कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया था।  जिसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करके इस बारे में उनके विचार जाने कि क्या बंद को बढ़ाया जाना चाहिए या नहीं। इस मीटिंग में क्या तय हुआ अभी पीएम नरेंद्र मोदी ने नहीं बताया, लेकिन दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर ट्वीट किया है। केजरीवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय उचित ही लिया है। बाकी मुल्‍कों की तुलना में भारत की आज स्थिति अच्‍छी है क्योंकि हमने वक्‍त रहते पहले ही देश को लॉकडाउन कर दिया था। यदि इसको अभी खत्‍म कर दिया जाएगा तो अभी तक की सारी मेहनत बेकार हो जाएगा। लिहाजा लॉकडाउन को बढ़ाना अनिवार्य है।”

इससे पहले सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में शनिवार को सुझाव दिया कि देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई जानी चाहिए। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की बातचीत के बाद केंद्र ज्यादातर राज्यों द्वारा मौजूदा लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे दो सप्ताह और बढ़ाने पर विचार कर रहा है । एक सरकारी सूत्र ने बताया, ‘‘अधिकतर राज्यों ने लॉकडाउन दो सप्ताह बढ़ाने का आग्रह किया और केंद्र इस आग्रह पर विचार कर रहा है ।’’

Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढे कोरोना से जुड़े सभी लाइव अपडेट 

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में मुख्यमंत्रियों की एक स्वर में राय थी कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए जिसका मोदी ने भी समर्थन किया।


उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ राज्यपालों और उप राज्यपालों की ओर से सरकारों के काम में दखल देने का मुद्दा उठाया और प्रधानमंत्री से इन्हें ”नियंत्रित करने” का आग्रह किया।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?