Corona New Variant JN.1,कोरोना न्यूजदे: देश भर में 25 दिसंबर तक तक कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के कुल 69 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 116 नए मरीज सामने आए हैं। जिसमें 3 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ अब देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,170 हो गई है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बीते 24 घंटे में कुल 293 मरीज ठीक हुए हैं।

क्रिसमस से लेकर न्यू तक पहाडों पर लोग छुट्टियां मनाने जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, लाखों लोग पहाड़ों पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। इस कारण पहाड़ों पर अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, क्रिसमस से ही लोग हिल स्टेशन और घूमने वाली जगहों की तरफ रुख कर चुके हैं। नया साल भी आने वाला ही है। लोग छुट्टियां लेकर पहाड़ों पर जा रहे हैं। बीते दिन मनाली की सड़कों पर जाम लग गया था। रास्ते भर गाड़ियां ही गाड़ियां दिखाई दे रही थीं। नए वैरिएंट JN.1 के सामने आने के बाद विशेषज्ञों की चिंता बढ़ी हुई है। लोगों की भीड़ जमा होने से कोरोना वायरस तेजी से फैल सकता है। भीड़ को देखते हुए डॉक्टर लोगों को भीड़ से बचने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि लोगों के ऊपर स्वास्थ्य विभाग के सुझाव को कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा है।

72 घंटे में शिमला गईं 55 हजार गाड़ियां

क्रिसमस और न्यू ईयर के अवसर पर 72 घंटे के भीतर शिमला में 55 हजार से गाड़ियां दाखिल हुई हैं। वहीं सिर्फ 12 घंटे के भीतर 12 डिग्री तापमान में 12000 गाडियां जा चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 65 हजार लोग लाहौल और स्पीति की तरफ गए हैं। इसके अलावा मनाली में एक लाख से अधिक गाड़ियां एंटर कर चुकी हैं। शिमला में तो गेस्ट हाउस और होटल फुल चल रहे हैं। वहीं मसूरी का भी बुरा हाल है। वहां भी पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई है। मसूरी के भी लगभग 90 परसेंट होटल और गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं। मसूरी की सड़कों पर भी लंबा जाम देखने को मिल रहा है।

न्यू ईयर पर जुटने वाली भीड़ से बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले

एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहाड़ों पर जुटने वाली यह भीड़ बेहद खतरनाक हो सकती है। एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना की पहली लहर के बाद जब लॉकडाउन में ढील दी गई थी तो लाखों लोग घूमने के लिए पहाड़ों पर गए थे। जिसका असर दूसरी लहर में दिखाई दिया था। उस वक्त एक दिन में लाखों लोग वायरस की चपेट में गए थे, जिससे हजारों लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 2022 में ओमिक्रॉन वैरिएंट सामने आया उस वक्त भी लोगों की लापरवाही उनकी सेहत पर भारी पड़ी थी।

हालांकि उस वक्त ओमिक्रॉन वैरिंएंट उतना खतरनाक नहीं था। इस बार JN.1 वैरिएंट सामने आने के बाद एक बार फिर एक्सपर्ट की चिंता बढ़ गई है। एक्सपर्ट का कहना है कि लोगों की भीड़ एक जगह जमा होने से JN.1 वेरिएंट फैल सकता है। जिससे अधिक लोग इस वायरल की चपेट में आ सकते हैं। बता दें कि JN.1 वैरिएंट के गोवा में सबसे अधिक 34 केस हैं। इससे संक्रमित 8 मरीजों की मौत हो चुकी है।