कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फेल है।

दरअसल शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसत्ता ऑनलाइन में छपी एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा। जिसमें बताया गया कि सिलिंडर के दाम बढ़ने की वजह से 42 फीसदी लोगों ने एलपीजी से खाना बनाना छोड़ दिया और वे फिर से लकड़ी का इस्तेमाल करने लगे हैं। इसी खबर को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर। मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फेल है। 

दरअसल जनसत्ता ऑनलाइन में छपी खबर में एक सर्वे का जिक्र करते हुए बताया गया कि पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में लगभग 100 गांव के लोगों ने गैस सिलिंडर को छोड़कर दोबारा से लकड़ी पर खाना बनाना शुरू कर दिया। इन लोगों ने महंगाई की वजह से गैस सिलिंडर पर खाना बनाना बंद कर दिया। बहुत सारे लोगों ने तो गैस सिलिंडर को उठाकर स्टोर रूम में रख दिया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने तेल कंपनियों ने घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो के सिलिंडर के दामों में 15 रुपए की बढ़ोतरी की थी। मौजूदा समय में दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 899.50 रुपए है। जबकि कोलकाता में रसोई गैस सिलिंडर 926 रुपए बिक रहा है। वहीं पटना में 14.2 किलो वाले सिलिंडर की कीमत 998 रुपए हो गई है।

पिछले दिनों तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलिंडर के दाम में भी बढ़ोतरी की थी। बीते 1 नवंबर को 19.2 किलो वाले कमर्शियल सिलिंडर के दामों में 264 रुपए की बढ़ोतरी की गई। कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2000.50 रुपए और कोलकाता में 2073.50 रुपए हो गई। जबकि मुंबई में इसकी कीमत 1950 रुपए हो गई।