गुजरात के जमालपुर से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उनके कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कप मच गया है। दरअसल, कांग्रेस विधायक ने मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और राज्य सरकार के शीर्ष मंत्रियों से मुलाकात की थी।  इस मुलाकात के छह घंटे बाद ही पुष्टि हुई है कि वह कोरोना संक्रमित हैं।

इमरान मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा से गांधीनगर स्थित सचिवालय में मिले थे।कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें एसवीपी हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की तैयारी हो रही है। बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में जमालपुर इलाके में काफी लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

Coronavirus Latest LIVE News Updates in Hindi 

COVID-19 in World Tracker LIVE Updates

इमरान खान अपने इलाकों में लोगों की काफी मदद कर रहे थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मदद के दौरान वह खुद भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वेरंटाइन होना होगा और यह लोग भी 14 दिन के लिए किसी से संपर्क में नहीं आएंगे। इन लोगों की भी कोरोना की जांच की जाएगी।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?