लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आज एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है। माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच यह बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी। जहां दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर अहम चर्चा होगी। इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है कि यह बैठक सिर्फ दिल्ली पर केन्द्रित होगी और बैठक में पंजाब, गुजरात और हरियाणा पर चर्चा नहीं होगी।
AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के गुजरात में हैं, पार्टी के प्रमुख चहरे राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा फिलहाल देश से बाहर हैं, ऐसे में बैठक में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन), संदीप पाठक और दिल्ली के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल होंगे।
कौन-कौन होगा शामिल?
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच होने जा रही इस बैठक में कांग्रेस की ओर से सलमान खुर्शीद, दिल्ली के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षक दीपक बाबरिया, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश सिंह बघेल और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के अलावा मुकुल वासनिक सहित लगभग सात वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली का सीट बंटवारा बहुत आसान नहीं है, इस बैठक में दोनों पार्टियों के दरमियान काफी माथापच्ची हो सकती है।
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि आप भारत और संविधान को बचाने के लिए गठबंधन का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन जगहों पर वह उम्मीदवार नहीं उतारेगी, वहां उसका कैडर इंडिया ब्लॉक नेता का समर्थन करेगा।
कैसे होगा बंटवारा?
एक कांग्रेस नेता के मुताबिक सीट बंटवारे के संबंध में बातचीत पूरी तरह से सीटों में से प्रत्येक पर पिछले चुनावों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त वोट शेयर पर आधारित होगी। मतलब यही कि जिसको ज्यादा वोट मिला होगा और जिसका मजबूत आधार साबित होगा उसे उस हिसाब से सीट मिलेगी।