बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर जिले में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मुद्दा गर्माता जा रहा है। भाजपा नेता इसे कांग्रेस की साजिश बता रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस नेता पंजाब की चन्नी सरकार के बचाव में आ गए हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मोदी के काफिले के पास भाजपा का झंडा लिए हुए एक शख्स दिखाई दे रहा है। कांग्रेस नेता ने वीडियो शेयर कर तंज कसते हुए कहा है कि कपड़ों से पहचानों ये कौन लोग हैं?

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें कुछ लोग प्रधानमंत्री मोदी के काफिले के नजदीक जाकर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, हालांकि लोगों के नजदीक आते ही प्रधानमंत्री मोदी जिस कार में सवार थे वो आगे बढ़ गई। कांग्रेस नेता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि “कथित हत्या का प्रयास, किसके द्वारा”? जरा कपड़ो से पहचानों मोदी जी, ये कौन लोग हैं?  

गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने भी एक प्रेस रिलीज जारी किया था और सुरक्षा में हुई चूक को मनगढ़ंत बताया था। साथ ही मोर्चा ने भी कहा था कि भाजपा का झंडा उठाए लोग ही काफिले के नजदीक गए थे। मोर्चा ने प्रेस रिलीज में लिखा था कि मौके के वीडियो से यह स्पष्ट हो जाता है कि प्रदर्शनकारी किसानों ने प्रधानमंत्री के काफिले की तरफ जाने की कोई कोशिश तक नहीं की। बीजेपी का झंडा उठाए “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” बोलने वाला एक समूह ही उस काफिले के नजदीक पहुंचा था। इसलिए प्रधानमंत्री की जान को खतरा होने की बात बिल्कुल मनगढ़ंत लगती है।

बुधवार को पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 11 बजे हुसैनीवाला बॉर्डर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान किसानों के प्रदर्शन की वजह से पीएम मोदी का काफिला करीब 15-20 मिनट तक सड़क पर फंस गया, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी कार्यक्रम में शामिल हुए दिल्ली लौट आए। एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर की और एयरपोर्ट के अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम का शुक्रिया कहना कि मैं जिन्दा बचकर आ गया।

हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक हुई है तो हम उसकी जांच करेंगे, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि उनको कोई खतरा नहीं था। पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। इसी बीच तीन सदस्यीय केंद्रीय कमेटी भी सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए पंजाब के फिरोजपुर पहुंच चुकी है।