देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ेल रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने देश को पूरी तरह से बंद कर दिया है। लॉकडाउन के चलते सरकार ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है। इसके बावजूद लोग अपने घरों से बाहर आ रहे हैं। ऐसे में कई नेता, अभिनेता, खिलाड़ी और कलाकार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से घरों में रहने को कह रहे हैं। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी शनिवार को एक ऐसा ही ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने रामायण से जुड़े कुछ उधारण देते हुए लोगों से इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए अपने घरों में ही रहने की अपील की। लेकिन ट्विटर यूजर्स कांग्रेस नेता की इस नसीहत का मज़ाक उड़ने लगे और उन्हें ट्रोल करने लगे।
सिंघवी ने ट्वीट कर लिखा “#Lockdown में घर पर रहें, सुरक्षित रहें । रामायण में जब तक माता सीता लक्ष्मण रेखा के अंदर थीं तो सुरक्षित थी, कुम्भकर्ण जब तक घर में सोया था सुरक्षित था।” इसपर एक यूजर ने लिखा “काल्पनिक बताने वाले आज रामायण देख रहे हैं, यही तो अच्छे दिन है।” एक अन्य यूजर ने लिखा “चलो कम से कम रामायण देख के कांग्रेस जरूर कोई सीख लेगी। जय श्री राम।” एक ने लिखा ” क्या रामायण काल में एंट्री हो गई है?? आपको कोई और उदाहरण नहीं मिला।”
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढे कोरोना से जुड़े सभी लाइव अपडेट
काल्पनिक बताने वाले आज रामायण देख रहे हैं, यही तो अच्छे दिन है
— INI (@indianstwit) April 11, 2020
चलो कम से कम रामायण देख के कांग्रेस जरूर कोई सीख लेगी। जय श्री राम !
— Krishna Tiwari (@WohKrishnaHai) April 11, 2020
Kya ramayan Kaal me aab entry ho gayi hai..aab koi orr example nahi mila..
— Naam Dhari (@AnurudhSinghKu5) April 11, 2020
बता दें कोरोना वायरस के चलते देशभर में बीते 24 घंटे के दौरान 40 लोगों की मौत हुई है और 1035 नए मामले सामने आए हैं। पूरे देश में कोरोना के कुल मरीज 7447 हो गए हैं, जिनमें से 6565 एक्टिव केस हैं, 643 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और 239 लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल मरीजों का आंकड़ा 7,677 हो गया है और इस महामारी से अब तक 249 लोगों की मौत हुई है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस