भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 40,953 नए मामले दर्ज किए गए जो 111 दिनों में एक ही दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,15,55,284 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के मामलों में लगातार 10वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है। देश में अब भी 2,88,394 लोग संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.49 प्रतिशत है, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गिरकर 96.12 प्रतिशत रह गई है।
सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में आए 40,953 नए मामले पिछले 111 दिनों में सर्वाधिक हैं, जबकि 188 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1,59,558 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक 1,11,07,332 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि मृतक दर 1.38 प्रतिशत है। बता दें कि देश में कुल 4,20,63,392 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
हैरत की बात है कि कोरोना से संबंधित कड़े नियमों के लागू होने के बावजूद देश के कुल कोरोना मामलों में से 69% केस महाराष्ट्र से है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के सर्वाधिक प्रभावित 10 में से 9 जिले सूबे के हैं। इनमें पुणे, नागपुर, मुंबई, औरंगाबाद, जलगांव, नांदेड़ और अमरावती आदि शामिल हैं।
मुंबई: कोरोना मामलों में बढ़ोतरी होने के बावजूद मुंबई के शिवाजी पार्क और दादर के सब्जी मंडी में लोग बिना मास्क पहने और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते हुए दिखे। #COVID19 pic.twitter.com/p6JnRDJ78w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2021
ठाणे में 1,949 नए मरीज, 8 मौतेंः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,949 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,84,317 हो गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए। इस संक्रामक रोग से आठ और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6,370 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.24 प्रतिशत है। अभी तक 2,64,590 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिससे संक्रमण से ठीक होने की दर 93.06 प्रतिशत है।
इसी बीच, Indian Council of Medical Research (ICMR) ने कहा, “19 मार्च, 2021 तक कोरोना के 23,24,31,517 सैंपल जांचे गए हैं। इनमें से 10,60,971 सैंपल शुक्रवार जांचे गए हैं।” महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति देखते हुए सीएम भी सूबेवासियों को चेता चुके थे कि लोग नियमों का पालन (मास्क पहनें व सोशल डिस्टेंसिंग अमल में लाएं) करें, नहीं तो सरकार को मजबूर लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। वैसे, संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सूबे में कुछ जगहों पर नाइट कर्फ्यू है, तो कुछ जगह संपूर्ण लॉकडाउन। ऐसे में आगे स्थिति बिगड़ने पर और जगह भी लॉकडाउन लगाए जाने की आशंका है। हालांकि, इस बारे में फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं है।
बता दें कि भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।
