Mallikarjun Kharge On PM Modi: कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना वादा याद दिलाया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार (4 जनवरी, 2023) को ट्वीट करते हुए कांग्रेस-यूपीए कार्यकाल और बीजेपी के 2016-17 से 2020-21 के बीच की तुलना की है।
मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ फरवरी 2016 में यूपी के बरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। उसका परिणाम ये निकला कि 2016-17 से 2020-21 के बीच किसानों की आय हर साल 1.5% घटी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस-यूपीए के दौरान किसानों की आय हर साल 7.5% तक बढ़ी थी। उन्होंने पूछा- किसानों का पक्षधर कौन है।
राहुल गांधी बोले-हम डर को मिटाने की राजनीति करते हैं
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार (4 जनवरी, 2023) को कहा कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य देश में नफरत और हिंसा को खत्म करना है। यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा का लक्ष्य जो देश में नफरत और हिंसा को खत्म करना है। ये सरकार किसान और मजदूर को डराने की है। गांधी ने कहा कि मैं कहता हूं कि डरो मत। हम डर को मिटाने की राजनीति करते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया जनता में बात नहीं उठाती। हमने संसद में नोटबंदी-जीएसटी के खिलाफ बोलने की कोशिश की, वहां वे माइक ऑफ कर देते हैं। ऐसे में हमने सोचा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलकर जनता से बात करें। हम कन्याकुमारी से 3000 KM चल चुके हैं।110 दिन हो गए, लेकिन कोई थकान नहीं हुई। हम इसलिए नहीं थके हैं कि हमारे साथ आप सभी लोगों को प्यार है।
बीजेपी और आरएसएस संविधान को नष्ट कर रहे: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि आरएसएस और भाजपा के कारण देश में लोकतंत्र खतरे में है। खड़गे ने कहा था कि मैं युवाओं, महिलाओं, दलितों, ब्राह्मण समुदाय को जागरूक करना चाहता हूं कि हमें एक साथ आना चाहिए और अपने संविधान और लोकतंत्र को सुरक्षित बनाना चाहिए। BJP और RSS संविधान को नष्ट कर रहे हैं, वे लोगों को जाति और धर्म के आधार पर अलग कर रहे हैं। हमें आपका समर्थन चाहिए, अगर आप हमारा समर्थन नहीं करेंगे तो हमारा लोकतंत्र खतरे में है।