कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी का नाम लेकर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने गौतम अडानी से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि आप जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अडानी ने 12 लाख करोड़ की संपत्ति बना ली है। राहुल गांधी कई बार अडानी का नाम लेकर सरकार को घेरते रहते हैं। इतना ही नहीं कई बार राहुल गांधी इसका जिक्र अपने चुनावी रैली में भी कर चुके हैं।

दरअसल राहुल गांधी ने एक अख़बार की कटिंग को ट्वीट करते हुए लिखा है कि आपकी संपत्ति 2020 में कितनी बढ़ी? शून्य। आप जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि उसने ₹12 लाख करोड़ कमाकर अपनी संपत्ति 50% बढ़ा ली।आप मुझे बता सकते हैं ऐसा क्यों? राहुल ने जिस अख़बार की कटिंग शेयर की है, उसमें लिखा हुआ है कि अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी ने इस साल दौलत कमाने के मामले सभी अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया है।

राहुल गांधी कई बार यह आरोप लगा चुके हैं कि केंद्र की मोदी सरकार प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से उद्योगपतियों को मदद करती रहती है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने संसद में भी कहा था कि सिर्फ चार लोग इस सरकार को चलाते हैं। राहुल गांधी का इशारा प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की तरफ था। इतना ही नहीं कृषि कानूनों को भी उन्होंने अंबानी- अडानी कानून कहा था। राहुल गांधी ने कहा था कि ‘अडानी-अंबानी कृषि क़ानून’ रद्द करने होंगे और कुछ भी मंज़ूर नहीं! 

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब अडानी की संपत्ति 50 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। इस लिहाज से वे इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति हैं।

बताया गया है कि गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के लगभग सभी स्टॉक 2021 के तीन महीनों में ही 50 फीसदी से ज्यादा ऊंचे जा चुके हैं। इस दौरान उनकी कमाई टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क (नेटवर्थ- 179 अरब डॉलर) और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस (181 अरब डॉलर) से भी ज्यादा हुई।