Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार एक्टिव दिख रही कांग्रेस (Congress) ने दिल्ली वालों के लिए अपनी तीसरी चुनावी गारंटी का ऐलान किया है। इसके तहत युवाओं के लिए पार्टी ने युवा उड़ान योजना लागू (Yuva Yojana) करने का वादा किया है। इसके तहत युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी। इन युवाओं को 8,500 रुपये भी दिए जाएंगे। पार्टी ने यह ऐलान दिग्गज कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव (Devender Yadav) की मौजूदगी में किया है।

दिल्ली चुनाव के लिए युवा उड़ान योजना पर बोलते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पूरे देश में युवा परेशान हैं। दिल्ली में भी युवाओं की हालत चिंताजनक है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने युवाओं पर ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पूरी प्रतिबद्धता के साथ हम गारंटी पेश कर रहे हैं,क्योंकि जनता जानती है कि हम जो कहते हैं, वो कर दिखाते हैं।

आज की बड़ी खबरें

कांग्रेस नेता बोले- बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा

दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने युवा उड़ान योजना के बारे में कहा कि हमने बहुत सोझ-समझकर ‘युवा उड़ान योजना’ लॉन्च की है। ये योजना उन शिक्षित युवाओं के लिए है, जो बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, क्योंकि आज दिल्ली में नशाखोरी बहुत बड़ी समस्या है।

युवाओं को मिलेंगे हर महीने 8500 रुपये

देवेंद्र यादव ने कहा कि हम युवा उड़ान योजना के जरिए युवाओं को एक दिशा देना चाहते हैं। इस योजना के तहत रजिस्टर्ड शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8,500 रुपए मिलेंगे। हमारी सरकार की कोशिश रहेगी कि युवाओं का स्किल डेवलपमेंट भी हो,ताकि स्किल के मुताबिक उन्हें रोजगार मिल सके।

जब प्याज के दामों के चलते सत्ता से बाहर हुई BJP, शीला दीक्षित बनी CM

सचिन पायलट बोले- जनता से पूछकर दे रहे गारंटी

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन चुनावों में हमारे कार्यकर्ता और नेता अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमने जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनीं, फिर उन समस्याओं पर विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद अब गारंटी पेश कर रहे हैं।

AAP-BJP पर बरसे कांग्रेस नेता

आप-BJP पर जारी टकराव पर सचिन पायलट ने कहा है कि AAP-BJP ने एक-दूसरे पर सिर्फ आरोप लगाए, खुद के वादे पूरे नहीं किए और जनता को भूल गई, लेकिन कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी समझती है। इसलिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ हम गारंटी पेश कर रहे हैं, क्योंकि जनता जानती है कि हम जो कहते हैं, वो कर दिखाते हैं।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है और 13 जनवरी को पार्टी की एक बड़ी रैली होने वाली है, जिसमें कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं। पार्टी ने अभी तक अपने 48 प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं। दिल्ली चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। दिल्ली चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।