Rahul Gandhi: सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बयान को लेकर शुरू हुए विवाद पर मंगलवार (24 जनवरी, 2023) को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वे दिग्विजय के बयान से सहमत नहीं है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इस समय जम्मू कश्मीर में है।
अगर सेना कुछ करे तो, सुबूत की जरूरत नहीं, हमें भरोसा है: राहुल गांधी
यहां एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान, राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सेना जो भी करे उसके लिए सुबूत की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जो कहा वो उनकी निजी राय है, कांग्रेस और मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं। उन्होंने यह भी कहा कि सेना पर हमारा पूरा विश्वास है और अगर सेना कुछ करे तो उसके लिए सुबूत की कोई जरूरत नहीं है। इससे पहले सोमवार को दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि सरकार ने आज तक संसद में सर्जिकल स्ट्राइक का कोई सुबूत पेश नहीं किया।
बीजेपी और आरएसएस को लिया निशाने पर
इस दौरान, उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी का लक्ष्य भाजपा और आरएसएस की तरफ से बनाए गए नफरत के माहौल के खिलाफ खड़े होना है। जम्मू कश्मीर में पूर्ण राज्य का मुद्दा है। प्रदेश में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव होने चाहिए। इस पदयात्रा के दौरान प्रदेश के लोगों के दुख दर्द को समझने का मौका मिल रहा है।” प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों का भी मुद्दा उठाया और कहा, “कल हमारी कश्मीरी पंडितों से बात हुई। उन्होंने हमें बताया कि उनका राजनीतिक प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने हमें संसद में उनके मुद्दों को उठाने के लिए कहा। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि मैं उनकी मदद करूंगा।”
राजनाथ सिंह के बयान पर भी किया पलटवार
राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को लेकर कहा कि मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि जो पदयात्रा पूरे देश में लोगों को जोड़ने का काम कर रही है, वो किस तरह से देश के हितों को नुकसान पहुंचा सकती है। इससे पहले,राजनाथ सिंह ने कहा था, “राहुल गांधी घूम-घूम कर कह रहे हैं कि हिंदुस्तान में नफरत ही नफरत है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि हिंदुस्तान में नफरत पैदा करने की कोशिश कौन कर रहा है? उनको कहां नफरत दिखाई दे रही है? कांग्रेस के लोग सारी दुनिया में भारत की छवि खराब कर रहे हैं।”