कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना की वजह से हुईं स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा है। कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को सोनिया गांधी का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि 12 जून 2022 को अचानक उनकी नाक से काफी खून बहने लगा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
कांग्रेस ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज जारी है, क्योंकि उनके श्वसन तंत्र में कोविड -19 संक्रमण के बाद फंगल इन्फेक्शन हो गया था। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने अपने बयान में कहा कि सोनिया गांधी का संक्रमण और पोस्ट-कोविड लक्षणों का इलाज किया जा रहा है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका इलाज जारी है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश के मुताबिक, गुरुवार (16 जून) को सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गयी थी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी।
कांग्रेस अध्यक्ष का आमतौर पर सर गंगा राम अस्पताल में फिजीशियन डॉ. अरूप बसु के अंडर में इलाज होता है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों अस्पताल में लगातार सोनिया गांधी से मिलने जा रहे हैं। सोनिया गांधी 2 जून 2022 को कोरोना से संक्रमित हुई थीं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया था कि उन्हें हल्का बुखार और कोरोना संक्रमण के कुछ अन्य लक्षण थे जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था।
वहीं दूसरी ओर, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अब सोमवार को पूछताछ होगी। राहुल की अपील पर एजेंसी ने पूछताछ तीन दिन के लिए टाल दी है। राहुल को शुक्रवार (17 जून 2022) को ईडी ऑफिस पहुंचना था, लेकिन सोनिया गांधी की खराब तबीयत के कारण उन्होंने पूछताछ पोस्टपोन करने के लिए कहा था।
23 जून को ईडी में है पेशी: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित मनी लांड्रिंग के एक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष को समन जारी कर 23 जून 2022 को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। सोनिया गांधी को इससे पहले आठ जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नई तारीख देने को कहा था।
