कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग लड़ रही दुनिया के सामने नए चुनौतियां पेश आ रही हैं। संक्रमितों के इलाज के दौरान यह तो पता है कि मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित है लेकिन कोरोना के कई मामले ऐसे आएं हैं जिनमें कोरोना के लक्षण ही नहीं है। भारत के 80 प्रतिशत मरीजों में ऐसा मामला सामने आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के 80 प्रतिशत मरीजों में या तो इसके लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, या फिर उनमें इसके लक्षण बहुत ही कम नजर आ रहे हैं।यह चिंता की बात है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”दुनिया भर के आंकड़े के विश्लेषण के आधार पर कोविड-19 के करीब 15 प्रतिशत मरीज गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं और करीब पांच प्रतिशत की हालत बेहद नाजुक हो जाती है।”
समुदाय/समाज में एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने, संक्रमण से बचने आदि पर जोर देते हुए अग्रवाल ने पहले कहा था कि कोविड-19 का ऐसे मरीज जिनमें इसके लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, उनके संपर्क में आकर दूसरा व्यक्ति संक्रमित हो सकता है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) में महामारी और संक्रामक रोग विभाग के प्रमुख डॉक्टर रमण आर. गंगाखेड़कर ने कहा कि संक्रमित हुए 100 में से 80 लोगों में कोविड-19 के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।
विदेशों में शरीर का खून जम रहा: कोरोना वायरस के चलते विदेशों में कई ऐसी बातें सामने आईं हैं जो चिंता का सबब बन रही हैं। मसलन, अमेरिका के कई शहरों में ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कोरोना के चलते मरीजों को बल्ड क्लॉटिंग यानी खून जम जा रहा है और मरीजों की मौत हो जा रही है। अमेरिका के अटलांटा प्रांत में 10 अस्पतालों में ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कोरोना संक्रमित लोगों की शरीर में ब्लड क्लॉटिंग देखी गई है।
भारत में कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
मरीजों के शरीर में खून जमने की घटना से डॉक्टर्स हैरान हैं। उनका कहना है कि ये समझ नहीं आ रहा कि शरीर में ऐसा क्यों हो रहा है। द वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक अटलांटा के 10 आईसीयू के प्रमुख डॉ. क्रेग कूपरस्मिथ ने बताया कि यह एक बड़ी दिक्कत है। यह संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है।
20 से 40 फीसदी मरीजों की मौत बल्ड क्लॉटिंग की वजह से हुई है। यह संकट तेजी से बढ़ रहा है और इसका निदान क्या है यह समझ में नहीं आ रहा है। खून पतला करने के लिए थिनर का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन यह भी कारगर साबित नहीं हो रहा है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?