दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की दर दोनों का स्थिर होना कोरोना के चरम पर पहुंचने के संकेत हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले पांच दिन से अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड-19 के मरीजों की संख्या स्थिर हैं, जिससे प्रतीत होता है कि कोरोना की मौजूदा लहर संभवत: चरम पर पहुंच चुकी है और दो-तीन दिन में मामले कम हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में लगातार मामले 25,000 के आसपास आ रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संक्रमण दर या मामलों से मौजूदा लहर के चरम पर पहुंचने का सटीक अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की दर इसके प्रमुख संकेतक है। मंत्री ने कहा कि हमने पाया है कि पिछले चार-पांच दिन से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या स्थिर है और केवल 2,200 बिस्तरों पर ही मरीज हैं। 85 फीसद बिस्तर खाली हैं। जैन ने बताया कि मुंबई में कोविड-19 के मामले कम होना शुरू हो गए हैं और दिल्ली में भी मामलों के जल्द कम होने की उम्मीद है।

मामले कम हुए तो हट सकती हैं पाबंदियां

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आश्वासन दिया कि अगर दो-तीन दिन में संक्रमण के मामले कम हो गए तो, पाबंदियां हटा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि संक्रमण से हाल ही में जिन लोगों की मौत हुई उनमें से अधिकतर पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और कुछ ही लोगों की मौत केवल कोरोना से हुई है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है।

जबकि कोरोना के इलाज के लिए अधिक लोग अस्पताल नहीं आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को संक्रमण से 23 मरीजों की मौत हो गई थी। इस महीने में 11 दिन में 93 लोगों की अभी तक संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि पिछले पांच महीने में दिल्ली में संक्रमण से 54 लोगों की मौत हुई थी। दिसंबर में नौ, नवंबर में सात, अक्तूबर में चार, सितंबर में पांच, अगस्त में 29 संक्रमितों की मौत हुई थी। वहीं, जुलाई में 76 लोगों की संक्रमण से जान गई थी।

बिना लक्षण वाले लोगों को जांच कराने की जरूरत नहीं

स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र के कोविड जांच से जुड़े नए दिशानिर्देश पर कहा कि बिना लक्षण वाले लोगों को जांच कराने की जरूरत नहीं है। जैन ने कहा, शरीर में संक्रमण की मौजूदगी तबतक चिंता का विषय नहीं है, जब तक कि उसके लक्षण ना दिखने लगे। बेहद कम संख्या में बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं और केवल पहले से किसी बीमारी से पीड़ित मरीज को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ सकती है।

दिल्ली पुलिस के 1,700 कर्मी हुए कोरोना से संक्रमित

दिल्ली पुलिस के 1700 से अधिक कर्मी एक जनवरी के बाद से कोरोना विषाणु से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली पुलिस मुख्यालय में बुधवार को पात्र लाभार्थियों को एहतियात (बूस्टर) खुराक देने के लिए विशेष शिविर लगाई गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक जनवरी से 12 जनवरी के बीच 1700 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं।

सभी की हालत ठीक है और वे एकांतवास में हैं। ठीक होने के बाद ही वे ड्यूटी पर आ पाएंगे। पुलिस मुख्यालय में आयोजित किए गए विशेष शिविर में बुधवार को 396 कर्मियों को एहतियाती खुराक दी गई।विशेष पुलिस आयुक्त (कल्याण) शालिनी सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के भूतल पर सुबह साढ़े 11 बजे से कोविड टीका के एहतियाती खुराक देने के लिए विशेष प्रबंध किया गया था। यह पहल इसलिए की गई है, ताकि हमारे मुख्यालय
में तैनात सुरक्षाकर्मियों को कार्य अवधि के दौरान खुराक लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। केवल उन्हीं पात्र पुलिसकर्मियों को यह खुराक दी गई, जिन्होंने टीके की दूसरी खुराक नौ महीने पहले ली थी।

मंगलवार को जिलों एवं अन्य इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने मातहत अधिकारियों को निर्देश दें कि वे खुद का ध्यान रखें और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को अपनाएं ताकि कोरोना वायरस से बच सकें।

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल कोविड-19 से संक्रमित

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बुधवार को बताया कि वह हल्के लक्षणों के बाद, कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने घर पर ही खुद को अलग-थलग कर लिया है। आम आदमी पार्टी (आप) विधायक ने, अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का भी अनुरोध किया है। गोयल ने ट्वीट कर कहा कि उनकी कोविड जांच पाजीटिव आई है।

कोरोना : नोएडा में 1,992 और गाजियाबाद में 1,526 नए मरीज

नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1992 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढकर 9300 तक पहुंच गई है। वहीं, गाजियाबाद में 1526 नए कोविड रोगी मिले और कुल 7665 सक्रिय संक्रमितों की संख्या पहुंच गई है। बुधवार को गौतमबुद्ध नगर में 106 और गाजियाबाद में 188 कोरोना संक्रमित मरीज संक्रमण से ठीक होकर वापस घर लौट गए हैं।