India Coronavirus Cases Latest updates: भारत में कोरोना वायरस संकट की चौथी लहर की आशंका के बीच वैक्सीन के मोर्चे पर राहत भरी खबर है। महाराष्ट्र के पुणे की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ (चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर) अदार पूनावाला ने बुधवार (चार मई, 2022) को साफ किया कोवोवैक्स टीका 12 साल की उम्र से अधिक के सभी लोगों के लिए होगा।

दरअसल, हाल-फिलहाल में पूनावाला से इस मसले पर कई लोगों ने सवाल पूछे थे। बुधवार (पांच मई, 2022) को उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा- आप में से कई लोगों का सवाल था कि क्या कोवोवैक्स अडल्ट्स (वयस्कों) के लिए उपलब्ध है? जवाब है- हां। यह 12 साल से अधिक के सभी लोगों के लिए मौजूद है।

पूनावाला का यह ट्वीट तब आया है, जब एक दिन पहले ही उन्होंने टि्वटर पर घोषणा की थी कि भारत में बच्चों के लिए कोरोना टीका कोवोवैक्स उपलब्ध है।

उन्होंने लिखा था- कोवोवैक्स (नोवावैक्स: Novavax) भारत में बच्चों के लिए अब उपलब्ध है। यह इकलौती वैक्सीन है, जो भारत में मैन्युफैक्चर की जा रही है और यूरोप में बेची जा रही है। यह टीका 90 फीसदी प्रभावी है। यह वैक्सीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विजन की दिशा में एक अगला कदम है, जिसके तहत बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए टीका लाए जा रहे हैं।

हालांकि, इस बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शिकायत की और कहा कि कोविन ऐप पर 18+ से अधिक के लाभार्थियों के लिए कोवोवैक्स का विकल्प नहीं मौजूद है।

बताया गया कि कोवोवैक्स 12 से 17 साल के बच्चों के लिए सरकारी टीका केंद्रों के साथ निजी वैक्सिनेशन सेंटर्स पर भी उपलब्ध रहेगा। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी नोवोवैक्स की ओर से एसआईआई के लाइसेंस के तहत मैन्युफैक्चर्ड इस टीका की कीमत 225 रुपए प्रति डोज होगी। इसमें टैक्स और प्राइवेट हेल्थकेयर फैसिलिटी का शुल्क शामिल नहीं होगा।

बता दें कि पिछले हफ्ते नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनिसेशन (एनटीएजीआई) ने एसआईआई की कोवोवैक्स कोविड वैक्सीन को 12-17 साल के आयु समूह के लिए मंजूरी दे दी थी, जबकि बीते साल दिसंबर में सरकार ने कोवोवैक्स के आपात स्थिति में सीमित इस्तेमाल की अनुमति दे दी थी।

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,275 ताजा मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 3,010 लोग ठीक हुए। वहीं, पिछले 24 घंटे में 55 लोगों की मौत हो गई। मौजूदा समय में भारत में कोविड के 19,719 एक्टिव केस हैं।