महाराष्ट्र में एनसीपी में अजित पवार के बगावत के बाद राज्य में बदली स्थिति पर सभी दलों में इन दिनों हलचल तेज है। नये हालात में राज्य में विपक्ष के नेता के नाम पर भी चर्चा तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। हालांकि उनका कहना है कि पार्टी अध्यक्ष से उनकी मुलाकात में राज्य के हालात और कुछ महीने बाद कुछ राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई, लेकिन विपक्ष के नेता के नाम को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। अजित पवार के सत्ता पक्ष से मिलने के बाद राज्य में विपक्ष का नेता पद खाली हो गया है।

सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा तेज, दो दिन में हो सकता है कैबिनेट का विस्तार

दूसरी तरफ शिव सेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय शिरसत ने कहा है, “सरकार में विभागों के बंटवारा को लेकर विचार विमर्श अब भी जारी है और एक-दो दिन में कैबिनेट का विस्तार होना है। सभी तीनों दल (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) में आम सहमति बनानी होगी। हम सीएम से मिलने जा रहे हैं और उसके बाद हम बता सकेंगे। पहले विभागों पर फैसला होने दीजिए।”

मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें पार्टी को उसके इस पुराने गढ़ में फिर से मजबूत बनाने और ‘जनादेश पर भारतीय जनता पार्टी के हमलों’ का कड़ा राजनीतिक उत्तर देने पर जोर दिया गया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करके कहा, “भाजपा ने अपनी ‘वॉशिंग मशीन’ का इस्तेमाल कर, महाराष्ट्र के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी इस राजनैतिक जालसाज़ी का बराबर जवाब देगी। महाराष्ट्र की जनता भाजपा द्वारा किए जनादेश पर लगातार हमलों का कड़ा राजनैतिक उत्तर देगी।”

उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य के हालात से जनता में असंतोष

इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को राज्य में सियासी हलचल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “राज्य और केंद्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम से लोगों में बड़ा असंतोष है। जहां कहीं मैं जाता हूं, मुझे वही हालात दिखता है। कोई काम नहीं किया गया है, कोई योजना लोगों तक नहीं पहुंच रही है। यह सोचने का समय है- क्या ये योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं या नहीं?”

इससे पहले दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे नेता और कार्यकर्त्ता, महाराष्ट्र की जनता को उनकी अपनी सरकार वापस दिलाएंगे। हम महाराष्ट्र की जनता के मन में अपनी जगह हमेशा से बनाए हुए हैं। महाराष्ट्र और कांग्रेस के गौरवशाली रिश्ते को हम और मज़बूत करेंगे। बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, पार्टी के राज्य प्रभारी एचके पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण एवं अशोक चव्हाण, वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक और कई अन्य नेता मौजूद थे।