भारत में Covid-19 के एक्टिव केस बढ़कर 3961 हो गए हैं, जिनमें केरल में सबसे ज्यादा 1435 मामले सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 506 मामले हैं। 2 जून सुबह आठ बजे जारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 360 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए। इस अवधि में कोविड-19 से संबंधित दो मौतें भी हुईं। केरल और कर्नाटक में एक-एक संक्रमित की मौत हुई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में केरल में कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए, महाराष्ट्र में 21 और दिल्ली में 47 नए मामले सामने आए।

किस राज्य में कोरोना के कितने मामले?

States/UTsActive CasesChange Since YesterdayDeaths
1Andhra Pradesh307
2Arunachal Pradesh3
3Assam5
4Bihar53
5Chandigarh1
6Chhattisgarh71
7Delhi483471
8Goa10
9Gujarat33818
10Haryana282
11Jammu and Kashmir93
12Jharkhand115
13Karnataka25315
14Kerala***1435351
15Madhya Pradesh234
16Maharashtra506211
17Mizoram2
18Odisha123
19Puducherry387
20Punjab6
21Rajasthan697
22Sikkim41
23Tamil Nadu189101
24Telangana3
25Uttarakhand3
26Uttar Pradesh1578
27West Bengal33144
Total3961203

महाराष्ट्र में इस साल एक जनवरी से अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 814 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या वर्तमान में 506 हैं, जबकि 300 लोग ठीक हो चुके हैं।

पढ़ें- 10 दिनों में 257 से सीधे 3758 केस… अब फिर डराने लगा है कोरोना

पश्चिम बंगाल में बढ़ रहा कोरोना का कहर

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 287 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि इस अवधि के दौरान छह लोगों के ठीक होने बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गईं। हालांकि, राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई आंकड़ा साझा नहीं किया गया।

हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार को चार और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस के फिर से फैलने के बीच यहां अब तक 23 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 12 लोग उपचाराधीन हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी लोगों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और इन्हें घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स

(भाषा के इनपुट के साथ)