कोलकाता की एक अदालत ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया। ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ मुखर्जी को ईडी ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। साथ ही उनके करीबियों के ठिकाने से 21 करोड़ रुपए बरामद किए थे। इसी मुद्दे को लेकर चल रही एक टीबी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने तंज कसते हुए कहा कि हे पार्थ चटर्जी! समय रहते अगर भाजपा में चले जाओगे तो सारे पापों से मुक्त हो जाओगे। इसके जवाब में भाजपा सांसद दिलीप घोष ने पलटवार किया।
भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा कि आठ साल पहले किसकी सरकार थी। जिनका किसी में नाम नहीं था। अमित शाह और नरेंद्र मोदी को गुजरात से घसीटकर बॉम्बे हाईकोर्ट ले गए थे। आज वो लोग ससम्मान बरी होकर आए। घोष ने टीएमसी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी किसी को भी पार्टी से निकालेंगी नहीं। इससे पहले भी कुछ मामले हुए, लेकिन वो लोग अभी भी टीएमसी में हैं।
घोष ने कहा कि जब सीबीआई तीन मंत्रियों को पूछताछ के लिए ले गई, तब ममता बनर्जी खुद धरना देने गई थीं। साथ ही हजारों लोगों को एकत्रित कर ईंटा-पत्थर मारे। उन्होंने कहा कि इससे पहले शारदा केस में टीएमसी के तीन एमपी से पूछताछ हुई, तब ममता के मंत्री और कायकर्ताओं ने हमारे घर में पथराव किया। हमारे ऑफिस पर हमला किया।
कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि मैं तो केवल एक बात कह सकता हूं कि हे पार्थ चटर्जी! अगर तुम समय रहते दीदी का दामन छोड़कर भाजपा में चले जाओगे तो तुम सारे पापों से मुक्त होकर मुकुल राय, शुभेन्दु अधिकारी और हेमंत बिस्वा शरमा की तरह पुण्य आत्मा कहलाओगे। उन्होंने कहा कि तुम नहीं जानते भाजपा के हाथ, कानून के हाथ से भी बहुत लंबे हैं। फिर न सीबीआई के दूत तुम्हारे पास आएंगे और न ही ईडी के लोग तुम्हें सताएंगे। चैनल वाले भी तुम्हारे गुणगान गाने लगेंगे।
वहीं टीएमसी प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। और न ही रहा है। यह एक प्रकरण सामने आ गया है। पार्थ से पहले भी एजेंसी पूछताछ कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमने देखा कि जिनसे भी ईडी पूछताछ कर लेती है, वो भाजपा में शामिल हो जाते हैं फिर ठीक हो जाते हैं। शर्मा ने आरोप लगाया भारतीय जनता पार्टी अपनी धुर विरोधी दलों के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाली पार्टी है।