यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने बाबा रामदेव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गले मिलने वाली तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर तंज कसा। कांग्रेस नेता बी वी श्रीनिवास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक मुख्यमंत्री बन गया, एक सबसे बड़ा व्यापारी। अन्ना आंदोलन से आपको क्या मिला? 

दरअसल जन लोकपाल बिल की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने 2011 में अनशन शुरू किया था। बाद में सरकार ने जन लोकपाल के लिए एक कमेटी बनाने का ऐलान किया था। जिसके बाद अन्ना हजारे ने चार दिन से चल रहा अपना अनशन तोड़ दिया था। हालांकि बाद में जन लोकपाल विधेयक पास नहीं होने पर उन्होंने दोबारा आंदोलन शुरू किया। इसके बाद आनन फानन में सरकार ने लोकसभा में बिल पारित किया और आंदोलन ख़त्म हो गया।

इस आंदोलन में अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, कुमार विश्वास, योगेंद्र यादव जैसे कई लोगों ने अन्ना का समर्थन किया। बाद में इन लोगों ने मिलकर आम आदमी पार्टी बनाई और दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सरकार भी बनाई। अरविंद केजरीवाल इस सरकार के मुखिया बने। अन्ना आंदोलन से नेता बने अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री चुने गए। हालांकि आम आदमी पार्टी में बिखराव भी हुआ और आंदोलन के दौरान जुड़े कई लोग पार्टी छोड़ कर चले गए।

वहीं बाबा रामदेव ने भी 2011 में भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में तत्कालीन सरकार के खिलाफ आंदोलन किया। हालांकि बाबा रामदेव भी अन्ना आंदोलन में काफी सक्रिय थे। बाबा रामदेव के आंदोलन को भाजपा नेताओं ने भी समर्थन दिया था। इतना ही नहीं साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बाबा रामदेव ने उनका खुलकर प्रचार किया। हालांकि बाद में बाबा रामदेव ने राजनीति से ध्यान हटाकर पतंजलि पर ज्यादा जोर दिया।

ट्विटर अकाउंट हैक पर कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर भी कसा तंज

रविवार की सुबह प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक होने पर भी कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने तंज कसा। कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि संयोग था या प्रयोग, हैकर्स को भी पता था कि भारत में बिटकॉइन बेचने के लिए सबसे बड़ा सेल्समैन कौन है? वहीं एक अन्य ट्वीट में श्रीनिवास ने लिखा कि जब हैकर्स मोदी जी के अकाउंट से बिटकॉइन बेच रहे थे, तो चौकीदार कहां था?