कांग्रेस ने रक्षा मामले की एक संसदीय समिति में भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को शामिल किए जाने पर आपत्ति जताते हुए गुरुवार (21 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि जिसे मोदी ‘मन से माफ नहीं कर पाए’ उसे एक महत्वपूर्ण समिति में जगह मिल गई। बता दें कि रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति में कुल 21 सदस्य के साथ प्रज्ञा ठाकुर को भी शामिल किया गया है। इस समिति में विपक्ष के भी कई नेताओं को शामिल किया गया है जिनमें एनसीपी के शरद पवार और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हैं। इस समिति के प्रमुख रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं।
सुरजेवाला ने ट्वीट कर पीएम को घेराः मामले में कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘यह देश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि आतंक फैलाने का आरोप झेल रही सांसद को रक्षा संबंधी समिति का सदस्य बना दिया।’ बता दें कि साध्वी मालेगांव धमाकों के आरोपी है और ऐसे में उन्हें रक्षा मामले की संसदीय समिति में सियासत गरमा गई है।
Hindi News Today, 21 November 2019 LIVE Updates: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
साध्वी के सदस्य चुने जाने पर विपक्ष ने उठाया सवालः सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मोदी जी इन्हें ‘मन से माफ नहीं कर पाए।’ लेकिन देश की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जिम्मेदारी दे दी। इसीलिए तो मोदी है तो मुमकिन है।’ गौरतलब है कि भोपाल से भाजपा की लोकसभा सदस्य प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा मामले की संसद की परामर्श समिति के लिए नामित किया गया है।
बीजेपी ने दी सफाईः वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के इस आरोप को गलत ठहराया है। इस पर बयान देते हुए बीजेपी प्रवक्ता राकेश सिंहा ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर एक सांसद और सदस्य के रुप में चुने जाना उनका अधिकार है।
‘मन’ से आपने ये कैसी माफी दी
ये तो देश से आपने नाइंसाफ़ी की https://t.co/KGGotTivwm— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 21, 2019
वहीं इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी तंज कसते हुए ट्वीट किया और कहा, ‘मन से आपने ये कैसी माफी दी ये तो देश से आपने नाइंसाफी की।’