ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी मे शामिल होने के बाद कांग्रेस के नेता उनपर लगातार निशाना साध रहे हैं। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि तो क्या विराट कोहली अगर इंडिया के कैप्टन नहीं बनते तो पाकिस्तान की टीम ज्वाइन कर लेते?
एक व्यक्ति हमेशा कप्तान नहीं रहता है।गावस्कर के रहते हुए कपिल देव को मौका मिला। मौजूदा समय में टी-20 में अलग-अलग कप्तान हैं। अब अगर विराट कोहली को कप्तान नहीं बनाया जाएगा तो वह क्या पाकिस्तान की टीम में शामिल हो जाएंगे। सिंधिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं बन पाने के कारण भाजपा में शामिल होता है, उसे कभी सीएम नहीं बनना चाहिए।
वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया के बीजेपी में आने पर तारीफ की और कहा कि, आज हम ये संकल्प करते हैं कि पाप की, अत्याचार की, अन्याय की भ्रष्टाचार की लंका को जब तक जलाकर राख नहीं कर देते चुप नहीं बैठेंगे। हम चैन की सांस नहीं लेंगे, लेकिन रावण की लंका पूरी तरह जलानी है तो विभीषण की जरूरत होती है मेरे भाई। और अब सिंधिया जी हमारे साथ हैं मिलकर लड़ेंगे इनको धराशायी करेंगे।
बता दें कि 49 वर्षीय ज्योतिरादित्य सिंधिया हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं। उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता परअपनी पकड़ बनाए रखने के लिए लड़ाई लड़ रही है। सिंधिया के बीजेपी जाने के साथ ही कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया था।
बुधवार को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। अमित शाह और राजनाथ सिंह से वह उनके घर पर जाकर मिले। इसके बाद गुरुवार को वह बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार गृह राज्य मध्य प्रदेश पहुंचे।