कश्मीर में टारगेट किलिंग पर एक टीवी डिबेट के दौरान तमाम राजनीतिक दलों के प्रवक्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने कश्मीरी एक्टिविस्ट ललित नंबरदार से बीजेपी से सवाल पूछने को कहा तो ललित भड़क गए और कांग्रेस प्रवक्ता को चमचा, गद्दार कह डाला।
डिबेट के दौरान ललित नंबरदार मे कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा फैन हूं। मुझे ये बात स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं है। पर मैं उनका सबसे बड़ा आलोचक भी हूं। उन्होंने कहा, “अगर आप मेरी डिबेट देखते हैं तो मैं बीजेपी को कठघरे में खड़ा करता हूं, लेकिन नफरत के साथ नहीं। वह मेरे प्रधानमंत्री हैं, रचनात्मक आधार पर उनकी आलोचना करता हूं।”
इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता आलोक वर्मा ने कहा, “कश्मीर में हाइब्रिड टेरर है, फेसलेस और नेमलेस टेरर बढ़ रहा है, पर आप बीजेपी से एक सवाल नहीं करेंगे। आखिर आप बीजेपी से सवाल क्यों नहीं पूछते?” इस बात पर कश्मीरी एक्टिविस्ट ललित नंबरदार ने अपना आपा खो दिया और कांग्रेस प्रवक्ता पर चिल्लाते हुए बोले, “तुम कौन हो? तुम मेंटल हो, कांग्रेस के चमचे कहीं के, गद्दार।”
ललित नंबरदार, आलोक वर्मा पर भड़कते हुए बोले, “तुमने कश्मीर को पाकिस्तान बना दिया वहां तुम्हारी नाक के नीचे 32 साल नरसंहार होता रहा और तुम चुप रहे।” कश्मीरी एक्टिविस्ट ने आगे कहा कि आज कश्मीर इसलिए जल रहा है क्योंकि वहां आर्टिकल 370 और 35A के द्वारा कश्मीर के अंदर पिछले 70 सालों से एक छोटा पाकिस्तान फल-फूल रहा था जिसके सबसे बड़े शिकार कश्मीरी हिंदू हैं।
ललित नंबरदार ने आगे कहा कि आर्टिकल 370 और 35A हटाने के बाद कश्मीर में अभी खुशहाली नहीं आई है। इससे वहां जो पुरानी बीमारी कश्मीरी जिहाद और इस्लामी मानसिकता फल-फूल रही थी उसे तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि 70 सालों की पुरानी बीमारी को ठीक होने में वक्त लगेगा।
कश्मीर में टारगेट किलिंग: कश्मीर में दो जून को एक बैंक कर्मचारी और एक ईंट भट्ठा मजदूर की हत्या कर दी गई थी, जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया था। टारगेट किलिंग के चलते आतंकवादियों ने 2 जून को कुलगाम के एक बैंक में घुसकर मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले की एक महिला शिक्षक की 31 मई को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के एक स्कूल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।