नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का कांग्रेसी नेताओं ने विरोध किया है। गुरुवार को भी देश के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। केरल के तिरुवनंतपुरम में कांग्रेसी नेताओं के विरोध प्रदर्शन पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल कर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि असल मुद्दों से केंद्र सरकार जवाब देने से बच रही है। ऐसे में सरकारी जांच एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें कि राहुल गांधी से ईडी ने बीते तीन दिनों में करीब तीस घंटे पूछताछ की। जिसको लेकर 16 जून को कांग्रेस ने देशभर में राजभवनों के घेराव का ऐलान किया।
दरअसल ईडी की पूछताछ के बीच हुए कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। ऐसे में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि ईडी अपना काम करेगी और राहुल गांधी कानून का सम्मान कर रहे हैं। वे जांच में सहयोग कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान दिल्ली पुलिस ने आतंक मचा रखा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत वो अमित शाह से करेंगे।
वहीं ईडी की राहुल गांधी के पूछताछ के बीच गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने लोकसभा स्पीकर से मिलकर पुलिसिया कार्रवाई की शिकायत की। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जिस तरह से हमारे ऊपर अत्याचार और हिंसा हुई है, इसको लेकर हमने स्पीकर के सामने अपनी बात रखी। चौधरी ने कहा कि हमारे महिला सांसदों के साथ बदसलूकी की गई। उनका कुर्ता फाड़ दिया गया। हमारे सांसद ज्योति मनी के साथ गलत व्यवहार हुआ।
16 जून को कांग्रेस का प्रदर्शन-
कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में पुलिस के कथित तौर पर घुसने और ‘नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की पिटाई करने’ की घटना के विरोध में बृहस्पतिवार को यहां सिविल लाइन इलाके में प्रदर्शन किया और राज निवास के निकट मार्च निकाला। कांग्रेस ने आज पूरे देश में राज भवनों का ‘घेराव’ करने की घोषणा की थी।
दिल्ली: पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ दिल्ली कमेटी कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां मार्च निकाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें राज निवास तक पहुंचने से रोक दिया और प्रदर्शन को तितर-बितर करने के लिए ‘वाटर कैनन’ का उपयोग किया। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली पुलिस नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर पार्टी नेताओं पर ‘हमला’ कर रही है। कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की।
कर्नाटक: राहुल गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ कर्नाटक में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके चलते कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार, CLP नेता सिद्धारमैया और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। वही तेलंगाना में भी इसका असर देखा गया। गौरतलब है कि हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिये जाने को लेकर दिग्गज कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “अभी हम राज्यसभा के सभी सदस्य उप राष्ट्रपति से मिलें और बताया कि हमारे सांसदों को गलत तरीके से हिरासत में लिया गया। अगर किसी सांसद को गिरफ़्तार या हिरासत में लेते हैं तो आपका फर्ज है कि आप 1-2 घंटे में उसे छोड़ें या फिर उस पर मामला दर्ज कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि हमारे सांसद को परेशान करना उनका इरादा था।
चंडीगढ़: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ किए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।