देश में कोरोना वायरस के संकट के बीच कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए देशभर के सरकारी अस्पतालों को कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए केंद्रित कर दिया गया है। ऐसे में कोरोना वायरस के इतर अन्य रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना के अलावा बाकि बीमारियों के लिए लोगों को दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है।

वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मरीजों के हालात के बारे में बताया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सात का एक बच्चा है रणदीप  जिसे थैलिसिमिया है। हर महीने इस बच्चे को खून चढ़ाया जाता है। बच्चे की मां का कहना है कि लोकनायक अस्पताल आने पर पता चला की यहां इलाज फिलहाल बंद है। बच्चे की मां का कहना है कि अस्पताल ने शहादरा के लिए ट्रांसफर किया है। अब इस लॉकडाउन में वह कैसे चक्कर लगाए और कहां जाए।

महिला का कहना है कि बच्चे को पैदा होने के साथ ही समस्या है। हर महीने वह अस्पताल आती है और बच्चे को खून चढ़ाया जाता है और फिर वह घर जाता है। दूसरे अस्पताल में इलाज के सवाल पर महिला कहती है कि हम लोग गरीब लोग हैं और किसी अस्पताल में कहा जाएंगे।

कुछ ऐसी ही कहनी है राजेश की भी है। राजेश को लिप कैंसर है लेकिन वह इलाज के लिए अस्पताल आए हैं और उन्होंने वीडियो में बताया कि वह अस्पताल आए हैं दवाई लेने और दिखाने लेकिन कोई कुछ बता ही नहीं रहा है। उनका  कहना है कि अस्पताल में कुछ बताया गया नहीं। उनसे कहा गया कि बस अड्डे चले जाओ। राजेश की कहनी और पीड़ा दाई है। उनके पास रहने के लिए छत तक नहीं है। वह चांदनी चौक में पटरी पर रहते हैं। उनका कहना है कि वह रैन बसेरा में रहनेे के लिए आए थे लेकिन इस बीमारी के इलाज के दौरान उन्हें वहां से हटा दिया गया।

Corona Virus in India Live Updates

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 10,363 हो गए हैं। इनमें 8988 एक्टिव केस हैं और 1035 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 339 हुआ। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1211 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?