कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। भाजपा ने कांग्रेस पर भारत के बजाय दुश्मन देश यानी पाकिस्तान का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। एक खबर आई कि रूस पाकिस्तान को जेएफ-17 जेट इंजन की आपूर्ति करने जा रहा है। हालांकि रूस ने खुद इन खबरों को अफवाह करार दिया है। भाजपा ने पाकिस्तान को जेएफ-17 जेट इंजन की आपूर्ति पर रूस के आगे बढ़ने की खबरों को रविवार को ‘गैरजिम्मेदाराना इनफार्मेशन वाॅर’ करार दिया और इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की।

कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

कांग्रेस ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान जेएफ-17 के लिए रूस द्वारा इंजन की आपूर्ति किए जाने संबंधी मीडिया खबरों का हवाला देते हुए शनिवार को कहा था कि यह मोदी सरकार की कूटनीति की विफलता है। कांग्रेस ने कहा था कि मोदी सरकार को देश को यह बताना चाहिए कि भारत का एक भरोसेमंद साथी रूस, पाकिस्तान को सैन्य सहयोग क्यों दे रहा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उन खबरों का हवाला दिया था जिनमें कहा गया है कि रूस जेएफ-17 लड़ाकू विमानों के लिए RD 93MA इंजन की आपूर्ति कर रहा है।

जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “मोदी सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि रूस, जो कभी भारत का सबसे भरोसेमंद रणनीतिक साझेदार रहा है, उसने भारत की तमाम अपील को नजरअंदाज करते हुए पाकिस्तान के चीन निर्मित जेएफ-17 लड़ाकू विमानों के लिए RD 93MA इंजन की आपूर्ति क्यों शुरू कर दी।” जयराम रमेश ने दावा किया कि यह घटनाक्रम प्रधानमंत्री मोदी की उस व्यक्तिगत कूटनीति की एक और नाकामी को उजागर करता है, जो राष्ट्रीय हितों से अधिक छवि निर्माण और वैश्विक तमाशे को प्राथमिकता देती रही है।

BJP के ऐलान से दिलचस्प हुआ जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा का चुनाव, नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिलेगी चुनौती?

अमित मालवीय ने किया पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने पलटवार किया। उन्होंने मीडिया की एक अन्य खबर का हवाला दिया और कहा कि रूस ने उन दावों को खारिज किया है कि वह जेएफ-17 थंडर ब्लॉक-3 लड़ाकू विमानों के लिए पाकिस्तान को RD 93MA इंजन की आपूर्ति पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जयराम रमेश ने एक अखबार में छपी खबर पर भरोसा किया, जिसमें ‘पाकिस्तान समर्थक दुष्प्रचार के लिए कुख्यात एक वेबसाइट’ का हवाला दिया गया है।

अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं। कोई विश्वसनीय स्रोत नहीं। बस गैरजिम्मेदाराना इनफार्मेशन वाॅर का एक और दौर और कांग्रेस के कम्युनिकेशन चीफ ने एक बार फिर भारत के साथ खड़े होने के बजाय दुश्मन का पक्ष लेने का फैसला किया।” न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार एक रूसी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि रूस ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया था कि वह पाकिस्तान को आरडी-93एमए इंजन की आपूर्ति पर आगे बढ़ रहा है।