Corona Virus Lockdown: कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में व्याप्त संकट की घड़ी में लोग एकदूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। प्रवासी मजदूरों की स्थिति इस दौरान काफी दयनीय है।प्रवासी मजदूर देश के अलग-अलग इलाकों से पैदल ही अपने घरों की तरफ निकाल पड़े हैं। ऐसे में सिख समुदाय के लोगों ने सेवा की ऐसी मिसाल पेश की है कि हर कोई तारीफ कर रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर की है। उन्होंने सिख समुदाय के लोगों की तारीफ करते हुए लिखा है, ”सिख भाइयों ने ग़रीबों की सेवा की ऐसी मिसाल पेश की है जिसे देश हमेशा याद रखेगा. पहले हर जगह खाना पहुँचाया और अब मज़दूरों को घर पहुँचाने में जुट गए।” वीडियो में नजर आ रहा है कि सिख समुदाय के लोग सड़क पर पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों से उनका गंतव्य स्थान पूछ रहे हैं और फिर उन्हें ट्रकों में बिठा रहे हैं। वह मजदूरों को उनके घर बिना किसी किराए के भेज रहे हैं।
सिख भाइयों ने ग़रीबों की सेवा की ऐसी मिसाल पेश की है जिसे देश हमेशा याद रखेगा. पहले हर जगह खाना पहुँचाया और अब मज़दूरों को घर पहुँचाने में जुट गए. pic.twitter.com/lDjhxdEZpi
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) May 16, 2020
वीडियो में एक शख्स कहता है कि गर्मी में गाड़ी छांव में खड़ी कर देना। किसी को समस्या ना हो। मजदूरों से पूछ रहे हैं कहां जाना है रांची, हजारीबाग ? मजदूरों को घर पहुंचा रहे ये लोग औरतों और बच्चों का खास ख्याल रख रहे हैं। वीडियो में एक शख्स कहता है कि इन लोगों को ट्रक के केबिन में बैठाना।
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 103 पीड़ितों की मौत हुई। इसी के साथ अब तक भारत में इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 2749 पर पहुंच गया है। एक दिन में संक्रमण के 3970 नए केस भी सामने आए हैं, जिससे कुल पीड़ितों की संख्या 85 हजार 940 पर पहुंच गई है। इनमें 53 हजार एक्टिव केस हैं। 30 हजार 153 लोगों को ठीक होने के बाद घर लौटाया जा चुका है।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।