Corona Virus: कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों  पर हमले की हर कोई निंदा कर रहा है। इसी कड़ी में अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हमला करने वालों की निंदा कर रही हैं। वीडियो में हेमा मालिनी कह रही हैं, साथियों सेकेंड लॉकडाउन के बाद भी ऐसी हरकतें, अभी दो दिन की बात है। कुछ लोगों ने एंबेलुस पर अटैक किया। पत्थरबाजी की। उनपर थूके। शर्म कीजिए… थोड़ी इंसानियत बाकी रखिए।

कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर विषम परिस्थिति में हमारी सहायता कर रहे हैं। डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस मीडियाकर्मी, इन लोगों पर हमला करने वाले ऐसे कायरों को सबक सिखाना चाहिए। याद रखिए कोरोना वॉरियर्स हैं तो जिंदगी है। मैं प्रशासन से इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूं।

हेमा मालिनी के इस ट्वीट पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने उनकी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा  है कि गेहूं काटने के लिए आवश्यकता हो तो संपर्क करें हेमा मालिनी जी से।

Corona Virus in India Live Updates


बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुई है। वहीं 991 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल 14378 मामले हैं। जिनमें से 11,906 एक्टिव मामले हैं और 1992 लोग वायरस से उबर चुके हैं। वहीं 480 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्से के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 14,676 हो चुकी है। इनमें से 12,126 एक्टिव मामले हैं और 496 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2054 लोग डिस्चार्ड हो चुके हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?