जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ने और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे को लेकर विरोध के सुर अब तेज हो गए है। पांच राज्यों में चुनाव के दौरान पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें स्थिर रहीं, लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद इनके रेट फिर बढ़ने लगे। पिछले दस दिन में तेल की कीमतों में नौ बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। विपक्ष इसको लेकर सरकार के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया हुआ है। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर देशभर में अलहदा अंदाज में विरोध-प्रदर्शन कर रही है। कहीं वह बाइक को माला पहना रही है तो कहीं वह बग्घियों पर रैली निकाल रही है।

गुजरात के वडोदरा में कांग्रेसियों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने गुरुवार को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से बग्घी पर रैलियां निकालीं। दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर महंगाई के मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने मोदी सरकार से कहा कि रेट को तुरंत काबू करें। इस मुद्दे पर कांग्रेस के हमले के जवाब में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि “कांग्रेसी ‘मम्मी’ के घर से मनमोहन के घर तक करें पदयात्रा, तब समझेंगे कि महंगाई क्यों बढ़ी थी।”

गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के सांसद और दूसरे नेता अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद के पास धरना दिए। सांसदों ने संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आरंभ होने से करीब डेढ़ घंटे पहले विजय चौक पर कांग्रेस के ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान के तहत धरना दिया। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने ट्वीट किया, “मोदी सरकार की इस लूट को देश माफ नहीं कर सकता! आसमान छूती ईंधन की कीमत, महंगी दैनिक जरूरतें; मोदी सरकार कब तक भारत को लूटेगी?”

इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को नियंत्रित करना चाहिए और किसी भी तरह की वृद्धि नहीं करनी चाहिए, क्योंकि महंगाई की सबसे ज्यादा मार गरीबों एवं मध्य वर्ग के लोगों पर पड़ रही है। इस दौरान राहुल गांधी ने बाइक को माला पहनाया और दूसरे कांग्रेसियों ने सिलेंडर की पूजा की।

गुरुवार को ईंधन की कीमतों में वृद्धि के विरोध में नई दिल्ली के विजय चौक पर मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और पार्टी के अन्य सांसदों के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी। (पीटीआई फोटो)

धरना में राहुल गांधी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कई अन्य सांसद शामिल हुए। कांग्रेस सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

धरने के बाद राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, “महंगाई, खासकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में विरोध जता रही है। पिछले 10 दिनों में नौ बार बढ़ोतरी की गई है। सरकार इस वृद्धि से हजारों करोड़ रुपये कमा रही है। इसकी सबसे ज्यादा चोट गरीबों और मध्य वर्ग पर पड़ती है।”

उन्होंने मांग की कि सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम नियंत्रित करे और कीमतें बढ़ाना बंद करे। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, “रसोई गैस सिलिंडर की कीमत दोगुनी हो गई है। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 102 रुपये प्रति लीटर हो गई है। सरकार सिर्फ एक चीज कर रही है- गरीबों की जेब से पैसे निकालो और दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाओ।”

हाल ही में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और कई खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ पार्टी ने पार्टी ने देशभर में ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान चलाने का फैसला किया था। इसी के तहत पार्टी 31 मार्च से तीन चरणों में सात अप्रैल तक यह विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।