Gujarat Election And Congress Party: गुजरात में विधानसभा चुनाव की तिथियां भले ही अभी घोषित नहीं हुई हैं, लेकिन सियासी दलों का चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता लगातार वहां रैलियां और सभाएं कर रहे हैं, कांग्रेस भी अपना प्रचार अभियान जारी रखी है, हालांकि उसके बड़े नेता अभी वहां कम ही जा रहे हैं। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को हैदराबाद में कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) कोई अलग पार्टी नहीं है, बल्कि वह भाजपा की सहयोगी पार्टी है। उसका जन्म 2012 में हुए इंडिया अगेंस्ट करप्शन से हुआ है, जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) का फ्रंट आर्गनाइजेशन है।
उन्होंने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी के मुद्दे और भाषा करीब-करीब एक जैसे होते हैं। वे दोनों अगर एक-दूसरे के खिलाफ कभी बोलते भी हैं तो वह सिर्फ दिखावे के लिए सियासी हमला है। उन्होंने कहा कि “आम आदमी पार्टी मीडिया में खूब विज्ञापन दे रही है, मीडिया में आप का विज्ञापन भरा हुआ है, जमीनी हकीकत कुछ और है। गुजरात में असल मुकाबला तो सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों को सिर्फ कांग्रेस का वोट काटने और बीजेपी को मदद करने के लिए उतारेगी।”
इसी तरह उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पर भी अपनी राय रखी। कहा कि वह भाजपा के लिए काम करती है। वह और कोई नहीं बल्कि भाजपा की बी-टीम है, जो भाजपा से आक्सीजन लेकर आरएसएस को मजबूत बनाने में लगी है।
कहा कि AAP और AIMIM दोनों का काम भाजपा का सहयोग करना है
रमेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आप और एआईएमआईएम दोनों एक जैसी ही हैं और दोनों का काम भाजपा का सहयोग करना है। बाहर हल्ला-गुल्ला करना सिर्फ लोगों को भ्रम में डालने के लिए है, हकीकत में बात दूसरी है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी को जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जन समर्थन मिल रहा है, उससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी से जनता का लगाव लगातार बढ़ रहा है। इसीलिए पार्टी ने तय किया है कि भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर राज्य स्तरीय व्यक्तिगत यात्राएं निकाली जाएंगी। शुरुआत असम और ओड़िसा से हो रही है। इसके बाद पश्चिम बंगाल और दूसरे राज्यों में भी निकाली जाएगी।
