द हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी का नोटिस भेजा गया है। इसके जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में सत्याग्रह छेड़ रखा है लेकिन 15 जून को महाराष्ट्र के एक कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को अपशब्द कह दिए इसके बाद बीजेपी ने शेख हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इस मामले को लेकर एक टीवी डिबेट शो में कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक से गौरव भाटिया और एंकर अंजना ओम कश्यप ने सवाल दाग दिए कि आपने कांग्रेस प्रवक्ता पर क्या एक्शन लिया? इस दौरान रागिनी नायक ने पीएम मोदी के कमेंट्स जरसी गाय, 50 करोड़ का गर्लफ्रैंड और हाईब्रीड बछड़ा याद दिलाते हुए कहा उन पर भी कार्रवाई बनती है आपने कभी पूछा उनसे?

इस सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने बताया, गुजरात चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहे थे जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पार्टी से निलंबित करने में एक घंटे का भी समय नहीं लगाया था। और बीजपी में नूपुर शर्मा के अपशब्द बोलने के बाद जब आपके ऊपर अंतरराष्ट्रीय दबाव पड़ा तब आपने उन्हें सस्पेंड किया था जिसमें आपको एक सप्ताह का समय लग गया था। हमारे ऊपर गुजरात में मणिशंकर अय्यर को सस्पेंड करने के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय दबाव नहीं आया था।

जर्सी गायऔर हाईब्रिड बछड़े कमेंट्स की दिलाई याद
कांग्रेस के एक नेता एक टीवी डिबेट शो के दौरान कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने कहा, अगर कांग्रेस का कोई नेता प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई बयानबाजी करता है तो आप लोग सीधे शोर मचाना शुरू कर देते हैं कि कांग्रेस ने क्या एक्शन लिया है? नरेंद्र मोदी जी जब सोनिया गांधी जी को जर्सी गाय कहते हैं, शशि थरूर की पत्नी को 50 करोड़ की गर्लफ्रैंड कहते हैं और राहुल गांधी को हाइब्रीड बछड़ा कहते हैं, खूनी पंजा कहते हैं कांग्रेस के निशान को तो क्या मोदी जी पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। उनके मित्रों को जिनकी प्रॉपर्टी 30 लाख करोड़ सालाना बढ़ रही है क्या उनके पास भी ईडी का समन जाएगा?

रागिनी ने बताई दिल्ली में धारा-144 लगाने की वजह
धारा-144 क्यों लगाई गई इसका जवाब गौरव भाटिया ने नहीं दिया लेकिन मैं आपको बताउंगी, क्यों दिल्ली को छावनी बनाया जा रहा है? क्यों कांग्रेस के सांसदों को वरिष्ठ नेताओं को लातों घूंसों से नवाजा जा रहा है? क्यों कांग्रेस की महिलाओं को बाल पकड़कर कपड़े पकड़कर सड़कों पर घसीटा जा रहा है? मेरे दोनो हाथों में खरोंचों के निशान हैं मेरा कुर्ता फटा हुआ है और मेरे पैरों में मोच आई है। इस तरह का बर्ताव इसीलिए किया जा रहा है।क्योंकि मोदी जी डरे हुए हैं।

सिर्फ राहुल गांधी पीएम की आंखों में आंखे डालकर सवाल करते हैं
क्योंकि केवल एक ही आदमी है राहुल गांधी जो उनकी आंखों में आंखे डालकर बात करता है और सीना ठोंक कर सवाल पूछता है, महंगाई की दर 31 साल में सबसे ऊंची क्यों हो गयी? 77 सालों में रूपया सबसे नीचे कैसे गिर गया है? किसानों की जो आय दोगुनी करने की बात की गई थी वो 27 रूपया प्रतिदिन कैसे हो गई है? 12 करोड़ लोगों का रोजगार कैसे चला गया है? ग्लोबल हंगर इनडेक्स में हम 101वें स्थान पर क्यों आ गए हैं? 84 फीसदी लोगों की आमदनी देश में कम क्यों हो गई? और मुट्ठी भर उनके मित्रों की 30 लाख करोड़ की आमदनी उनकी बढ़ी है इसलिए उनको डर लगता है।

गौरव भाटिया ने उठाया कांग्रेस के चरित्र पर सवाल
सबसे पहले तो आज जिस तरह की अभद्र टिप्पणी आई है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई है। ये अपने आप में दिखाता है कि आज कांग्रेस पार्टी का चरित्र क्या है? राहुल गांधी एक स्क्रिप्ट देते हैं और इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी होती है और अभी तक इस व्यक्ति को पार्टी से निकाला नहीं गया? इसको गिरफ्तार नहीं किया गया। मैंने आज पी चिदंबरम जी का एक ट्वीट देखा वो विधिक ज्ञाता हैं, वरिष्ठ अधिवक्ता हैं उन्होंने कहा कौन सा शेड्यूल्ड ऑफेन्स है ये बताएं? रागिनी जी जो खुद वकील हैं और यहां पैनल में मौजूद हैं मैं बता दूं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट गए थे कि नहीं ये 420 का मामला है और इसे रद्द किया जाए इसके लिए।

सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से किया था इनकार
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जो टिप्पणी की थी वो मैं आप सब को बता दूं, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया, और जांच चलनी चाहिए। दूसरी बात मनी लांड्रिंग केस में शेड्यूल्ड ऑफेंस 2Y में है और 420 एक्ट शेड्यूल्ड ऑफेंस में है। तीसरी बात जो पूरा देश बोल रहा है जो प्रधानमंत्री को गलत भाषा बोलकर के गाली दे, टायर जलाना जबकि वहां पर धारा-144 लगी हुई है। क्या ये आप एक जांच एजेंसी पर दबाव नहीं बना रहे हैं? और मैं ईडी को सैल्यूट करता हूं कि इतने के बाद भी वो इस भ्रष्टाचारी परिवार के दबाव में नहीं आ रहे हैं। वो अपना काम कर रहे हैं और तीन बार बुलाना क्या होता है एक भ्रष्टाचारी से पूछताछ करने के लिए अगर 30 बार भी बुलाना पड़े तो हमारा कानून इस बात की इजाजत देता है।

2 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक कैसे बन गए
संदेश ये गया है कि राहुल गांधी ने और सोनिया गांधी ने एक रूपया अपनी जेब से नहीं दिया और एक करोड़ का लोन डोटेक्स से लिया था उसी से 50 लाख रूपये एजेएल को दिए थे और 2000 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गए? तो जब ये सत्ता में थे तो जनता की सेवा करने के लिए थे या इन्होंने हवाला स्टॉक एक्सचेंज खोला था? कितना रूपया दिया था राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने अपनी जेब से जो 2 हजार करोड़ रूपयों की संपत्ति उन तक आ गई? दूसरी बात बड़ी अहम है एजेएल की एक संपत्ति से केवल एक संपत्ति से 7 लाख रूपये रेंट प्रतिमाह आ रहा था। आज मेजोरिटी स्टेक होल्डर 76 प्रतिशत राहुल गांधी और सोनिया गांधी हैं और 90 करोड़ का लोन कांग्रेस पार्टी में दिया तो ये कितना उचित है? क्या ये मनी लांड्रिंग नहीं है? क्या ये धोखाधड़ी नहीं है।

कांग्रेस कार्यालय में घुसने की इजाजत किसने दी पुलिस को
रागिनी नायक ने कांग्रेस कार्यालय में दिल्ली पुलिस के घुसने को लेकर सवाल उठाते हुए कहा, मुझे बताइए कि एक राजनीतिक कार्यकर्ता के लिए उसका राष्ट्रीय कार्यालय एक मंदिर के समान होता है। देश के कोने-कोने से कार्यकर्ता आते हैं अपने क्षेत्र की आवाज को बुलंद करने के लिए आज वहां पर पुलिस की घुसपैठ हो गई कौन सा सर्च वारंट था? कौन सी तलाशी का वारंट पुलिस के पास था? बिना सर्च वारंट के पुलिस को किसने इजाजत दी कि वो मुख्य विपक्षी पार्टी के दफ्तर में घुसेंगे? मेरा पहला सवाल ये। यही प्रत्यक्ष प्रमाण है कि मोदी जी कितना डरे हुए है?