोरोना वायरस एक्शन प्लान’’ तैयार किया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायर से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को राज्य में तीन और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Live Blog

11:33 (IST)26 Mar 2020
जम्मू कश्मीर, गुजरात और महाराष्ट्र में एक एक मौत

कोरोना के संक्रमण से जम्मू कश्मीर, गुजरात और महाराष्ट्र में एक एक मौत हो गई है। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से गुजरात में अब तक तीन लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं देश में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

11:12 (IST)26 Mar 2020
इंदौर में 5 नए केस सामने आए

कोरोना वायरस मध्यप्रदेश में भी तेजी से फ़ेल रहा है। जबलपुर के बाद अब इंदौर में 5 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ इंदौर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 10 हो गई है।

10:47 (IST)26 Mar 2020
पॉज़िटिव लोगों की संख्या 649 हो गई है

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से पॉज़िटिव लोगों की संख्या 649 हो गई है जिसमें 593 एक्टिव, 42 जो ठीक हो चुके हैं और 13 जिनकी मौत हो चुकी है वे भी शामिल हैं।

10:22 (IST)26 Mar 2020
दुर्गा मंदिरों पर पुलिस का कड़ा पहरा

नवरात्रि के चलते मंदिरों के बाहर पुलिस कड़ा पहरा दे रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते वाराणसी में मंदिरों पर सन्नाटा छाया हुआ है। नवरात्रि के दूसरे दिन दुर्गा मंदिरों पर पुलिस का कड़ा पहरा है। 

09:54 (IST)26 Mar 2020
कांग्रेस विधायक पर दर्ज हुई FIR, बांटे रहे थे सब्जी के थैले

पुडुचेरी के कांग्रेस विधायक जॉन कुमार के खिलाफ पुलिस ने दर्ज़ की एफ़आईआर। कोरोना वायरस लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने का लगाया आरोप। 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा कर बांट रहे थे सब्जियों के थैले।

09:37 (IST)26 Mar 2020
सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल में

देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल में हैं। महाराष्ट्र में अबतक 128 मरीज व केरल में आठ विदेशी मरीज सहित कुल 109 मरीज हैं।

08:53 (IST)26 Mar 2020
एक दिन में दिल्ली-नोएडा में 14,000 गाड़ियां जब्त, चालान

भारत में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। ऐसे में पुलिस लोगों पर सख्ती कर रही है। लॉकडाउन के बावजूद लोग अपने घरों से बाहर आ रहे हैं। लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस ने दिल्ली-नोएडा में 14,000 गाड़ियां जब्त की हैं और उनके चालान भी किए हैं। बता दें भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 600 पार हो चुकी है और इसके संक्रमण से अबतक 13 मौतें हुई हैं। 

06:10 (IST)26 Mar 2020
लॉकडाउन को सब मानेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री ने महामारी रोकने के लिए क्या किया: कांग्रेस

कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि देश में 21 दिनों के बंद (लॉकडाउन) के फैसले को देश मानेगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी को रोकने और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए क्या किया? पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आदरणीय मोदी जी,देश तो लॉकडाउन का हर आग्रह मानेगा। पर आपने करोना की महामारी को रोकने के लिए क्या किया?’’ उन्होंने यह सवाल भी किया, ‘‘स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा कैसे होगी? करोना से पैदा हुए रोजी-रोटी के महासंकट का क्या हल किया? गरीब, मजदूर, किसान, दुकानदार, दिहाड़ीदार के 21 दिन कैसे कटेंगे?’’ प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से कोरोना वायरस की गंभीरता को समझने और घरों में रहने की अपील करते हुए मंगलवार को 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की ।
 

05:46 (IST)26 Mar 2020
जी-7 का वैश्विक वृद्धि को बहाल करने के लिए ‘हर जरूरी कदम’ उठाने का संकल्प

जी-7 समूह के देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के प्रमुखों ने मंगलवार को रोजगार की सुरक्षा और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को बहाल करने के लिए ‘हर जरूरी कदम’ उठाने का संकल्प जताया। कोरोना वायरस महामारी से पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था भारी संकट का सामना कर रही है। उन्होंने कहा कि इस संकट से निपटने के लिए वह आपस में मिलकर काम कर रहे हैं और प्रभावित कंपनियों की मदद की जा सके इसके लिए पर्याप्त और पूरक पैकेज भी जारी कर रहे हैं। जी-7 समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘ आर्थिक वृद्धि और विश्वास को बहाल करने के साथ रोजगार, कारोबार इत्यादि की सुरक्षा के लिए जो भी अनिवार्य होगा, वह कदम उठाया जाएगा।’’  

04:54 (IST)26 Mar 2020
हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के उल्लंघन पर 47 मामले दर्ज

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए मंगलवार को जारी कर्फ्यू के आदेश से पहले लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 47 मामले दर्ज किए गए। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सर्वाधिक मामले कांगड़ा और मंडी जिलों में दर्ज किए गए। इन दोनों ही जिलों में दर्ज मामलों की संख्या पंद्रह-पंद्रह है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर में पांच, शिमला में चार, बद्दी में तीन, ऊना में दो, कुल्लू में दो और एक मामला चंबा में दर्ज किया गया।  

04:37 (IST)26 Mar 2020
पूरे हरियाणा में लॉकडाउन लागू, आदेशों का उल्लंघन करने के लिए 90 गिरफ्तार

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी करने के एक दिन बाद मंगलवार को पूरे हरियाणा में लॉकडाउन (बंद) कर दिया गया। लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन करने के लिए राज्यभर में पुलिस ने 90 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रोहतक और पंचकूला जिले में 31 मार्च तक बंद का आदेश दिया था लेकिन बाद में इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया गया। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि सभी आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है।  

03:53 (IST)26 Mar 2020
वायरस: नागपुर के होटल से चीनी नागरिक हिरासत में, अस्पताल में भर्ती कराया

नागपुर के उमरेद में काम करने वाले एक चीनी नागरिक को मंगलवार को हिरासत में लिया गया तथा नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चीनी नागरिक अपने देश से दिसंबर में यहां आया था। चीन में ही दिसंबर में सबसे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया था। उमरेद थाने के निरीक्षक विकास काले ने कहा, ‘‘हम जब एक होटल की जांच कर रहे थे तो इस व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली। उसे इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (आईजीजीएमसीएच) में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की। उन्हें अभी तक कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं दिखाई दिया है।’’ उन्होंने बताया कि चीनी नागरिक 15 मार्च से होटल में ठहरा हुआ था। 

03:23 (IST)26 Mar 2020
कोरोना से निपटने की रणनीति बनाने के लिए पाक ने दक्षेस स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक का दिया प्रस्ताव

कोरोना वायरस से निपटने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के वास्ते पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की एक बैठक की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया। इस वायरस से दुनिया भर में अब तक 15,000 लोगों की मौत हो चुकी है। कुरैशी ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह प्रस्ताव दिया। विदेश कार्यालय ने बताया कि दोनों ही मंत्रियों ने कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर दक्षेस देशों के सामने जो चुनौतियां हैं और इस स्थिति से निपटने के तरीकों पर चर्चा की। कुरैशी ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान दक्षेस को क्षेत्रीय सहयोग का अहम मंच मानता है।
उन्होंने इस दौरान यह भी प्रस्ताव रखा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए पहले इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा सकता है।

23:30 (IST)25 Mar 2020
गुजरात में कोरोना वायरस से दूसरी मौत

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमित 85 वर्षीय एक महिला की बुधवार को मौत हो गई। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से राज्य में यह दूसरी मौत है। स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की अहमदाबाद में आज उनकी मौत हो गई। उन्होंने विदेश यात्री की थी और कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने के बाद 22 मार्च को उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’’

23:23 (IST)25 Mar 2020
लॉकडाउन: टैक्सी, ऑटो यूनियनों ने वित्तीय पैकेज की मांग की

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू संपूर्ण लॉकडाउन के कारण अपनी आजीविका प्रभावित होने को लेकर शहर के ऑटो, टैक्सी यूनियनों ने सरकार से उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने की अपील की है। यूनियनों ने इस कठिन समय से निपटने के लिए वित्तीय पैकेज के साथ-साथ उनके वाहनों के कर्ज के प्रीमियम की तारीख को आगे बढ़ाने और करों में छूट जैसे अन्य प्रावधान करने की मांग की है।

23:14 (IST)25 Mar 2020
पाकिस्तानी डिजाइनर के शौहर ने कोरोना वायरस से संक्रमित बावर्ची को भगाया

पाकिस्तान की एक मशहूर फैशन डिजाइनर के पति को पंजाब प्रांत की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में प्रधानमंत्री इमरान खान के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। आरोप है कि फैशन डिजाइनर मारिया बी के पति ताहिर सईद ने कोरोना वायरस से संक्रमित अपने बावर्ची को जानबूझकर लाहौर से 250 किलोमीटर दूर वेहारी जिले में स्थित उसके घर भगा दिया था। मारिया और सईद ने बावर्ची की जानकारी न अधिकारियों को दी न उसे अस्पताल लेकर गए। उन्होंने बावर्ची को बस में बिठाकर उसके गांव भेज दिया।

22:58 (IST)25 Mar 2020
दिल्ली में लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 5103 लोग हिरासत में लिए गए

कोरोना वायरस को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने पर 5,103 लोगों को बुधवार को हिरासत में लिया गया और 180 से अधिक मामले दर्ज किए गए। दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत 183 मामले दर्ज किए गए थे।

22:45 (IST)25 Mar 2020
मुंबई पुलिस ने ड्रोन के जरिए लोगों को कर्फ्यू की सूचना दी

मुंबई पुलिस ने बुधवार को कोरोना वायरस महामारी से निपटने के उपायों और लॉकडाउन (बंद) के बारे में सार्वजनिक उद्घोषणा करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। इस उद्घोषणा के जरिए लोगों को सड़कों पर नहीं आने और घरों में ही रहने की हिदायत दी गई। ड्रोनों में सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली लगाई गई थी। ये ड्रोन दक्षिण मुंबई के डोंगरी और उसके आसपास के इलाकों में उड़े थे।

22:34 (IST)25 Mar 2020
कोरोना वायरस: उच्च न्यायालय और निचली अदालतों में 15 अप्रैल तक कामकाज बंद

कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर देशव्यापी बंद को देखते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने 15 अप्रैल तक अपना कामकाज निलंबित कर दिया है। हालांकि अति आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉनफ्रेंस के जरिए संभव है। अति आवश्यक मामलों को फोन के जरिये रजिस्ट्रार या संयुक्त रजिस्ट्रार के संज्ञान में लाना होगा और सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी।

22:20 (IST)25 Mar 2020
कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण के 10 नये मामले सामने आए

कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के दस नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा ''राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 51 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि तीन लोगों को छुट्टी दे दी गई है।''

22:07 (IST)25 Mar 2020
लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के प्रयास में पुलिस ने राज्य में निर्देशों का उल्लंघन करने के सिलसिले में 1,788 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और कुल 5,592 लोगों का चालान किया है। सरकार ने वायरस केा फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि तक प्रदेश में पान मसाला, गुटखा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

21:53 (IST)25 Mar 2020
 21 दिनों के लॉकडाउन की शुरुआत, राशन की दुकानों पर दिखी भीड़

कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 21 दिनों के बंद (लॉकडाउन) की घोषणा किए जाने के बाद बुधवार को देश के कई हिस्सों में लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई और राशन की दुकानों तथा स्टोरों पर लोगों की भीड़ नजर आई। पुलिस ने निषेधाज्ञा आदेशों का उल्लंघन करने के लिए सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया।

21:44 (IST)25 Mar 2020
लॉकडाउन : कालाबाजारी की शिकायतें, अधिकारियों ने दी कार्रवाई की चेतावनी

अधिकारियों ने बुधवार को चेतावनी दी कि अगर मुंबई में कोरोना वायरस के खतरे के बीच सरकारी राशन दुकानों के मालिक कालाबाजारी में लिप्त पाये गये तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहरी की झुग्गी-बस्तियों से शिकायतें मिल रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग घर का जरूरी सामान इकट्ठा करने के लिए दुकानों पर टूट पड़े और कुछ ग्राहकों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

21:33 (IST)25 Mar 2020
कोलकाता में चीनी मूल के लोगों को नस्लीय भेदभाव का करना पड़ा सामना

कोरोना वायरस महामारी को लेकर बढ़ती दहशत के बीच शहर में चीनी मूल के लोग नस्लीय भेदभाव का निशाना बने है। इनमें से कुछ लोग जन्म से ही यहां रहते हैं। फ्रांसिस यी लेपचा (41), जिनके दादा दशकों पहले चीन से आ गये थे, ने कहा कि वह बीमारी फैलने के बाद से उपेक्षा का सामना कर रहे थे। पेशे से एक संगीतकार लेपचा ने टी-शर्ट पहनी एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा कि वह कोलकाता से है और वह कभी चीन नहीं गये।

21:19 (IST)25 Mar 2020
कोरोना वायरस: ईरान में शहरों के बीच यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जायेगा

ईरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए विभिन्न शहरों के बीच यात्रा पर प्रतिबंध लगायेगा। देश में इस वायरस से 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सरकारी प्रवक्ता अली रबी ने घोषणा की कि, ‘‘नयी यात्राओं पर प्रतिबंध रहेगा, शहरों और कस्बों पर प्रतिबंध लगाया जायेगा।’’ इससे पूर्व ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि उनकी सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए बुधवार को नए कड़े उपाय करने की तैयारी कर रही है।

21:09 (IST)25 Mar 2020
पंजाब में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू कर्फ्यू में बुधवार को ढील

पंजाब में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू कर्फ्यू में बुधवार को थोड़ी ढील दी गई, ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें। अधिकारियों ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में दूध सब्जी, फल खरीदने के लिए सुबह छह बजे से नौ बजे तक और फिर किराने का सामान और दवाएं खरीदने के लिये सुबह आठ बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई।

20:57 (IST)25 Mar 2020
औरंगाबाद जिले में 1,122 लोगों को घर में पृथक रखा गया

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में 1,100 से अधिक लोगों को घर में पृथक रखा गया है, जिनमें से कुछ ने विदेश यात्रा की थी। जिले में अब तक कोरोना वायरस का कोई संदिग्ध मामला नहीं है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। रूस और कजाखस्तान की यात्रा करने वाली एक महिला को भारत लौटने पर मार्च के दूसरे हफ्ते में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। अधिकारी ने कहा कि एक निजी अस्पताल में उसका इलाज किया गया, जहां कुछ दिनों पहले ठीक होने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

20:42 (IST)25 Mar 2020
कोरोना वायरस : चिराग पासवान ने पार्टी सांसदों से कहा, सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपये दें

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पार्टी सभी छह सांसदों से कहा है कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों को सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपए दें। बिहार में जमुई लोकसभा सीट से सांसद चिराग ने प्रदेश में पार्टी के अन्य सांसदों पशुपति कुमार पारस (हाजीपुर), महबूब अली कैसर (खगड़िया), प्रिन्स राज (समस्तीपुर), वीणा देवी (वैशाली) और चंदन सिंह (नवादा) से बुधवार को कहा कि वे सांसद निधि से अपने क्षेत्रों को एक-एक करोड़ रुपये दें।

20:28 (IST)25 Mar 2020
कॉन्ट्रेक्ट कर्मियों को भी मिलेगा वेतन

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार के सभी र्किमयों के अलावा अनुबंध पर काम कर रहे  कर्मियों को भी वेतन मिलेगा। निजी क्षेत्र में काम करने वालों को न्यूनतम वेतन देने का अनुरोध किया गया था और इस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

20:15 (IST)25 Mar 2020
कोरोना वायरस : संबद्धता के लिए स्कूल 30 अप्रैल तक सीबीएसई को आवेदन दे सकेंगे

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों द्वारा संबद्धता के लिए आवेदन किए जाने की समय सीमा बुधवार को 30 अप्रैल तक बढ़ा दी । सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि मानदंडों के अनुसार, विभिन्न श्रेणियों के तहत संबद्धता के लिए आवेदन करने की अवधि सभी आवेदक स्कूलों के लिए 31 मार्च तक है। इनमें नयी संबद्धता, उन्नयन, अन्य बोर्ड से बदलाव आदि शामिल हैं।

19:53 (IST)25 Mar 2020
केरल में कोरोना वायरस से नौ और लोग संक्रमित

केरल में कोरोना वायरस से नौ और लोग संक्रमित पाये गये, राज्य में 112 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य की मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा कि ठीक होने के बाद 12 लोगों को छुट्टी दी गई

19:31 (IST)25 Mar 2020
अमेरिकी दूतावास अपने नागरिकों को वतन पहुंचाने के लिए कर रहा उड़ानों की व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों तक देश में लॉकडाउन की घोषणा के एक दिन बाद भारत में अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिकी नागरिकों को वतन पहुंचाने के लिए अमेरिकी विदेश विभाग तथा विमानन कंपनियों के साथ काम कर रहा है। इसके अलावा अपनी वेबसाइट पर स्वास्थ्य अलर्ट में दूतावास ने कहा है कि वह अमेरिकी नागरिकों को होटलों में रखने के लिए भारत सरकार के साथ संपर्क में है।

19:04 (IST)25 Mar 2020
पानीपत में एक नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई

गुड़गांव में एक निजी अस्पताल में कार्यरत पानीपत की 21 वर्षीय एक नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। इस मामले के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पानीपत में स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह नर्स लगभग एक सप्ताह पहले गुड़गांव से अपने गृह नगर पानीपत पहुंची थी।

18:56 (IST)25 Mar 2020
मंगलुरु में घरों पर ही जरूरी सामान पहुंचाया जाएगा: सांसद

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से सांसद नलिन कुमार कतील ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान को घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था बनाने के प्रयास जारी हैं। कतील पत्रकारों से कहा कि शहर में बृहस्पतिवार से पूरी तरह बंद लागू हो जाएगा और सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाए रखने के लिये किसी को भी अपने घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी।

18:47 (IST)25 Mar 2020
संकट की घड़ी में ईश्वर का रूप हैं डॉक्टरः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने  कहा कि संकट की इस घड़ी में, अस्पतालों में इस समय सफेद कपड़ों में दिख रहा हर व्यक्ति, ईश्वर का ही रूप है। आज यही हमें मृत्यु से बचा रहे हैं। अपने जीवन को खतरों में डालकर ये लोग हमारा जीवन बचा रहे हैं । उन्होंने कहा कि समाज के मन में इन सब के लिए आदर सम्मान का भाव होता ही है। डॉक्टर जिंदगी बचाते हैं और हम उनका ऋण कभी नहीं उतार सकते।

18:32 (IST)25 Mar 2020
कोरोना वायरसः मुंबई पुलिस घर आकर दर्ज करेगी शिकायत

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के वास्ते लागू लॉकडाउन (बंद) के दौरान लोग घरों से न निकलें, इसके लिए मुंबई पुलिस बाशिंदों के घर जाकर उनकी शिकायत दर्ज करेगी । इसके लिए लोगों को 100 नंबर पर फोन करके अपनी शिकायत बतानी होगी। मुंबई पुलिस के आयुक्त परम बीर सिंह ने बुधवार को ट्वीट किया, “मुंबईवासियों आपको जब जरूरत होगी मुंबई पुलिस खुद आपके घर आएगी। अगर जरूरी नहीं है तो आप कृपया घर से नहीं निकलें। 100 नंबर डायल करें।”

18:21 (IST)25 Mar 2020
उप्र में लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में 5592 के खिलाफ मामले दर्ज

उत्तर प्रदेश में तालाबंदी के आदेशो का उल्लंघन करने पर 1788 प्राथमिकी दर्ज कर 5592 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में मंगलवार से तालाबंदी को सख्ती से लागू करने के दौरान इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ 1788 प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसके अलावा प्रदेश में 39 हजार से अधिक वाहनों के चालान भी किये गये हैं।

18:06 (IST)25 Mar 2020
कोरोना वायरस : जांच, इलाज के लिए विधायक निधि से मिल सकेगी मदद

उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य अब अपनी विधायक निधि से कोरोना वायरस से निपटने के लिये मेडिकल परीक्षण तथा इलाज आदि के लिये धनराशि दे सकेंगे । अपर मुख्य सचिव सूचना गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में बताया ''प्रदेश के विधायक और विधान परिषद सदस्य अपनी निधि से कोरोना वायरस से निपटने के लिये मेडिकल परीक्षण तथा इलाज आदि के लिये धनराशि दे सकेंगे ।

17:45 (IST)25 Mar 2020
तेंदुलकर की अपील, कोरोना वायरस जैसी ‘आग’ के लिये ‘हवा’ न बनें

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लोगों से ‘लॉकडाउन’ के निर्देशों को गंभीरता से लेने की अपील करते हुए आगाह किया कि ‘कोरोना वायरस अगर आग है तो इसे फैलाने वाली हवा हम हैं।’

17:28 (IST)25 Mar 2020
पटना में कोरोना का नया मामला आया सामने

बिहार के पटना में बुधवार को एक व्यक्ति को कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर चार पहुंच गई है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से संक्रमण के पांच-पांच नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या 112 पहुंच चुकी  है। गुजरात और तेलंगाना में भी तीन-तीन मामले दर्ज किए गए हैं।